Thursday, November 28, 2024
Breaking News

डीएम ने कोविड.19 व गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में की समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड.19 व गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग व उससे सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड.19 के मद्देनजर सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे तथा कोविड.19 टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा किया जाये। कोरोना के संक्रमण के बचाव हेतु ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किये जाये तथा कान्ट्रेक्ट टेस्टिंग भी सभी कोरोना पाजिटिव मरीजों की जाये। वहीं उन्होंने कोविड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर को सक्रिय किये जाने के निर्देश दिये तथा कोविड कमान्ड सेन्टर में उपस्थितजनों से कहा कि कोविड मरीजों का हाल चाल लेते रहे।

Read More »

विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविरों का आयोजन 14 व 23 अप्रैल को

कानपुर देहात। अकबरपुर तहसील सभागार अकबरपुर में दिनांक 14 अप्रैल 2021 को 11 बजे व नगर पंचायत अकबरपुर में दिनांक 23 अप्रैल 2021 को 12 बजे विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है। जिसमें सुलह समझौते से वादों का निस्तारण के फायदे तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमोचित 10 स्कीम पर जानकारी दी जायेगी। यह जानकारी अकबरपुर तहसीलदार संजय कुशवाहा ने दी है।

Read More »

डीएम.एसपी ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 के अन्तर्गत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया, कि मतदान को व्यवधान रहित बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहे। किसी भी प्रकार की अराजकता यहां उत्पन्न न हो इस बात का पूरा ध्यान रखे। उन्होंने वहां के स्थानी निवासियों से भी बात की। साथ ही हिदायत भी दिया कि वह कोई ऐसा काम न करे जिससे प्रशासन को उनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाना पड़े। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्र पर साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था दुरस्त रखे। उन्होंने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से पालन करे साथ ही कोविड.19 के संक्रमण को देखते हुए कोविड.19 गाइडलांइस का भी कड़ाई के साथ पालन करें।

Read More »

डीएम ने कराई क्राप कटिंग, 42 वर्ग मीटर में पैदा हुआ 19.140 किलो ग्राम गेहूं

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के करौसा गांव पहुंच रवी विपणन वर्ष 2021.22 के तहत गेहूं फसल की क्राप कटिंग कराई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी आदि भी उपस्थित रहे। क्राप कटिंग कार्यक्रम के तहत राजस्व विभाग की टीम द्वारा गिरजा शंकर के खेत में 42 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की कटिंग करा कर गेहूं निकालने की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिसमें कुल 19.140 किलो ग्राम गेहूं की पैदावार दर्ज की गई। कृषि एवं किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा जिले के  जिलाधिकारियों  सहित विभिन्न जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात का दायित्व सौपा है, कि किसानों से सीधा सम्पर्क स्थापित करे। रवी और खरीफ दोनो फसलों की स्थितियों का जायजा ले। इसीक्रम में कृषि विभाग द्वारा क्रॉप कटिंग का खाका तैयार किया गया था।

Read More »

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 2 उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

रसूलाबाद, कानपुर देहात । रसूलाबाद पुलिश ने रसूलाबाद प्रथम से सदस्य जिला पंचायत पद के दो निर्दलीय प्रत्याशियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अन्य प्रत्याशियों को चेताया है कि बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते पाया गया। तो उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी । थाना रसूलाबाद में जिला पंचायत रसूलाबाद प्रथम से सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह व प्रियंका उर्फ शोभा सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

Read More »

सरकारी कर्मचारी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप,डीएम से शिकायत

रसूलाबाद, कानपुर देहात । रसूलाबाद विकाश खण्ड की ग्राम पंचायत ओरंगपुर गहदेवा में ग्राम प्रधानी के चुनाव में खुलेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर एक महिला प्रत्याशी के पति पर जो सरकारी सेवा में सर्विश करते हुए भी मतदाताओं को पेंशन व सिलाई मशीन का प्रलोभन दिए जाने का आरोप लगाकर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई |है उक्त आरोप जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर देहात को भेजी शिकायत में ओरंगपुर गहदेवा के बलवान सिंह यादव ने लगाते हुए कहा कि मेरी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी सुषमा शुक्ला के पति आदेश कुमार शुक्ला बेसिक शिक्षा विभाग कानपुर देहात के वेतन कार्यालय में पोस्ट है।

Read More »

चंदौली में गरजे राकेश टिकैत, महापंचायत में जुटे हजारों किसान

चंदौली। शहाबगंज हड़ौरा गांव सभा के भिटियां स्थित शिव मंदिर पर किसान विकास मंच के आठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हाल ही में बने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के हजारों किसानों ने भाग लिया।इस मौके पर किसान महापंचायत के मुख्य वक्ता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन किसानों के भविष्य को तय करेगा। यह कानून किसानों के रास्ते में कांटा सिद्ध होगा। इसे संगठित होकर हमें उखाड़ फेंकना होगा। वक्ताओं ने कहा कि इस कानून के बहाने देश के खाद विक्रेता बीज कीटनाशक विक्रेता कृषि यंत्र विक्रेता राइस मिलर अधिया कूत पेशगी रेहन पर खेती करने वाले किसान व मजदूर एफसीआई क्रय केंद्र सरकारी मंडियां इत्यादि सब कुछ समाप्त करने की योजना है।सरकार देशी विदेशी कंपनियों को मालामाल व लोगों को कंगाल बनाने पर तुली हुई है।

Read More »

भाजपा नेता रामविलाश त्रिपाठी की हृदय गति रुकने से मौत

रसूलाबाद, कानपुर देहात। रसूलाबाद की जनता के अति प्रिय भाजपा नेता लोकतंत्र सेनानी पंडित रामविलास त्रिपाठी का वृहस्पतिवार अचानक हार्ड अटैक का दौरा पड़ जाने से अस्पताल ले जाते समय उनका निधन हो गया ।उनकी मौत की खबर सुनकर हजारों लोगों का जनसैलाब उनके अंतिम दर्शनों के लिए दौड़ पड़ा शुक्रवार को जनपद के राजनैतिक दलों में सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओ ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से भाव भीनी विदाई दी। मौत की उस मनहूस घड़ी ने नगर के प्रिय व जनप्रिय नेता रामबिलास त्रिपाठी को अपनी आगोश में लेकर रसूलाबाद की जनता से हमेशा हमेशा के लिए दूर कर दिया अब तो बस त्रिपाठी जी द्वारा रसूलाबाद की जनता के लिए किए गए कार्य दिए गए स्नेह को लोग याद कर कर सिसकियां भरने को मजबूर है । त्रिपाठी ने जन सहयोगी इंटर कालेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता के साथ उनका राजनैतिक जीवन जनसंघ से शुरू हुआ और भाजपा के बड़े नेता के रूप में जाने जाते थे। पद लोभी न होने के कारण वह ज्यादा समय क्षेत्र की जनता के बीच ही बिताते थे । राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेता चाहे अटल बिहारी बाजपेयी हो चाहे आडवाणी राजनाथ सिंह मुरली मनोहर जी से लेकर प्रदेश स्तर का कोई भी नेता हो स्वयम भारत के महामहीम राष्ट्र पति राम नाथ कोविंद उनके यहां हर कार्यक्रम में आते थे ।

Read More »

अस्पतालों में ऑक्सीजन एवं अन्य व्यवस्थाएँ हों की हो पुख्ता व्यवस्था:मुख्यमंत्री

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शुक्रवार को मेला क्षेत्र में स्थित इंट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी ) में कोविड.19 के प्रसार को रोकने के उपायों, उपचार तथा वैक्सीनेसन की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पतालों में मरीजो को समय से अच्छी उपचार की सुविधायें उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कोविड.19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं जांच में और अधिक तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वाले लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करते हुए उनकी जांच अनिवार्य रुप से सुनिश्चित की जाये। मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था अनिवार्य रुप से लागू की जाये। उन्होंने कहा कि एक मरीज मिलने पर सम्बंधित क्षेत्र में 25 मीटर के दायरे में तथा 2 मरीज के मिलने पर 50 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन लागू करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित रहें।मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जनपद में एल.2 तथा एल.3 अस्पतालों की व्यवस्था पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रुप से सुनिश्चित रहें। कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध रहें।

Read More »

स्वंय को सुरक्षित रखते हुए मरीजों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायें :मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने स्वरूपरानी में बनाये गये कोविड वार्ड का किया निरीक्षण
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वरूपरानी में बने कोविड.19 अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचने पर वहां पर कोविड.19 वार्ड के अधीक्षक से जनरल वार्ड और ओपीडी में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा भीड़ न होने पायें। इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जो गम्भीर रूप से मरीज है उनको सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के साथ ही मरीजों को बचाना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की कोई समस्या न आने पायें। मुख्यमंत्री  ने कहा कि दूरभाष के माध्यम से भी उपचार के बारे में जानकारी दी जाये। उन्होंने अस्पताल में सभी आवश्यक व्यवथायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है।

Read More »