हाथरस,जन सामना। जंक्शन क्षेत्र के गाँव शेरपुर विधिपुर मे सैकड़ो गरीबों,विधवाओं,दिव्यांगो व जरुरत मंदो को कम्बल बितरण किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि ने कहा कि गरीबों की सेवा अधिक से अधिक करनी चाहिए।ठंड के इस मौसम मे जरुरतमंदो को कम्बल देना पुण्य का कार्य है,कार्यक्रम मे सभी को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने कहा कि ललित परमार्थ सेवा न्यास बलना जनपद हाथरस की सोच है कि हाथरस की जनता हमारे परिवार की तरह है।हम अपनी विचारधारा के अनुसार गरीबो की सेवा करना ही हम सभी की पहली प्राथमिकता है होनी चाहिए कि सभी जरुरतमंदो की जरूरतें पूरी की जाये।
Read More »संध्या आर्य ने शहर के प्रमुख बाजारों व क्षेत्रों में जाकर लोगों से सहयोग मांगा
हाथरस,जन सामना। अयोध्या में भगवान राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे, निधि समर्पण अभियान की सफलता हेतु भाजपा की जिला मंत्री संध्या आर्य ने शहर के प्रमुख बाजारों व क्षेत्रों में जाकर लोगों से सहयोग मांगा और भगवान राम के भक्तों द्वारा भी दिल खोल कर दान दिया जा रहा है भाजपा नेत्री संध्या आर्य के नेतृत्व में राम भक्तों की टोली शहर के रामलीला मैदान बंगाली गली बख्तावर गली आदि क्षेत्रों में घर घर दुकान दुकान जाकर महिलाओं पुरुषों से राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग प्राप्त किया और उनको राम मंदिर निर्माण संबंधी प्रचार सामग्री वितरित की, भाजपा नेत्री संध्या आर्य ने लोगों से भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की इस मौके पर भाजपा की जिला मंत्री संध्या ने कहा के बड़ा ही शुभ एवं सौभाग्य है। कि करीब 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में हमारे आराध्य भगवान राम के जन्म स्थान पर उनका भव्य मंदिर बनने जा रहा है और इतिहास में यह पल स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा|
Read More »पीएम सम्मान निधि योजना: लाभ से वंचित किसानों के लिए 3 दिवसीय कैम्प का आयोजन
रसूलाबाद/कानपुर देहात,जन सामना। पीएम सम्मान निधि योजना में लाभ से वंचित किसानों के लिए कृषि विभाग ने राजकीय बीज भण्डार ग्रहों पर 1फरवरी से 3 फरवरी तक एक शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी राजनारायण यादव ने बताया कि भिन्न भिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे आधार कार्ड बैंक खाता नम्बर गलत होने के कारण किसान भाइयों को पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि इन सब समस्याओं के निदान को लेकर शासन के निर्देश पर कृषि विभाग ने राजकीय कृषि बीज भंडार ग्रह रसूलाबाद में 1 फरवरी से 3 फरवरी तक एक कैम्प का आयोजन किया है।
Read More »पत्रकारो के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा को लेकर मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
रसूलाबाद/कानपुर देहात,जन सामना। जनपद कानपुर देहात के 3 पत्रकारो के खिलाफ लिखाये गए फर्जी मुकदमा को लेकर जनपद देहात के पत्रकारो में रोष व्याप्त है ।पत्रकारो ने बैठक कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मुकदमा वापस लेने की मांग की है। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन रसूलाबाद के तहसील अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्रकारो पर दर्ज कराये गए, फर्जी मुकदमा को लेकर पत्रकारो में रोष देखा गया। प्रदेश के मुख्य मंत्री के नाम तहसीलदार रसूलाबाद अजीत कुमार सिंह को दिए गए ज्ञापन में फर्जी मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की गई ।
बैठक में महामंत्री मशरूफ नवाज ने कहा कि सच का आईना दिखाने से शिक्षा विभाग ने नाराज होकर 3 टीवी चैनल के पत्रकारो के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसकी हम सब निंदा करते है।
बालिका दिवस के मौके पर समस्त प्रशासनिक पदों पर मेधावी छात्राएं को 01 दिन का अफसर बन कर संभालेंगी काम
कानपुर देहात,जन सामना। निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सांकेतिक अधिकारी ‘नायिका’ कक्षा 12 की लक्ष्मी कटियार को जिलाधिकारी के पद पर दिन 30 जनवरी 2021 हेतु नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्राची देवी को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर, खुशी सचान को क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा, आंशिका गुप्ता को उप जिलाधिकारी डेरापुर, नैन्सी भदौरिया को क्षेत्राधिकारी डेरापुर, अकांक्षा को कार्यक्रम अधिकारी, ईशा देवी को बेसिक शिक्षा अधिकारी, इसी प्रकार कक्षा 10 की शिफा परवीन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेघा सचान को जिला विद्यालय निरीक्षक, स्वास्ती मिश्रा को जिला समाज कल्याण अधिकारी,आयुशी को जिला सूचना अधिकारी, स्वाति गुप्ता को उप जिलाधिकारी अकबरपुर, मनस्वी को क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, सेजल चैारसिया को जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
Read More »धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
चकिया/चन्दौली,जन सामना। समाजवादी पार्टी के नेता राम अधार जोसेफ ने विकासखंड शहाबगंज,चकिया, नौगढ़ में बंद पड़े धान क्रय केंद्रों को तत्काल प्रभाव से खोलने को लेकर उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा को ज्ञापन दिया। बताया गया कि उन्होंने ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत ईशापुर, धनरिया, बेलावर तथा चकिया, नौगढ़ के अंतर्गत क्रय केंद्र खोलने के लिए एसडीएम अजय मिश्रा को ज्ञापन दिया। इस दौरान डॉ राम अधार जोसेफ ने बताया कि अगर धान क्रय केंद्र नहीं खुला तो 1 फरवरी से इसी तहसील परिसर में धरना देने के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर अजय शेखर उर्फ पुल्लू यादव, राकेश मोदनवाल, रामलाल सिंह पूर्व प्रधान, संजय यादव, प्रेम नारायण सिंह यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Read More »मानव सेवा परमो धर्मा के रूप में मनाया ऋतु खण्डूरी का जन्मदिन
हरिद्वार,जन सामना। हरिद्वार के महिला मोर्चा ने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं यमकेश्वर विधायक रितु खंडूरी का जन्मदिन अनेकों सामाजिक कार्यों को समर्पित करके मनाया। रितु खंडूरी के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए महिला मोर्चा ने हरिद्वार विधानसभा में जरूरतमंदों को जैकेट वितरित की, बच्चों को फल, मिठाई एवं स्टेशनरी का सामान वितरित करने के अलग.अलग कार्यक्रम प्रत्येक मंडल में किए गए। रानीपुर विधानसभा में सुभाष नगर में मेडिकल कैंप आयोजित कर जरूरतमंद लोगों की जांच एवं उनको दवाइयां उपलब्ध कराई गई। कैम्प का उदघाट्न जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, डॉ विशाल गर्ग, मण्डल अध्यक्ष अमरीश, अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुलवंत चड्डा ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयपाल चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रितु खंडूरी प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ.साथ हम सब की बड़ी बहन भी हैं। समय.समय पर बहनें उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर हम संगठन के कार्यों को सुचारु रुप से संचालित करते हैं।
Read More »‘बीटिंग द रिट्रीट’
एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और भारत में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था।
26 जनवरी 1950 को हमें भारत का संविधान और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के रूप में भारत के प्रथम राष्ट्रपति मिले थे। प्रथम गणतंत्र दिवस मनाते हुए प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इरविन स्टेडयिम में भारतीय तिरंगा फहराया था। तब से ही भारत का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस समारोह के जश्न की शुरुआत परेड से होती है। वहीं “बीटिंग द रिट्रीट” समारोह को गणतंत्र दिवस के जश्न के समापन के रूप में मनाया जाता है। “बीटिंग द रिट्रीट” को राष्ट्रीय गर्व के रूप में आयोजित किया जाता है।
छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से टीबी मुक्त कराने का दिया संदेश
फिरोजाबाद,जन सामना। महिला सशक्तिकरण अभियान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए। जनआधार कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण अभियान का दो दिवसीय कार्यक्रम भारत माता पार्क में आयोजित किया गया। इस दौरान जनआधार कल्याण समिति, संस्कार भारती, जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति, सेवा पथ जनकल्याण समिति, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, कोमल फाउंडेशन, सद्भावना वेलफेयर सोसायटी, आदर्श विकास संस्थान व अन्य संस्थाओं से आए हुए सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बेटियों का उत्साह वर्धन किया। बेटियों ने एकजुट होकर रंगोली के माध्यम से आओ हम सब मिलकर भारत को टीबी मुक्त बनाएं का संदेश दिया।
Read More »माता रानी के जागरण में मां के भजनों पर झूमे भक्त
फिरोजाबाद,जन सामना। हनुमानगंज चैबेजी का बाग पर वेलोन बाली माता व नगरकोट भवानी मां का जागरण हुआ। जिसका शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा के द्वारा माता की आरती उतार कर किया गया। जागरण में दिल्ली, आगरा से आये कलाकारों के द्वारा माता की भेटें प्रस्तुत की गई। माता की भेटों एवं भजनों पर मां के भक्त झूमने पर मजबूर हो गये वही जागरण में माता की सुन्दर झाकियां एवं फूल बगला भी सजाया गया। साथ ही व्यापार मंडल के कार्यालय पर माता का भंडारा कराया गया। इस दौरान माता भक्त आशीष अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, बीएस गुप्ता, विनोद माहेश्वरी, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, राहुल कुमार, विजय टाइगर, मनोज हैदराबादी, देव वर्मा, उत्तर थाना प्रभारी अनूप तिवारी, सत्यवीर यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »