फिरोजाबाद। भारतीय संविधान के प्रणेता, भारतरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जन्म जयंती के सुअवसर पर महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम परिसर में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस अवसर पर माल्यार्पण नगर आयुक्त विजय कुमार, पार्षदगण मीरा शर्मा, अजय गुप्ता, देवेन्द्र कुशवाह, संजय राठौर, अशोक राठौर, सतेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, विद्याराम शंखवार, शिव सिंह (अपर नगर आयुक्त), रामबाबू राजपूत (महाप्रबंधक-जल), अमरेन्द्र गौतम (अधिशासी अभियंता-यातायात), अधिशासी अभियंता-जल तथा नगर निगम के सभी सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
Read More »आग लगने से डेढ़ बीघा फसल जलकर हुई खाक
फिरोजाबाद। बसई क्षेत्र के नगला गोकुल में अज्ञात कारणों से आग लगने से मनोज पुत्र सुनहरी के खेत में रखी फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तब तक सारी फसल जलकर खाक हो गयी। वहीं लोगो ने आनन-फागन में थाना पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी । सूचना मिलते ही चंदवार चौकी इंचार्ज इंदल सिंह मौके पर पहुंचे। और उन्होंने भी आग बुझाने में सहयोग किया। फायर बिग्रेड आने तक सारी फसल जलकर खाक हो गयी। ग्रामीणों की तत्परता से पड़ोस में रखी फसल को जलने से बचा लिया गया। कुछ ही देर बाद क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश यादव ने मौके पर पहुंचकर जली फसल का अवलोकन किया।
Read More »अंतर्जनपदीय गैंग के सरगना समेत तीन कुख्यात लुटेरेे मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो फरार
पकड़े गये अभियुक्तों से अवैध तमंचा, कारतूस, गाड़ी, लूटा गया माल हुआ बरामद
फिरोजाबाद। जनपद में अपराधियों की धरपकड़ का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। हर रोज अपराधी पुलिस के चंगुल में फंस रहे है। इसी के चलते थाना मटसेना पुलिस ने अंतर्जनपदीय गैंग के सरगना समेत तीन कुख्यात लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। वहीं दो फरार हो गए। जिनसे लूटा गया माल, भारी संख्या में अवैध तमंचा के अलावा कारतूस बरामद हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय का अपराधियों को लेकर सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। जिसके चलते हर रोज अपराधी पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे है। एसएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुये कहा कि थाना मटसेना पुलिस ने अन्तर्जनपदीय गैंग के सरगना राहुल यादव उर्फ राहुल टोंटा समेत तीन कुख्यात लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
परशुराम के जयघोष के साथ निकली भव्य शोभायात्रा
हाथरस। विप्र शिरोमणि भगवान परशुराम की 44 वीं भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में कल देर शाम आगरा रोड स्थित चित्रकूट व्यायामशाला से भारी धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल झांकियां जहां सभी के मन को मोह रही थीं। वहीं विप्र बंधुओं की उमड़ी भीड़ से शोभायात्रा ऐतिहासिक रूप से सफलतम रही और देर रात्रि को शोभायात्रा का समापन कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित मां बाराही देवी के मंदिर पर हुआ और भगवान परशुराम के रथ आगमन को लेकर पूरे रोड को रंगीन लाइटों से सजवाया गया था और शोभायात्रा के समापन पर भारी आतिशबाजी भी की गई।
Read More »पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान कल,आज रवाना होंगे पोलिंग पार्टियो
हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन.2021 सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के ष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्लक मुरसान, ब्लाक सासनी व ब्लाक हाथरस के अलावा जनपद के अन्य ब्लाकों पर पहुंचकर मतदान केंद्रों पर रवाना हो रही पोलिंग पार्टियो तथा स्ट्रन्ग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव.2021 को सकुशल व निष्पक्ष संपन्न कराने तथा कानून व शान्ति व्यवस्था के ष्टिगत ब्लक मुरसान, ब्लाक सासनी व ब्लक हाथरस में पहुँचकर अपने.अपने मतदान केन्द्रो के लिये रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियों तथा स्ट्रन्ग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्लकों में पहुँचकर पोलिंग पार्टियो के साथ रवाना होने वाले सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में लगाये गये पुलिस बल को चेक किया गया तथा निर्देशित किया गया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है।
Read More »भाजपाइयों ने बाबा साहब की जयंती पर किया नमन
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के नेतृत्व में संविधान रचियता भारत रत्न डॅा0 भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती उनके छवि चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाधय्क्ष ने कहा कि बाबा साहब डॅा0 भीमराव अंबेडकर भारत के अमूल्य रत्नो में से एक हैं। जो कि सदियों में जन्म लेते हैं और समाज के बदलाव का रूप बनते हैं। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा ने डॅा0 साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर इंसान खुद से ठान ले तो परिस्थितियां भी उसके मार्ग में बाधक नहीं बन सकतीं।
Read More »रिजल्ट ही सबकुछ नहीं है जीवन मे—
परीक्षा मे ज्यादा नम्बर लेकर आना ही जीवन की राह तय नहीं करता ! इसके साथ . साथ ज्ञान भी जरूरी है। सिर्फ अच्छे नम्बर से कोई जीवन मे सफलता हासिल नहीं कर सकता है। ना ही डिवीज़न से, कभी-कभी थर्ड डिवीज़न वाला भी आई.ए.एस, डॉक्टर, इंजीनियर, सी.ए बन जाता है। आपके परीक्षा का नम्बर आपकी जिंदगी तय नहीं करता ना ही आपकी राह। ये नम्बर तो एक जीवन का खेल है। आपका असली ज्ञान, हौसला, आगें बढ़ने की इच्छा, शौक आपकी जीवन का राह तय करता है। आपकी सफलता की नींव बनाती है। कभी-कभी अच्छे नम्बर वाले भी फ़ेल हो जाते है। कुछ नही बन पाते है। सिर्फ मार्क्स जीवन का लक्ष्य निर्धारित नहीं करती है। आपका मजबुत संकल्प, आत्मविश्वास, मेहनत, आगे बढ़ने की चाह ही आपको सफलता के कदम चूमने को अग्रसर करती है। जब तक इंसान में सिर्फ नंबर, रिजल्ट की चाह रहेगी वो जीवन में सक्सेसफुल हो सकता है।
Read More »धर्मगुरू लोगों से घर पर ही रहकर पूजा-अर्चना करने की करें अपील -DM
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पुलिस लाइन के सभागार में विभिन्न धर्मों के गुरूओं के साथ कोरोना प्रसार को रोकने में सहयोग प्रदान करने तथा लोगो को जागरूक किये जाने के सम्बंध में बैठक की। उन्होंने धर्मगुरूओं से अपने संस्थानों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरूद्वारों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को कम से कम करने हेतु अपने लोगो से अपील करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की संख्या सीमित है, क्योंकि सतर्कता से ही बचाव संभव है।
Read More »फैक्ट्रीकर्मी ने फांसी लगा दी जान, दुर्गंध आने पर हुई जानकारी
कानपुर। जूही थाना क्षेत्र के खुर्द इलाके में एक फैक्ट्रीकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी तेज दुर्गंध आने पर मोहल्ले वालों को जानकारी हुई जिसके बाद इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जूही पुलिस व फोरेंसिक टीम दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जूही खुर्द निवासी अमित कुमार गुप्ता (42) दादानगर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। शादीशुदा बहन संध्या ने बताया कि आठ साल पहले अमित की शादी हुई थी, लेकिन कुछ माह बाद दंपति विवाद में दोनों ने तलाक ले लिया था। उसके बाद अमित मां बिट्टो देवी के साथ रहता था, लेकिन एक साल पहले मां की आग से झुलसने से मौत हो गई थी। अकेले हो जाने से अमित डिप्रेशन में रहता था। जूही इंस्पेक्टर संतोष आर्या ने बताया कि शव करीब 48 घंटे पुराना लग रहा है जिसकी वजह से दुर्गंध आने लगी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
पुलिस की करतूस: मोबाइल लूट में मांगी गिरने की तहरीर, पुलिस कमिश्नर से शिकायत
>मार्केट से घर आ रही छात्रा के साथ स्कूटी सवार दो युवकों ने की मोबाइल लूट
>चंडीगढ़ से मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रही है छात्रा, 18 मार्च को घर आई छात्रा
>घटना सी सी टीवी मे कैद
>गोविन्दनगर थाना क्षेत्र की घटना
कानपुर। गोविन्द नगर निवासी दिलीप गुरुबानी डीजे संचालक हैं। उनकी बेटी अक्षरा चंडीगढ़ के एक कॉलेज में मास कम्यूनिकेशन का कोर्स कर रही है। कोरोना बढ़ने से कॉलेज बंद हुआ तो वह 18 मार्च को घर आ गई थी। उसके मुताबिक, मंगलवार शाम वह मार्केट गई थी। करीब रात साढे आठ बजे पैदल घर लौटने के दौरान किसी का फोन आया तो बात करते हुए चलने लगी। तभी पीछे से नीली स्कूटी सवार दो लोग पहुंचे और झपट्टा मारकर मोबइल छीन लिया। वह शोर मचाते हुए उनके पीछ करीब दो सौ मीटर तक भागती रही। लोग भी निकले, लेकिन किसी ने पूछने तक की जहमत नहीं उठाई और लुटेरे काफी दूर निकल गए।