Thursday, November 28, 2024
Breaking News

अपर मुख्य सचिव ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुँचकर लिया तैयारियों का जायजा

इटावा। कोविड .19 की दूसरी लहर के मध्य अपर मुख्य सचिव एवं जिले के कोविड.19 नोडल अधिकारी हेमंत राव ने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई( यूपीयूएमएस )का आकस्मिक दौरा किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के चिकित्सकों, अधिकारियों एवं हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ बैठक कर कोविड.19 इलाज एवं प्रबन्घन के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कोविड.19 अस्पताल का वाह्य निरीक्षण तथा फ्लू ओपीडी व विश्वविद्यालय के आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव एवं जिले के कोविड.19 नोडल अधिकारी हेमंत राव के साथ ज़िला अधिकारी श्रुति सिंह, विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, अपर चिकित्सा अधीक्षक कोविड.19 डा0 अनिल शर्मा, विभागाध्यक्ष सर्जरी डा0 एसपी सिंह, उपजिलाधिकारी हेम सिंह आदि उपस्थित रहे। अपर मुख्य सचिव एवं जिले के कोविड.19 नोडल अधिकारी हेमंत राव ने बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव तथा कोरोना कमिटी के पदाधिकारियों से विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे। कोविड.19 प्रबन्धन पर विस्तार से चर्चा की।

Read More »

भाजपा के राज में किसान मजदूर बेहालः अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने तय कर लिया है कि वह असत्य के सिवा कुछ नहीं बोलेगी और अपने पूरे कार्यकाल में छल.कपट की राजनीति के अलावा कुछ नहीं करेगी। मंहगाई की मार से जनजीवन पूरी तरह से तबाह है। डीजल.पेट्रोल की दरों में लगातार वृद्धि हो रही है। विद्युत महंगी करने पर भाजपा सरकार आमादा है। किसान घोर मुश्किल में फंसा है। किसानों के ऊपर तिहरी मार पड़ रही है। किसानों पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है। माननीय उच्च न्यायालय को कहना पड़ा कि गांवों में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे है। मंहगाई के कारण खेती के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो गई है तथा उसकी फसल की लूट रुक नहीं रही है। राजधानी लखनऊ सहित तमाम जनपदों से गेहूं खरीद में भारी अनिमितताओं की सूचनाएं मिली है। किसान क्रय केन्द्रों पर गेहूं के लिए धक्के खा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री को भी यह कहने के लिए विवश होना पड़ा कि गेहूं की सरकारी खरीद में घोर लापरवाही है और क्रय केन्द्र बंद होने की आम शिकायतें हैं।

Read More »

अधिकारियों को व्हाट्सअप ग्रुपों से दूरियां बनाना उचित या अनुचित?

डिजिटल युग में पत्रकारिता करने का तरीका अथवा पत्रकारिता के मंचों की छवि पर सवालिया निसान लगता दिख रहा है। एक तरफ हर छोटी-बड़ी घटना लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच रही है लेकिन वह कितनी विश्वसनीय है यह कोई कुछ नहीं कह सकता? सोशल प्लेटफार्मों पर प्रसारित अनावश्यक संदेश व खबरें लोगों की परेशानी का कारण बनते दिख रहे हैं।
मेरा मानना है कि उच्चाधिकारियों/अधिकारियों को व्हाट्सअप ग्रुपों से बहुत पहले ही दूरियां बना लेना चाहिये। क्योंकि अक्सर देखने को मिल रहा है कि व्हाट्सअप ग्रुपों में प्रसारित किये गये गैरजिम्मेदारा समाचारों अथवा उनसे सम्बन्धित लिंको को पढ़ कर उनके मन-मस्तिष्क पर भय का दिखने लगता है और जल्दवाजी में ऐसे फैसले ले लेते हैं जो अनुचित होते हैं। कई निर्दोष व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाई हो जाती है, तो कई दोषी बच जाते हैं अथवा कई अधीनस्थ कर्मचारी अनावश्यक ही बलि का बकरा बन जाते हैं।

Read More »

दरोगा द्वारा महिला से अभद्र भाषा पर कार्यवाही की मांग

कानपुर। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना रायपुरवा के दरोगा विद्यासागर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने की मांग की।
पुलिस कमिश्नर कानपुर को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त 0.18 मिनट के विडियो में विद्यासागर तथा एक सिपाही एक गली में एक आफ्मी एवं एक महिला से अनुचित व्यवहार कर रहे हैं तथा दरोगा उस महिला के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुने जा रहे हैं।
अमिताभ ने इसे अत्यन्य निंदनीय बताते हुए इस संबंध में कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

नोडल अधिकारी ने कोविड-19 हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में बने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में कोविड.19 हॉस्पिटल मैं व्यवस्थाएं पूरी नहीं होने पर मीडिया में लगातार खबरें प्रसारित की जा रही थी| जिसको लेकर कोविड.19 नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने कोविड.19 हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से मुलाकात की। जनपद में लगातार मीडिया कर्मियों के द्वारा जिला अस्पताल में बने भीमराव अंबेडकर कोविड.19 हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं नहीं होने की खबरें प्रसारित हो रही थी और अस्पताल में व्यवस्थाएं नहीं होने के वजह से मरीज परेशान हो रहे थे। इसी दरमियान इटावा और औरैया के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी हेमंत राव ने आज कोविड.19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कोविड.19 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का हालचाल लिया और वेंटिलेटर को चेक किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा है कि कोविड.19 हॉस्पिटल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है।

Read More »

ज़िंदगी जंग है उसे हौसलों से हराओ नशे से नहीं

आख़िर इंसान क्यूँ लत लगा लेता है किसी भी नशे की, जब किसी व्यसनी को पूछोगे की आख़िर क्यूँ करते हो नशा तो यही जवाब मिलेगा की टेंशन कितना हैए चंद पलों का नशा करने से क्या सचमुच अवसाद से उभर जाते होघ् या मुश्किलें ख़त्म हो जाती है। नहीं..व्यसन सिर्फ़ और सिर्फ़ तन मन और धन की बर्बादी के सिवाय और कुछ नहीं। शराब, सिगरेट, चरस, गांजा, कोकीन या गुटखा नशा जिस चीज़ का भी हो खतरनाक और जानलेवा ही होता है। आजकल की पीढ़ी का एक वर्ग इन सारी चीज़ों का सेवन करते नशेड़ी होता जा रहा है। और तो और अब लड़कियां भी ऐसे नशे का शिकार होती जा रही है। बड़े शहरों में पब में बैठकर दारु और सिगरेट पीना जैसे फ़ैशन बन गया है। कुतूहल से शुरू होने वाला ये नशा कब तलब बन जाता है पता ही नहीं चलता।

Read More »

प्रधान डाकघर वाराणसी कैंट में डाककर्मियों का हुआ वैक्सिनेशन

वाराणसी|कोरोना को हराना है तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वाश के साथ.साथ वैक्सिनेशन भी जरूरी है। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव की पहल पर वाराणसी कैंट स्थित प्रधान डाकघर में 17 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के डाककर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा डाक सेवाओं को आवश्यक सेवाओं की सूची में रखा गया है।अतः डाकघर नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स के रूप में पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवक डाक बाँटने के लिए नियमित रूप से क्षेत्र में जा रहे हैं।

Read More »

कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर प्रशासन हुआ सख्त

इटावा। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे दुकाने खोलने बालो को अब पुलिस न रोकेगी न टोकेगी न समझएगी बल्कि फ़ोटो खींचकर उसके खिलाफ महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करेगी। दुकाने बंद कराने को लेकर पुलिस रोज दौड़ती है। लेकिन पुलिस के हटते ही दुकाने फिर खुल जाती है। इसे देखते हुए पुलिस ने अपनी रणनीति बदल ली है। अब पुलिस किसी दुकानदार को समझाने में समय बर्बाद नही करेगी।

Read More »

चुनावी रंजिश में सैफई के भाऊपुर में चली गोली, एक युवक घायल

सैफई, इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर में चुनावी रंजिश में गोली मारने का एक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दलित उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में प्रधान व उसके पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सैफई में घायल हुए इंद्रपाल के भाई विजयपाल पुत्र प्रभु लाल कठेरिया निवासी भाऊपुर ने थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि मेरे भाई को चुनावी रंजिश में हमारे गांव में आकर राघवेंद्र पुत्र मुरारी लाल, मुरारी लाल पुत्र नजर सिंह ने वोट ना देने के कारण जाति सूचक गालियां दी और रात लगभग 8ः30 बजे गोली मार दी। गोली मारते समय रामप्रताप पुत्र होरीलाल, नेम सिंह पुत्र भारत सिंह, राजीव पुत्र महेश चंद, शिवराज पुत्र गजाधर प्रसाद, सभी ग्राम निवासी भाऊपुर थाना सैफई इटावा के निवासी हैं।

Read More »

3 महीने के अंदर सबके लिए कोविड के टीका की गारंटी करे सरकार- खेग्रामस

कोरोना काल में सभी मौतों को कंसिडर करते हुए मृतक परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दे सरकार

कोरोना काल में अनाथ हुए सभी बच्चों की जिम्मेवारी  उठाये सरकार 

चकिया, चन्दौली। महीने के अंदर सबके लिए कोविड के टीके की गारंटी, कोराना काल में सभी मौतों को कंसिडर करते हुए मृतक परिजनों को 10 लाख का मुआवजा, अनाथ हुए बच्चों की सरकार की जिम्मेवारीए बिना रजिस्ट्रेशन के समय पर टीका, जांच व इलाज के लिए गांव.गांव में मोबाइल टीमों का गठन, पंचायत स्तर तक कोविड केयर सेंटर का गठन आदि मांगों को लेकर स्थानीय उसरी गांव में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अनिल पासवान के नेतृत्व में अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया गया। मांग का दिवस मनाए जाने के दौरान राष्ट्रीय सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में लोग ऑक्सीजन के अभाव में तड़प तड़प कर मर रहे हैं। उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, आंध्र सहित अन्य राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं जो देश मे दर्ज हो रही मौतों की संख्या में शामिल नही है।गांव.गांव में बड़ी संख्या में लोग सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं लेकिन उनके बीच जांच के लिए कोई एजेंसी नही जा रही हैं।

Read More »