Thursday, November 28, 2024
Breaking News

महंगाई के खिलाफ सपा का विरोध प्रदर्शन, बोले भाजपा आई, महंगाई लाई

कानपुर, जन सामना। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर इस विशाल धरने के माध्यम से देश व प्रदशे में बढ़ रही, बेतहाशा महंगाई के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया! सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है। जब.जब देश में भाजपा सरकार सत्ता में आयी है। तब तब देश व प्रदेश की जनता को महंगाई का सामना करना पड़ा है। इस समय जनता की रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। वर्तमान में पेट्रोल 86 रूपये प्रति ली० डीजल 78 ली0 गैस सिलेन्डर 758 रूपये प्रति सिलेन्डर, कडूवा तेल 160 रूपये प्रति किलो रिफाइन्ड 140 रूपये प्रति लि0, उर्द की दाल 160 किलो, मूंग की दाल 120 रूपये किलो, चना की दाल. 100 रूपये किलो, दाल 120 रूपये, आटा 26 रूपये बिक रहा है।

Read More »

एग्री जंक्शन पर बेरोजगार कृषि स्नातक मिलेगा रोजगार

कानपुर देहात, जन सामना। प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना एग्री जंक्शन के तहत वर्ष 2020.21 में जनपद कानपुर देहात में 12 केन्द्र खोले जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 09 केन्द्र ग्रामीण तथा 03 केन्द्र शहरी क्षेत्रों में खोले जायेंगें। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के बेरोजगार कृषि स्नातक आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपरोक्त के अनुपलब्ध होने पर अनुभव प्राप्त कृषि में डिप्लोमाधारी/कृषि विषय में इण्टरमीडिएट पास योग्य प्रार्थी पर विचार किया जायेगा। उनकी आयु 40 वर्ष से अधिक न हो। अनुसूचित जाति/जन जाति एवं महिला को आयु में 05 वर्ष की छूट दी गयी है। कृषि केन्द्र खोले जाने के बाद बीज उर्वरक, कृषि रक्षा रसायनों के निःशुल्क लाइसेंस दिये जायेगें। बैंकों से 10.50 प्रतिशत ब्याज दर पर 3.50 लाख का लोन दिलाने में मदद की जायेगी। योजना की अधिकतम लागत 04.00 लाख रू0 होगी। ब्याज में 05 प्रतिशत की 03 वर्ष तक छूट दी जायेगी। एग्रीजंक्शन केन्द्र के लिए किराया 50 प्रतिशत धनराशि या रू0 1000.00/प्रति माह की दर से 01 वर्ष के लिए अनुदान दिया जायेगा। योजना में लाभ लेने हेतु आवेदन दिनांक 17 फरवरी 2021 तक कार्यालय उप कृषि निदेशक विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा किये जायेंगें।

Read More »

सहकारी समिति के पूर्व सचिव की जमीन नीलाम करने का आदेश

कानपुर देहात, जन सामना। साधन सहकारी समिति लि0 सूरजपुर सरवनखेड़ा के पूर्व सचिव इन्द्रजीत श्रीवास्तव द्वारा अपने कार्यकाल में 2010.11 में समिति की उर्वरक बिक्री एवं बीज बिक्री का पैसा जिला सहकारी बैंक की रनियां शाखा में जमा न करके अपने पास रख लिया था। उनके द्वारा किये गये दस लाख रुपये के इस गबन से समिति की ऋण सीमा चेक हो गयी थी। समिति में ताला लग गया था जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट सम्बन्धित थाने में दर्ज करा दी गयी थी।इन्द्रजीत श्रीवास्तव द्वारा गबन की गयी इस धनराशि की वसूली हेतु सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता कानपुर देहात अनूप कुमार द्विवेदी द्वारा प्रकरण की जाॅंच की गयी एवं उ0प्र0 सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 68 2 की कार्यवाही के अंतर्गत इन्द्रजीत श्रीवास्तव पर 10.04.840 रुपये का अधिभार आदेश पारित करते हुए, श्रीवास्तव को 45 दिनों के अंदर सम्बन्धित धनराशि समिति में जमा कराने का आदेश जारी किया गया।

Read More »

माघ मेला: जिला अपराध निरोधक समिति के स्वयंसेवकों ने यातायात व्यवस्था का किया सुगम संचालन

प्रयागराज, जन सामना। प्रयागराज के लगभग 1150 स्वयं सेवकों ने मेला के हर्ष वर्धन चौराहा, हनुमान मंदिर, वीआईपी घाट, संगमनोज, रामघाट ,दशाश्वमेध घाट, लाल कोठी पुलिस चौकी पार्किंग, झूंसी घाट अरैल घाट नगर क्षेत्र सहित नगर क्षेत्र के समस्त रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्ड विभिन्न चौराहों पर यातायात संचालन में पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए, स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराया। स्वयंसेवकों के मार्गदर्शन हेतु समिति के कैंप कार्यालय परेड ग्राउंड पर सचिव सतोष श्रीवास्तव संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्र यातायात प्रभारी कुलदीप धर, भावना त्रिपाठी ,वीके श्रीवास्तव, मनोज कुशवाहा, राम कैलाश यादव, राजेश कुमार, लक्ष्मी कान्त मिश्र, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, दिग्गविजय सिंह,संदीप सोनी ,हर्ष श्रीवास्तव, शोएब आलम, वी के पांडे, सुनील,अंकित सिंह एवं डॉ भवर सिंह, डॉ जे पी सिंह, डॉ बरनवाल ने 1000 मरीजों को फ्री चेकअप कर मुफ़्त में दवा वितरित किया। संस्था द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन में जिला के समस्त तहसील सचिव, वार्ड अधिकारी, थाना कमेटी प्रभारी, यूथ टीम प्रभारी ने अपने अधिनस्त सदस्यों के सहयोग से इसमे अपना सराहनीय योगदान देते मेले को सकुशल संम्पन्न कराया ।

Read More »

यूपी के सभी मंडलों में की जा रही हैअटल आवासीय विद्यालय की स्थापना

लखनऊ, जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 1000 बालक/बालिकाओं एवं अनाथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने हेतु प्रत्येक मण्डल{ कुल.18} में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। इन विद्यालयों में कक्षा 06 से 12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जायेगी। उक्त विद्यालयों का निर्माण 12 से 15 एकड़ भूमि पर कराया जायेगा तथा उक्त विद्यालयों का संचालन उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किया जायेगा। उक्त अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग है। इसके अतिरिक्त उक्त अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2019.20 में रु0 180.00 करोड़ का आय.व्ययक प्राविधान किया गया था।

Read More »

पहला वैलेंटाइन डे

कमल से मेरी मुलाकात मेरी सहेली निशी के घर पर हुई थी। कमल निशी का कजिन था और वह उसके घर कुछ दिन घूमने के लिए आया हुआ था। आज हमे मिले हुए एक साल होने को आया लेकिन लगता है कि जैसे कल की ही बात है। मैं हमेशा की तरह निशी निशी चिल्लाते हुए उसके कमरे में घुसी ही थी कि निशी के कमरे में एक अनजान व्यक्ति को देखकर मैं एकदम चुप हो गई। अब वो व्यक्ति और मैं एक दूसरे को देख रहे थे कि तभी निशी आ गई। “अरे नंदिता तुम कब आई?” मैं कुछ बोली नहीं बस आंखों से उस अनजान व्यक्ति की ओर इशारा कर दिया। निशी बोली, “अरे, इनसे मिलो यह मेरे कजिन कमल हैं।” हम दोनों का परिचय हुआ। कमल ने मुस्कुराते हुए मुझे “हेलो” कहा और कमरे के बाहर चला गया।

Read More »

किसानों का महत्व

हम सभी जानते है की हमारे जीवन में भाेजन का क्या महत्व है काेई भी व्यक्ति एैसा नहीं है जो बिना भोजन के रह सकता हाे पर क्या आप कभी ये साेचे है की ये भाेजन बनाने के लिए अनाज आता कहा से है और कैसे उगाया जाता है? ये सब हमारे किसान जवान की देन है जाे दिन रात एक कर के अनाज उगाते है। समाज तक पहुँचाते है चाहे धूप हाे या बारिश या फिर सर्दी की ठंड रात हाे पर वाे लगे रहते हैं। दिनाे रात एक कर के ताकि सभी तक अनाज पहुँचे और काेइ भूखा न साेय और सब जन अपना जीवन खुशी से व्यतित करे पर बदले में उनकाे मिलता क्या है? क्या आपने कभी जमीनी ताैर से साेचा है की किसान आत्महत्या क्याे कर रहा है मेरे ख्याल से “नहीं ” और अगर गलती से हा भी ताे सिर्फ दाे चार दिन के लिए वाे भी कुछ समाचार पत्राे के माध्यम से अन्यथा वाे भी नहीं, आज किसान की हालत इतनी दैनिय हाे गई है की जाे सबका पेट पालता है उसे खुद का वह परिवार का पेट पालने के लिए माेहताज हाेते जा रहा है।

Read More »

25वीं अखिल भारतीय पोस्टल कैरम टूर्नामेंट का दूसरा दिन भी रहा रोमांच से परिपूर्ण

वाराणसी, जन सामना। 25वीं अखिल भारतीय पोस्टल कैरम टूर्नामेंट के दूसरे दिन टीम महिला और पुरुष तथा व्यक्तिगत स्तर पर कुल 109 मैच खेले गए । पुरूष संवर्ग के टीम चैंपियनशिप खिताब के लिए कड़ी टक्कर देते हुए तमिलनाडु के भारती दासन ने व्हाइट स्लैम मारकर अपनी टीम को पहला स्थान दिलाया। असम की टीम उपविजेता रही। वहीं मेजबान टीम उत्तर प्रदेश की ने तीसरा स्थान सुरक्षित किया और चौथे स्थान पर बिहार की टीम रही ।महिला संवर्ग में महाराष्ट्र ने पिछली बार की विजेता टीम तेलंगाना को पछाड़ते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की।तेलंगाना की टीम उपविजेता रही। वहीं तमिलनाडू ने तीसरा और पश्चिम बंगाल ने चौथा स्थान सुरक्षित किया।चीफ रेफरी रणबीर सिंह, खेल विकास अधिकारी नूपुर सिंह और सहायक निदेशक कल्याण और खेलविनीत कुमार शुक्ला मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहे ।

Read More »

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज, जन सामना। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग प्रयागराज के तत्वधान में जोन स्तरीय ग्रामीण खेलकूद खुली प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण स्टेडियम धनुआ चाका में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी जनपद प्रयागराज द्वारा 800 मीटर दौड़ छोड़ते हुए किया गया। 800 मीटर दौड़ में मिथुन जनपद प्रयागराज प्रथम राजबहादुर जनपद वाराणसी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी विधा के बालिका वर्ग में खुशबू सरोज मंडल मिर्जापुर की प्रथम आरती मौर्य मंडल वाराणसी की जितिया स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विकास उपाध्याय मंडल प्रयागराज प्रथम धर्मेंद्र कुमार वाराणसी मंडल के रहे दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालिका में अंजली पाल वाराणसी मंडल की प्रथम सुमन मिर्जापुर मंडल की दूसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में वाराणसी मंडल के धर्मेंद्र कुमार प्रथम रहे प्रद्युम्न आदिवासी प्रयागराज मंडल के दूसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अंजली पाल वाराणसी मंडल के प्रथम ममता देवी प्रयागराज मंडल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में अमित कुमार वाराणसी मंडल के प्रथम विश्वजीत यादव मंडल मिर्जापुर के दूसरा स्थान प्राप्त किया।

Read More »

डीएम की जनसुनवाई में न्याय की आस को लेकर कार्यालय पहुंचा पीडित,डीएम ने की कार्रवाई

कानपुर देहात,जन सामना। जिलाधिकारी कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान अपना दुखड़ा लेकर पहुंचा पीड़ित ओम प्रकाश ने जब कार्यालय में मौजूद अफसरों के सम्मुख आपबीती सुनाई, तो जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद ने स्वयं इस मामले को संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि तत्काल पीड़ित के प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में 48 घंटे में पीड़ित को न्याय मिला दरअसल मामला मैथा तहसील क्षेत्र के रामपुर शिवली का है। जहां ओम प्रकाश पुत्र रामसेवक ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया, कि मेरे पिता की मृत्यु 2 फरवरी 2000 21 को हुई है। किंतु राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार 11 हिंदी फिल्म दिखाएं मिथुन जून 2019 मेरे पिता राम सेवक को मृत घोषित कर लालाराम हरिश्चंद्र दिनेश शिवकरण राजपूत पुत्र गण रामसेवक निवासी सरैया के नाम खतौनी में जमीन दर्ज कर दी गई है। जबकि प्रार्थी रामपुर शिवली का मूल निवासी है। ओमप्रकाश के पिता रामसेवक की मृत्यु 2 फरवरी 2021 को ही हुई थी। इस मामले में बड़ी लापरवाही प्रकाश में आई जहां ओम प्रकाश के नाम पुनः जमीन खतौनी में दर्ज कर ओम प्रकाश को बारासत की खतौनी जिलाधिकारी द्वारा सौंपी गई।

Read More »