Thursday, November 28, 2024
Breaking News

शादी के 20 साल बाद दम्पती ने फेक गर्भाशय के बावजूद दिया संतान को जन्म

आईवीएफ क्लिनिक ने शादी के 20 साल बाद दम्पती को गर्भधारण और स्वस्थ संतान को जन्म देने में की मदद
देहरादून। 37 वर्षीय सीमा और अनुज (बदला हुआ नाम) को शादी के 20 साल और आईवीएफ के छह असफल प्रयासों के बाद स्वस्थ संतान की प्राप्ति हुई है। दम्पती के संतान प्राप्ति में असफलता के बाद यह पता चला कि सीमा के गर्भाशय में प्रवेश करने के लिए दो टेªक या रास्ते थे उनमें से बड़ा वाला रास्ता फेक (गलत) था और दूसरा मार्ग सही मगर छोटा एवं छुपा हुआ था।

Read More »

डेयरी प्रॉडक्ट्स ब्रांड मिल्क मैजिक को मध्यप्रदेश के बाजार में लॉन्च किया गया

मिल्क मैजिक जयश्री गायत्री फूड प्रॉडक्ट्स (जेजीएफ) का डेयरी प्रॉडक्ट्स ब्रांड है
जेजीएफ भारत के घरेलू बाजार में डेयरी प्रॉडक्ट्स का एक प्रमुख बीटुबी निर्माता और सप्लायर है और यह दुनिया भर के 20 से ज्यादा देशों में निर्यात करता है
जेजीएफ ने मध्यप्रदेश के सुपर स्टॉकिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेल आउटलेट सहित करीब 4000 चैनल पार्टनर्स के साथ साझेदारी की
भोपाल। मध्यभारत के अग्रणी डेयरी उत्पाद निर्माताओं में से एक, जयश्री गायत्री फ़ूड प्रोडक्ट्स (जेजीएफ) ने लगभग 4000 चैनल पार्टनर्स के साथ अपने प्रमुख डेयरी उत्पाद ब्रांड ‘मिल्क मैजिक’ को मध्यप्रदेश में लॉन्च किया है, जिसमें पुरे राज्य के सुपर स्टॉकिस्ट, वितरक और रिटेल आउटलेट के साथ खाद्य और किराना सामान के प्रमुख रिटेलर्स जैसे रिलायंस फ्रेश और डीमार्ट, ईकॉमर्स रिटेलर्स जैसे ऑनडोर और फूड ऑनडोर जैसे डिलीवरी ऐप शामिल हैं। ब्रांड ने भोपाल में अपना पहला एक्सक्लूसिव रिटेल आउटलेट भी खोला है। कंपनी आउटलेट्स की ही तरह सभी प्रमुख शहरों में इसी तरह के स्टोर्स आने वाले कुछ महीनो में स्थापित किये जायेंगे।

Read More »

PM ने चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव पर जारी किया डाक टिकट

लखनऊ। चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव पर आधारित कस्टमाइज्ड डाक टिकट जारी किया। प्रधानमंत्री और उ.प्र. की राज्यपाल इस समारोह में वर्चुअली शामिल हुए। वहीं शहीद स्मारक स्थित कार्यक्रम स्थल पर उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डाक टिकट व विशेष आवरण का सेट भेंट किया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव व गोरखपुर परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल आकाश दीप चक्रवर्ती भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Read More »

ग्रामीणों ने प्रशासन से शहीद जवान के नाम पार्क व प्रतिमा बनवाएं जाने की मांग की

शिवली/कानपुर देहात। जवान की लंबी बीमारी के चलते उपचार के दौरान मौत हो गयी प्रशासनिक अधिकारियों के न पहुंचने से परिजनों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त होते ही बैरी कल्यानपुर मार्ग जाम कर दिया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से शहीद जवान की पार्क व प्रतिमा बनवाएं जाने की मांग की जाने लगी परिजनों एवं ग्रामीणों को सीओ व एसडीएम ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। उपजिलाधिकारी ने परिजनों को आश्वासन दिया है।

Read More »

जागरूकता से ही संभव कैंसर से बचाव : विश्व कैंसर दिवस

विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष 4 फ़रवरी को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य कैंसर से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना। इस वर्ष भी दुनिया में कैंसर दिवस कि थीम “मैं हूं और मैं रहूंगा” ही है। जिसका अर्थ है कि हर किसी में क्षमता है कि वह कैंसर से लड़ सकता है। अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने वाले लोगों ने कम समय में कैंसर को मात दी है। अगर सही वक्त पर इलाज नहीं हुआ तो मरीज की जान जाना तय है। दुनिया में ज्यादातर कैंसर व मौत के मामले (47% और 55% क्रमश:) विश्व के कम विकसित क्षेत्रों में सामने आए हैं। इसका बड़ा कारण जानकारी का आभाव व उचित समय पर सही मार्गदर्शन व इलाज का ना मिल पाना है।
20 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन कर रहे

Read More »

महिला उत्पीड़न पर तत्काल कार्रवाई करे पुलिसः पूनम कपूर

कानपुर, जन सामना । उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया। महिला जनसुनवाई में महिलाओं के उत्पीडन, घरेलू हिंसा एवं अन्य महिलाओं से संबंधित समस्याओं के प्रकरणों को एक.एक कर मा0 सदस्य पूनम कपूर ने सुनते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को महिला उत्पीडन के मामलों में त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। महिला जनसुनवाई में आज महिला उत्पीडन से संबंधित कुल 18 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें दो प्रकरणों में मेडिकल कराकर समझौता कराये जाने तथा अन्य प्रकरणों में जांच कर शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये।
महिला जन सुनवाई में कल्याणपुर निवासी आरती सिंह द्वारा ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर परेशान किये जाने की शिकायत पर सदस्या ने शिकायत सुनते हुए महिला थानाध्यक्ष को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने हरवंश मोहाल निवासी रीता जायसवाल की उनके मकान पर दबगों द्वारा कब्जा कर धनराशि की बसूली संबंधित शिकायत पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। रतनपुर निवासी एक महिला द्वारा विवाह के बाद पति द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत पर उन्होंने एस0एच0ओ0 महिला थाना को दोनो पक्षों को बुलाकर काउसलिंग कराये जाने के निर्देश दिये। नजीराबाद निवासी  नलिनी सिंह द्वारा ससुराल पक्ष के परेशान किये जाने के मुकदमें में अभी तक प्रभावी कार्यवाही न किये जाने की शिकायत पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक दक्षिण को प्रकरण की जांच कराकर शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। गुजैनी निवासी महिला फरियादी द्वारा शादी के बाद ससुराल पक्ष व पति द्वारा प्रताडित किये जाने की शिकायत पर उन्होंने पिंक चैकी प्रभारी को प्रकरण की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Read More »

व्यापार मंडल बैनर तले जीएसटी पंजीकरण शिविर 26 को

हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा द्वारा काफी लंबे समय से पंजीकृत व्यापारियों द्वारा बीमा की मांग प्रदेश सरकार से की जा रही थी, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरा किया गया, जिसके लिए व्यापार मंडल उनका आभार प्रकट करता है।  सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक 4 फरवरी को वाणिज्य कर विभाग द्वारा गोपाल धाम गेस्ट हाउस में शिविर लगाकर पंजीकरण किए जाएंगे तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 26 फरवरी को अपना वाली धर्मशाला गांधी चैक घंटाघर पर प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा कर सरकार द्वारा पंजीकृत व्यापारियों का 10 लाख का बीमा कराया जाएगा, व्यापारी शिविर का लाभ उठाएं।

Read More »

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय समाप्ति के कगार पर-किशनलाल शर्मा

हाथरस,जन सामना। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी किशन लाल शर्मा ने कहा है कि इस बजट में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को कुछ नहीं दिया गया है। जबकि डीजल पर 4 प्रतिशत सेस लगा दिया गया है। ट्रांसपोर्टर नेता किशनलाल शर्मा ने कहा है कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को उम्मीद थी कि सरकार द्वारा डीजल की दर कम की जाएगी। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में जो वाहन खड़े रहे हैं और उन्होंने कोई व्यवसाय नहीं किया है और व्यवसाय न होने पर भी केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को टैक्स एवं बीमा में कोई छूट नहीं दी गई है। जिस तरह से सरकार विदेशी बीमा कंपनियों को भारत में आने की छूट दे रही है, उनके आने पर पता चलेगा कि उन कंपनियों द्वारा हम ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के वाहनों का बीमा किस नई दर से किया जाएगा। सरकार द्वारा वाहन स्क्रैप नीति को सही से स्पष्ट नहीं किया है। जबकि सरकार द्वारा यह नई स्क्रैप नीति लागू होती है तो 60 से 70 प्रतिशत वाहन कबाड़ा हो जाएंगे।

Read More »

घर में घुसकर मारपीट

हाथरस,जन सामना। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खुशहाली में आज कुछ दबंगों द्वारा एक घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप है। घटना की रिपोर्ट हेतु गांव नगला खुशहाली निवासी रेनू पुत्री प्रताप सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही 4 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने व धमकी देने आदि के आरोप लगाए हैं।

Read More »

पाॅलीटैक्निक प्ले ग्राउंड का पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

हाथरस,जन सामना। पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा आज आगरा रोड स्थित पाॅलीटैक्निक प्ले ग्राउण्ड पर हो रहे जलभराव की समस्या का अस्थायी समाधान हेतु निरीक्षण किया गया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि उपरोक्त स्थल पर पाइप लाईन डलवाकर अस्थाई जलनिकासी की व्यवस्था भी की जा रही है और शीघ्र ही जिला प्रशासन के सहयोग से बच्चों के खेलकूद हेतु स्टेडियम बनवाये जाने के लिए प्रयास किया जायेगा। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि इस स्थान पर जो जलनिकासी की समस्या बनी हुयी थी, वह अब पाइप लाइन डलने से दूर हो जायेगी और बीमारी, गन्दगी फैलने का जो डर हर समय यहाॅ बना रहता था वो भी खत्म हो जायेगा।

Read More »