Thursday, November 28, 2024
Breaking News

संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक

कानपुर नगर,जन सामना। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण कानपुर की बैठक शिविर कार्यालय में सम्पन्न हुयी । प्राधिकरण द्वारा कानपुर से उन्नाव मार्ग पर भारत दिव्यांग सेवा के अध्यक्ष  प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा दिव्यांगजनों को टेम्पो/टैक्सी परमिट स्वीकृत किये जाने हेतु दिये गये ।प्रत्यावेदन को विचाराधीन रखा गया है। उन्होंने कहा कि कानपुर महानगर में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से महिलाओं द्वारा ही आटो.रिक्शा संचालन के लिये पिंक आटो सेवा प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। ऐसी आटो रिक्शा ‘पिंक कलर’ में रंगी जायेगी तथा महिला द्वारा चलायी जायेगी। जिसमें महिलाओं एवं उनके साथ परिवारीजन यात्रा कर सकेंगे। ऐसी लाइसेन्सधारक महिला चालकों को मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इस्टीट्यूट, विकास नगर, कानपुर से आटो.रिक्शा का प्रशिक्षण भी प्राप्त करना होगा। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, कानपुर को उनके द्वारा कानपुर मेट्रोपोलिटेन एरिया में नगर बस संचालन के लिये दिये गये। प्रस्ताव के क्रम में प्राधिकरण के क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले कानपुर मेट्रोपोलिटिन क्षेत्र के लिये क्षेत्रीय परमिट प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी।

Read More »

माघ मेला कैम्प में सम्मान समारोह का आयोजन

प्रयागराज,जन सामना। जिला अपराध निरोधक समिति के काली सड़क परेड में स्थित माघ मेला कैम्प कार्यालय में पुलिस महा निरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह पुलिस उप महा निरीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जनपद की एस०ओ०जी०टीम नारकोटिक्स टीम व स्वान दल के जाँबाज सिपाहियों को भी सम्मानित किया गया समारोह का संचालन संगठन सचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने किया। सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के विषय मे विस्तार से बताया। समारोह में वीके श्रीवास्तव, भावना त्रिपाठी, कुलदीप धर, विशाल श्रीवास्तव, प्रशान्त सिंह, अनंत अग्रवाल, आयुष जायसवाल, कैप्टन सुनील, आनन्द श्रीवास्तव, लक्ष्मी कान्त मिश्रा, राम राज सिंह व संदीप सोनी ने विशेष योगदान दिया। आर एस वर्मा पूर्व आयुक्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Read More »

मौनी अमावस्या स्नान पर्व कल, श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी;जारी टीकाकरण जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन

प्रयागराज, जन सामना। माघमेले में कल मौनी अमावस्या का प्रमुख स्नान होगा जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने का सिलसिला आज से ही जारी हो गया है। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, प्रयागराज के शिविर में कोविड.19 व टीकाकरण जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पुरस्कार जीतकर विभाग के शिविर में अपनी उपस्थिति का आभास कराया। उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि पूरे प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये लोगों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कोविड.19 व टीकाकरण जागरुकता के संबंध में सही उत्तर देने वाले दस विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ जारी हैं। जिसमें कोई भी व्यक्ति सही उत्तर देकर पुरस्कार जीत सकता है।पुरस्कार प्राप्त करने वालों में धर्मेन्द्र कुमार छोटे लाल यादव, राम भावन सिंह, प्रेमनारायण पाठक, राजवन पटेल,चन्द्रिका प्रसाद, दूधनाथ सिंह, घनश्याम व अजय कुमार शामिल हैं।

Read More »

माघ मेला में शुरू हुई राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, 12 राज्यों के उत्पाद हुए शामिल

पुलिस महानिरीक्षक ने प्रदर्शनी में लगाये गये उत्कृष्ठ उत्पादों के स्टाॅलों का किया अवलोकन
प्रयागराज, जन सामना। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों के प्रचार.प्रसार एवं बिक्री हेतु मण्डलीय कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार वाराणसी द्वारा पंजीकृत खादी संस्थाओं एवं पीएमईजीपी इकाईयों द्वारा 28.02.2021 तक माघ मेला क्षेत्र परेड ग्राउन्ड जनपद प्रयागराज में राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन जनपद में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में लगभग बारह राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, जम्मू एण्ड कश्मीर, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार एवं पश्चिम बंगाल, एवं हरियाणा की खादी और ग्रामोद्योगी संस्थाऐं एवं पी.एम.ई.जी.पी इकाईयां अपने उत्कृष्ट एवं आकर्षक खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों के साथ भाग ले रही है। इस भव्य प्रदर्शनी में 128 सुसज्जित स्टालों का निर्माण किया गया है। प्रदर्शनी का आयोजन भारत सरकार के द्वारा निर्गत कोरोना महामारी से सुरक्षा संबंधी दिशा.निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है। प्रदर्शनी में खादी प्रेमियों हेतु विभिन्न प्रकार निम्न उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।

Read More »

नजीराबाद में दर्ज दो मुकदमे की जांच करने कानपुर पहुंची, मानवाधिकार आयोग की टीम

सैफई के सुघर सिंह पत्रकार ने नजीराबाद पुलिस पर फर्जी फँसाये जाने का लगाया था आरोप

कानपुर नगर,जन सामना। सैफई के वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह को थाना नजीराबाद कानपुर नगर पुलिस द्वारा दो मुकदमे लगाकर जेल भेजे जाने की जांच करने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम दिल्ली से कानपुर आ चुकी है। सुघर सिंह पत्रकार ने आईजी मोहित अग्रवाल, डीआईजी अनन्तदेव, सीओ गीतांजलि, एसओ मनोज रघुवंशी, पर फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे द्वारा कानपुर के थाना फजलगंज, थाना पीजीआई लखनऊ, थाना पीपरपुर अमेठी, थाना सैफई जिला इटावा, थाना करहल जिला मैनपुरी में जो मुकदमे दर्ज कराए गए थे। उनमें दो में चार्जसीट जा चुकी है, उनमें समझौता करने का दबाब बनाने के लिए उक्त फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए है। सुघर सिंह पत्रकार ने इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को कई पत्र भेजे गए पत्रों का अध्ययन करने के पश्चात राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जांच करने का निर्णय लिया। और जांच टीम 8 फरवरी की इटावा पहुंची और इटावा व सैफई पुलिस के अधिकारियों के ब्यान लिए। सैफई थाने भी गयी व सुघर सिंह पत्रकार के ब्यान दर्ज करके कानपुर सुबह 11 बजे बजे कानपुर आ गयी है। जहां सभी आरोपी अधिकारियों के ब्यान दर्ज करेगी। मनोज रघुवंशी आईजी मोहित अग्रवाल के इशारे पर काम करता था। उसकी कई शिकायते हुई थी, जिनमें हर बार बचाव करने और मीडिया को ब्यान देने के लिए मोहित अग्रवाल को आगे आना पड़ता था। मोहित अग्रवाल में कई बार शिकायतों पर मनोज रघुवंशी पर कार्यवाही की बात कही थी। लेकिन उसके विरुद्ध कभी कोई कार्यवाही नही हुई। उसने इसी का फायदा उठाकर सुघर सिंह को जेल भेज दिया। सुघर सिंह पत्रकार ने फोन करके बताया डीजीपी के बुलाबे पर लखनऊ मिलने गया था। बापस आते समय मनोज रघुवंशी ने सीओ गीतांजली से मिलने के लिए काल करके बुलाया और बुलाकर दो फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया। पुलिस ने फर्जी दरोगा का कार्ड भी लगा दिया। कार्ड पर जो फ़ोटो लगी थी वो मेरे द्वारा लिखाये गए थाना सैफई में मुकदमे के अभियुक्तो व उनके साथियों द्वारा एडिट करके बनाई गई थी।

Read More »

32 लाख की 5388 पेटी अवैध शराब बरामद,एक गिरफ्तार

चंदौली, जन सामना।  जिले में अपराध शाखा की टीम तथा अलीनगर पुलिस ने मंगलवार की देर रात जांच के दौरान चकिया तिराहे के पास से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब से लदी एक डी सी एम तथा उसके चालक को गिरफ्तार किया है।पकड़ी गयी डी सी एम में विभिन्न कंपनी की 5388 बोतल शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत 32लाख 32 हजार 800 रुपये बताई गई है। इस संबंध में बुधवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए तथा अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस को लगातार सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तहत मंगलवार की देर रात अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह तथा अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक अतुल नारायण सिंह अपनी टीम के साथ हाइवे पर जांच कर रहे थे। उसी दौरान आ रही एक डी सी एम को रोककर चेक किया गया तो उसमें अंग्रेजी शराब मिली।अभियुक्त उस्मान हुसैन जो कि असम के जिला मोरी गांव के बारामरा का निवासी है।

Read More »

वाहन चालकों का शिविर में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

फिरोजाबाद,जन सामना। नेशनल हाईवे के सहयोग से टूंडला टोल प्लाजा पर मंगलवार को सुबह दस बजे रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों का हेल्थ चैकअप कराया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस टीम और एआरटीओ प्रशासन द्वारा मंगलवार को टूंडला टोल प्लाजा पर वाहन चालको को रोककर उनका स्वास्थ्य चेकअप किया गया। स्वास्थ्य चेकअप के दौरान वाहन चालको की वीपी जांच, आखों की रोशनी की जांच सहित कई जांचे की गई। जांच की शरुआत यातायात प्रभारी के ड्राइवर राहुल कुमार से की गयी। जांच के दौरान जिन वाहन चालाको में किसी भी प्रकार की परेशानी मिली। उनको स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा दवा उपलब्ध कराई गईं।

Read More »

चौपाल लगाकर किया कृषि कानून का विरोध-संदीप

फिरोजाबाद,जन सामना। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक घर संसार कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमे प्रदेश के बड़े नेता भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद राजाराम पाल एवं नेता विरोधी दल  आराधना मिश्रा (मोना दीदी) किसान चौपाल मे शिरकत करेगी। बैठक में साजिद बेग, मनोज भटेले, रामनाथ यादव, कमलेश जैन, शैलेंद्र शर्मा, दाऊद खान, विपिन धारिया, चंद्रकांत यादव, मुकेश गौड़, संजय यादव, प्रेम सिंह कुशवाहा, भीकम सिंह पथरिया, धीरेंद्र सिंह जुरैल, अवनीश यादव, सुशील मथुरिया, वीरबती, दुष्यन्त धनगर, जगदीश वाल्मीकि, देवेंद्र सिंह, रामकुमार रावत, विपिन चैहान, सलमान, चंद्रकांत, अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड करने में डाक्टर कर रहे आनाकानी

फिरोजाबाद,जन सामना। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार गर्भवती महिलाओं को काफी सुविधाऐं प्रदान कर रही। लेकिन जिला महिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग के डाक्टर लाल सिंह सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है। अंजली नामक एक गर्भवती महिला डाक्टर से चेकअप कराने पहुंची। डाक्टर ने महिला से अल्ट्रासाउंड लिखा और कक्ष संख्या नौ में अल्ट्रासाउंड कराने को भेज दिया। डाक्टर लाल ने अल्ट्रासाउंड करने की मना कर दिया। इसके बाद महिला सीएमएस डा. साधना राठौर के पास पहुंची। उन्होंने सीएमएस को बताया कि डाक्टर ने दुबारा अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा है। जिसमें पानी की कोई कमी तो नहीं हैं। इसकी जांच करानी है। महिला सीएमएस ने अल्ट्रासाउंड लिखकर स्वयं कर्मचारी के संग भेजा। लेकिन डा. लाल सिंह ने सीएमएस की बात न मानकर अल्ट्रासाउंड करने से मना कर दिया। इसके बाद महिला सीएमएस के बाद वापिस गई तो महिला सीएमएस ने दुबारा अर्जेंट लिखकर अल्ट्रासाउंड करने की बात कही। लेकिन डाक्टर लाल ने उनकी बात को दरकिनारा करते हुए अल्ट्रासाउंड नहीं किया।

Read More »

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या ने अधिकारियों संग की बैठक

फिरोजाबाद,जन सामना। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या छाया देवी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम व नगर पालिकाओं में कार्यरत सफाई कर्मियों की समस्या व शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों को बिना सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए बिना सीवर आदि की सफाई नहीं कराई जाए, मौसम के अनुसार उनको गरम व ठंडी वर्दी उपलब्ध कराई जाए, महिला सफाई कर्मियों को नजदीकी स्थल पर ही डयूटी भेजा जाए तथा उनको मातृत्व अवकाश आदि की समुचित व्यवस्था भी की जाए।  सफाई कर्मी पूरे भारत की स्वच्छता के दूत हैं इनका किसी भी प्रकार से शोषण नहीं होना चाहिए। शासन स्तर पर ठेकेदारी व्यवस्था को समाप्त कर स्थाई सफाई कर्मियों की तैनाती की मांग की गई है। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी समय व दिन निर्धारित कर सफाई कर्मियों की समस्याओं का समुचित निराकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों की नियुक्ति की प्रक्रिया निर्धारित समयावधि में ही पूरी कर ली जाए एवं सफाई कर्मचारियों में से पात्र एवं योग्य कर्मियों को भी निकाय में पंप ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर समायोजित किया जाए। सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों की पेंशन पत्रावलियां निर्धारित समयावधि में पूरी कराकर उन्हे पेंशन उपलब्ध कराई जाए।

Read More »