हाथरस,जन सामना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं जिला अध्यक्ष व एमएलसी जसवंत सिंह यादव की अनुमति से नवनियुक्त शहर अध्यक्ष हेमन्त गौड द्वारा आज सपा शहर कमेटी का गठन करते हुए उसकी घोषणा की गई है और कमेटी में सभी समाज के लोगों को स्थान देकर सम्मान दिया गया है।समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष हेमन्त गौड द्वारा आज घोषित की गई शहर कमेटी में डॉ. लक्ष्मण सिंह उर्फ पप्पू महासचिव, मदन मोहन शर्मा उर्फ चिंटू शर्मा, आनंद कुशवाहा, प्रताप पाली नगर उपाध्यक्ष, योगेश समाधिया नगर कोषाध्यक्ष, भूपेन्द्र उपाध्याय नगर प्रवक्ता, निखिल कुमार अग्रवाल, राजेश सविता, राकेश गुप्ता, रामकुमार शर्मा, अशोक दिवाकर, आजाद कुरैशी, टीकम सिंह माहौर नगर सचिव मनोनीत किए गए हैं। जबकि कार्यकारी सदस्यों में नेमपाल प्रजापति, अंकित वर्मा, महेश यादव पूर्व प्रधान, शुभम बाल्मीकि, राजू कुरैशी, विकास सविता, सीताराम सविता, रामशरण तुरैहा, ललतेश ठाकुर, धर्मेंद्र चौधरी व नरेंद्र कुशवाहा को बनाया गया है
Read More »15 फरवरी को महापंचायत का एलान
सादाबाद/ हाथरस,जन सामना। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद जयंत चौधरी 15 फरवरी को छावी मियां मैदान में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर जिले के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर बैठक की। कृषि कानून वापसी को लेकर देशभर में किसान आंदोलन चल रहा है। कृषि कानून के विरोध में सादाबाद में आगामी 15 फरवरी को जयंत चौधरी की विशाल महापंचायत की तैयारियों को लेकर रालोद नेताओं ने कमर कस ली है।इस महापंचायत में भी पचास हजार से अधिक किसान जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। इस महापंचायत में आसपास के जिलों से भी किसान नेता आएंगे इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिलाध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर बैठक कर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की।रालोद ने जयंत की सभा में पचास हजार से अधिक किसानों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। बैठक में कार्यकर्ताओं की लोगों को सभा स्थल पर लाने की जिम्मेदारी बांटी गई।पुर्व विधायक प्रताप गिरेंद्र चौधरी ने बताया कि युवा रालोद को अधिक से अधिक किसान व रालोद महिला अध्यक्ष को दो हजार महिला किसानों के लाने की जिम्मेदारी दी गई है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप चौधरी ऊर्फ गुड्डू भैय्या को प्रभारी बनाया गया है।
Read More »महापौर ने किया 28.92 लाख के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ
फिरोजाबाद,जन सामना। नगर निगम की महापौर, नूतन राठौर द्वारा गुरूवार को नगर के वार्ड संख्या 46 चन्द्रवार गेट, वार्ड संख्या 35 रहना व वार्ड संख्या 23 पुरानी मण्डी में लगभग 28.92 लाख की धनराशि से कराये जाने वाले निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया। महापौर द्वारा निर्माण कार्यों से सम्बन्धित ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए गये कि वह निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्बन्धित अवर अभियंता को भी महापौर द्वारा दिशा निर्देश दिए गये कि वह निर्माण कार्यों के सम्पन्न होने तक समय-समय पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहें, जिससे ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सकें। इसके पश्चात भी यदि ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।
Read More »जुए के अड्डे पर छापेमारी, तमंचा सहित छह जुआरी गिरफ्तार
फिरोजाबाद,जन सामना। शिकोहाबाद पुलिस ने छापेमार कार्यवाही करते हुये बंद कमरे में हो रहे जुआ को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तमंचा व नकदी बरामद की है। शिकोहाबाद प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने मुखविर की सूचना पर बोझिया निवासी बवलू पुत्र जोरावर सिंह के मकान पर छापेमार कार्यवाही की। अचानक हुई इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे छह जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के नाम बवलू पुत्र जोरावर सिंह, विनोद कुमार पुत्र अमरनाथ, बलवीर सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल, धर्मवीर सिंह पुत्र बवलू निवासी बोझिया, छोटे पुत्र मजद आवास विकास कालोनी, फईम पुत्र मुस्तफा रूकनपुरा शिकोहाबाद बताये है। पुलिस ने मौके से 32470 रूपये की नकदी, ताश के पत्ते, पांच मोबाइल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किये है।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त बवलू ने बताया कि यह तमंचा हम अपनी सुरक्षा व डराने धमकाने के लिये रखते है। अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोगों का एक जुआ खेलने का गिरोह है।
Read More »दो बाइकों की भिड़ंत में किशोर की मौत, युवक घायल
फिरोजाबाद,जन सामना। सिरसागंज के किसराव चौराहे पर गुरूवार को दो बाइकों की भिड़ंत बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गयी। जवकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला राई निवासी विवेक (22) पुत्र विजयभान सिंह गांव के ही राजा (15) पुत्रकमलेश को बाइक पर बैठाकर सिरसागंज से अपने गांव जा रहा था। बताया जाता है कि तभी सिरसागंज थाना क्षेत्र के किसराव चौराहे पर तेज गति से आ रही दूसरी बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों बाइकों की भिड़ंत में राजा की मौत हो गयी। जवकि विवेक घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची| पुलिस किषोर के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। जवकि घायल विवेक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More »दो युवकों ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
फिरोजाबाद,जन सामना। जनपद में अलग अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत गुरूवार को दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। नारखी थाना क्षेत्र के पचवान कालोनी निवासी रविकान्त (20) पुत्र शिव शंकर ने गुरूवार को अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जव परिजनों को हुई तो वह सन्न रह गये। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। रविकान्त ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Read More »विधायक ने {अरमापुर नहर} निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण
कानपुर,जन सामना। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के चंद्रशेखर गुप्ता एवं प्रफुल्ल तथा ठेकेदार कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ काम की प्रगति एवं गुणवत्ता तथा समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। चंद्रशेखर गुप्ता अधिशासी अभियंता ने पूरी टीम के साथ पहला ट्रायल कराया। जिसमें विधायक की गाड़ी के काफिले को निर्माणाधीन पुल से पास करा कर, समय बद्ध कार्य पूर्ण होने का भरोसा दिलाया।गाड़ियों का काफिला टंकी की तरफ से पुल पर चढ़ा और गंदे नाले की तरफ से उतरा। विधायक ने अधिकारियों एवं इंतजार कंपनी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि, इसी फरवरी माह में हर हाल में इस पुल को पूर्ण करके जनता को समर्पित किया जाएगा। विधायक ने पुराने पुल और नए निर्माणाधीन पुल के बीच में स्पेस रह जाने वाले स्थान पर,दीवार बनाकर एवं इंडिकेटर आदि लगाकर उसको सुरक्षित करने का भी निर्देश दिया। जिससे यातायात में गलती से कोई वाहन बीच के स्थान से नीचे नहर पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए।
Read More »पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की सफाई व्यवस्था की दुरुस्त
कानपुर,जन सामना। नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा अपना काम सही से ना करने के कारण अब पार्षदों ने अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए कमर कस ली है। वार्ड 110 से पार्षद पति मुरसलीन खान भोलू और नगर से एआईएमआईएम के एकमात्र पार्षद शरद सोनकर ने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। वार्ड 110 व वार्ड 5 सघन आबादी क्षेत्र होने के कारण यहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना काफी मुश्किल हो रहा था। परंतु यहां की पार्षद के पति मुरसलीन खान भोलू और पार्षद शरद सोनकर ने नगर निगम की छोटी गाड़ियों में तैयार सफाई मशीन बुलाकर क्षेत्र की गलियों में बंद पड़े नालों को साफ कराया। पार्षदों के द्वारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने से क्षेत्र की जनता ने पार्षदों का धन्यवाद किया।और कहा अगर सभी वार्डों के पार्षद ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे तो कानपुर को स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान मिलने से कोई नहीं रोक सकता। क्षेत्रीय निवासी ने मुरसलीन खा भोलू और शरद सोनकर, सय्यद शादाब अली, की प्रशंसा करते हुए कहा इन जनप्रतिनिधियों से दूसरे नेताओं को सबक लेना चाहिये। इस अवसर पर तहसीन अंसारी,कलीम अंसारी,कुलदीप,जामी,यूसुफ ,चाँद,मो0हफ़ीज़, रिज़वान,आदि लोग रहे।
Read More »एन0एल0के0इंटर कॉलेज पर भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ का हंगामा, गेट पर जड़ा ताला
कानपुर,जन सामना। एन0एल0के0इंटर कॉलेज अशोकनगर में 11वीं के छात्र देवांश सोनकर पुत्र अजीत कुमार लाजपत नगर निवासी को मारे जाने पर अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने गेट के ऊपर ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया।बीते दिनों 3.2.2021 को देवांश सोनकर कैंटीन से खाद सामग्री व पेय पदार्थ लिए हुए था। जिसे समीप खड़े अध्यापक संजय सिंह से पकड़ लेने को कहा जिससे अध्यापक अपना अपमान समझते हुए। प्रतिष्ठा बनाकर क्रोधित हो गए और छात्र को बुरी तरह मारा पीटा। जिससे छात्र की आंख के ऊपर गंभीर चोट आ गई। हंगामा बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए, जिससे उन्होंने मारपीट करने वाले अध्यापक संजय सिंह को स्कूल से निकाले जाने का आश्वासन दिया।अखिल भारतीय पीड़ित अभियोग महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर, थाना नजीराबाद एवं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का विश्वास अभिभावकों को दिलाया।
Read More »गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के विरोध में सिलेंडर की आरती,मिट्टी के चूल्हे बांट कर किया प्रदर्शन
कानपुर,जन सामना। निरंतर बढ़ती गैस की कीमतों ने घरेलू बजट बिगाड़ दिया है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार आज सबका विनाश करने में तुली है। समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में संगीत चौराहे पर लगातार गैस की मूल्यों की वृद्धि को लेकर गैस सिलेंडर की आरती उतारकर, जनता को मिट्टी के चूल्हे बांट कर विरोध प्रदर्शन किया! उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि एक और जहां किसान अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए भीषण ठंड में बॉर्डर पर बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर आम जनता भी महंगाई की मार सहन नहीं कर पा रही है। निरंतर बढ़ती पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों ने जनता का घरेलू बजट बिगाड़ दिया है। उज्जवला योजना के तहत घर.घर सिलेंडर तो पहुंचा दिए, परंतु गैस इतनी महंगी कर दी है, कि सिलेंडर एक शोपीस बन गया है। आम जनता खाना बनाने के लिए लकड़ी, कोयले जलाने पर मजबूर हो गई है। इसी को मुख्य रखते हुए आज वर्तमान सरकार पर व्यंग कसते हुए सिलेंडर देवता की आरती की गई !
Read More »