प्रयागराज,जन सामना। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय दल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के सातवें दिवस दिनांक 27.01.2021 को प्रयागराज पब्लिक स्कूल मंसूराबाद नवाबगंज प्रयागराज में महिला बाइकोत्थान रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के महिला स्टाफ एवं अन्य छात्राओं सहित 50 महिलाओं द्वारा बाइक रैली में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में प्रयागराज पब्लिक स्कूल मंसूराबाद नवाबगंज के प्रधानाचार्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, विक्रान्त सिंह एवं समस्त प्रवर्तन सिपाही सम्मिलित रहे।
Read More »72 वें गणतंत्र दिवस पर डीएम ने फहराया राष्ट्र ध्वज
कलैक्ट्रेट अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई गणतंत्र दिवस पर शपथ
फिरोजाबाद। 72 वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कलैक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण फहराकर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। साथ ही कलैक्ट्रेट अधिकारी व कर्मचारी को गणतंत्र दिवस पर संविधान की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि हमारे देश के महापुरूषों केे कडे़ संघर्षाें एवं बलिदानों के बाद गुलामी की जंजीरों से मुक्ति पायी थी। आज ही के दिन भारत एक पूर्ण गणतंत्र राज्य बना था। उन्होने संविधान के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि संविधान में हर व्यक्ति को समानता का अधिकारी प्राप्त है। हमें संविधान के मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना चाहिए। जिस तरह हमारे सम्मिलित प्रयासों से हमने कोरोना महामारी पर विजय हासिल की है। उसी प्रकार हमें इसी जज्बे के साथ अपने कार्याें को अंजाम देना है, जो भी व्यक्ति समस्या लेकर हमारे पास आता है, हमारा दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा और इमानदारी से करते हुए निराश्रितों, दिव्यांगों महिलाओं एवं जरूररतमंदों का पूर्ण सहयोग प्रदान कर उनकी सहायता करें। इसके बाद कलैक्ट्रेट सभागार में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
शिविर में दिव्यांगजनों को भरवाएं गए योजनाओं के फार्म
फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकास खंड नारखी में एक दिवसीय दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन, निशुल्क सहायक उपकरण वितरण एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु पात्र दिव्यांगों के द्वारा 25 ट्राईसाइकिल, 16 कृत्रिम अंग, दो दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन भरे गए। वहीं शिविर में मौके पर उपस्थित चिकित्सा टीम द्वारा 18 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में राजीव कुमार वरिष्ठ सहायक दिव्यांग कल्याण विभाग, डॉक्टर एमके माथुर डिप्टी सीएमओ, डॉ वरुण शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ, देवेंद्र चैहान एडीओ, सचिन सक्सेना, शिवम सक्सेना, चतुर सिंह आदि मौजूद रहे।
Read More »5 बच्चों के कुपोषित पाए जाने पर अधिकारियों को पोषण उपलब्ध करने के निर्देश
शिवली/कानपुर देहात। शासन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड मैथा के ग्राम पंचायत अनूपपुर में जन चौपाल सभा का आयोजन किया गया वही ग्रामीणों की समस्याओं को सुन मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी से शनिवार कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान किये जाने के निर्देश दिए साथ ही 5 बच्चों के कुपोषित पाए जाने पर उपजिलाधिकारी से बीडीओ मेडिकल टीम के साथ कृषि अधिकारियों को पोषण उपलब्ध कराकर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के निर्देश दिए।
विकास खण्ड मैथा के ग्राम पंचायत अनूपपुर में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में शासन के निर्देश पर जन चौपाल का आयोजन किया गया जिनमे मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को शनिवार को समस्या निवारण कैंप लगाने के निर्देश दिए
समाजसेवियों ने गणतंत्र दिवस पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया
कानपुर नगर। छावनी विधानसभा क्षेत्र ओमपुरवा नगर निगम वार्ड 29 के अन्तरज्ञान स्कूल के पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक गोलू बाबा, शशिकांत, विपिन कुमार, रमेश चन्द्र निषाद, गुड्डू ब्रेड वाले, प्रेम निषाद, द्वारा आयोजित किया गया। सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय गान गाते हुए तिरंगे को सलामी दी गई, मिष्ठान्न वितरण किया गया दोपहर के समय खिचड़ी वितरण की गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी खाकर आन्नद लिया संध्या समय संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के एससी एसटी आयोग उ०प्र० सदस्य छवि लाल सुदर्शन रहे।
Read More »दिशाविहीन हुए किसान आन्दोलन की उग्रता ने खड़े किये सवाल पर सवाल
ट्रेक्टर की ट्राली पर प्रायः लिखा होता है ‘कृषि कार्य हेतु’| परन्तु 26 जनवरी को दिल्ली की सड़कों पर ट्रेक्टर का एक और हेतु भी देखने को मिला| ट्रेक्टर सिर्फ खेत की जुताई और अनाज की ढुलायी के ही काम नहीं आता, बल्कि उससे कानून की दीवारें ढहाकर, कानून के रखवालों को रौंदा भी जा सकता है| गणतन्त्र दिवस की परेड में, जिस समय दिल्ली के आसमान पर राफेल और जगुआर जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके, दुश्मन देशों को हद में रहने की चेतावनी दे रहे थे| राजपथ पर दौड़ती पिनाक मिसाइल देशवासियों का आत्मविश्वास बढ़ा रही थी| ठीक उसी समय, दिल्ली की सड़कों पर अन्नदाता के ट्रेक्टर वैरियर तोड़कर पुलिस के जवानों को कुचलने के लिए सरपट दौड़ रहे थे|
Read More »देश का मेहनतकश, सच्चा किसान कभी जयचंद नहीं हो सकता
किसान आंदोलन और लाल किले पर ऐसे खालिस्तानी झंडा फहराना भारत की प्रभुसत्ता को ललकारना है. यह बात तो सच है कि आज इन प्रोटेस्टर्स की काली करतूत देश के सामने आ गई. आज ये आंदोलन पूरी तरह से नंगा हो गया. इनके प्रति इतने दिनों से देश की जो सहानुभूति थी वह सब खत्म हो गई. सारा देश अब इन पर थु-थू कर रहा है. जब हम सब सारे भारतवासी राष्ट्रीय पर्व मनाने में व्यस्त थे तब ये घटिया मानसिकता के लोग, देश की राजधानी में हिंसा और अराजकता फैला रहे थे.
किसान आंदोलन की आड़ में 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जो कुछ भी हुआ है उसे जायज नहीं करार दिया जा सकता है. कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च हिंसक हो गया. कई जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पिछले करीब दो महीने से दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित सिंघू बॉर्डर पर जमे किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर बैरेकेडिंग तोड़ते हुए दिल्ली के अंदर घुस गए और जबरन तोड़फोड़ की.
लापरवाही उजागर करने पर पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर
-जिला प्रशासन ने अपनी लापरवाही छुपाने के लिये पत्रकारों पर लिखवा दिया मुकदमा
-कार्यक्रम में बिना मास्क लगाये आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा या जुर्माना क्यों नहीं?
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। उप्र के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिला प्रशासन की लापरवाही दिखाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के-न्यूज टीवी चैनल के पत्रकार मोहित कश्यप व अन्य दो पत्रकार अमित सिंह व यासीन अली ने जिले में उप्र के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों को कड़ाके की ठंड के दौरान बिना स्वेटर खुले आसमान के नीचे देर तक खड़ा रखे जाने व बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की खबर दिखाई थी।
ज्ञात हो कि आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों को भीषण सर्दी में खुले आसमान के नीचे खड़ा किया गया था। इस दौरान बच्चे खुले आसमान के नीचे हाफ पैंट और शर्ट में थे। बच्चे बिना स्वेटर के ठिठुरते रहे। जबकि इस मौके पर कई आलाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी वहां पर मौजूद थे लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
इस कार्यक्रम को डीएम दिनेश चंद्र और बीएसए सुनील दत्त ने आयोजित करवाया था और इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, राज्यमंत्री अजीत पाल, विधायक विनोद कटियार, विधायक प्रतिभा शुक्ला और निर्मला संखवार मौजूद थीं। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कोरोना महामारी के दौरान कई नेता व अधिकारी बिना मास्क के दिखाई दिये लेकिन उनपर ना तो महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और ना उन पर जुर्माना लगाया गया, जबकि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के मिलने पर जुर्माना का प्रावधान है।
शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
बच्चों ने देश भक्ति गीतो पर दी शानदार प्रस्तुती, दर्शक हुए भाव विभोर
फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानो में 72 वाॅ गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। जिसे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
सुदिति ग्लोबल अकादमी में 72 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चन्द्रवीर सिंह, स्कूल प्रबंधक कुसुमवीर सिंह, प्राचार्य अनुपम राजवंशी ने सरस्वती माॅं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में सीमा, श्रुति, रोशनी, सुयश, प्रकाश, गीता, आरती, किरण, फैज, नितिन, विशाल, विकास एवं स्कूल की अध्यापक एवं अध्यापिकायें मौजूद रही। वहीं किड्स काॅर्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नगर विधायक मनीष असीजा ने ध्वजारोहरण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। तू सारे जहाॅ से अच्छा, मेरे भारत की बेटी आदि गीतो पर प्रस्तुती दी। इस दौरान स्कूल निर्देशक मंयक भटनागर, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, मैनेजिंग डारेक्टर विख्यात भटनागर आदि मौजूद रहे।
सामाजिक संगठनों ने मनाया गणतंत्र दिवस
फिरोजाबाद। सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों द्वारा 72 वाॅ गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया।
सविता समाज कल्याण समिति द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समिति कार्यालय मदीना कोटला पंजाबा पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता सत्यदेव बाबा ने कहा कि 26 जनवरी के दिन भारतबासियों के मन में अपने वतन के लिए देश भक्ति और देश प्रेम का जज्बा हिलोरे भरता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. रमेश चन्द्र जर्राह एवं संचालन महेश कुमार सविता ने की। इस दौरान फूल सिंह, शिव कुमार सविता, सुभाष सविता, प्रकाश सविता, मनोज कश्यप, अशोक बघेल, सतीश चन्द्र परयी, डा. सुरेश चन्द्र, राहुल आदि लोग मौजूद रहे। वहीं आगरा गेट सुभाष बाजार उद्योग व्यापर समिति के द्वारा समिति कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष परशुराम लालबानी ने ध्वजारोहण कर सभी पदधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। इस दौरान बाजार समिति के महामंत्री आर्जेश उपाध्याय, दीपक गुप्ता, दीपक लालवानी, प्रवीन उपाध्याय, विवेक कौशल, सुनील जैन, राोहित जैन, सचिन जैन, दीपक गुप्ता, मुकेश शर्मा, रतिराम गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। वही भारतीय जन सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष नफीस अली,महासचिव शाकिर मंसूरी और उनकी टीम के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के मौके पर करबला चैराहे पर बूंदी एवं कम्ंबल वितरित किये गये।