Friday, November 29, 2024
Breaking News

माघ मेला पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था ट्रैफिक डायवर्जन की ये खबर जरूर पढ़ लें

माघ मेला/प्रयागराज, जन सामना। माघ मेला 2021 के दौरान माघ मास, जो पौष पूर्णिमा 28 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है।आगमन करने वाले बड़ी संख्या में कल्पवासियों के सुगम आगमन हेतु निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किये गये है।.कानपुर, लखनऊ, रीवा की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहनों के साथ, पान्टून पुल नंबर 5 व पान्टून पुल नंबर 3 से संबंधित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
वाराणसी, जौनपुर क्षेत्र की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहनों के साथ, टीकरमाफी.त्रिवेणी मार्ग से संगम लोअर मार्ग होते हुये, संबंधित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। समस्त कल्पवासियों से अपेक्षा है कि वह अपने वाहनों को संबंधित संस्थानों अथवा निर्धारित पार्किंग के अंदर खड़ा करें, जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले अन्य श्रद्धालुओं और स्थानार्थीयों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। समस्त कल्पवासियों से निवेदन है कि मेला क्षेत्र में सुगम आगमन के लिये, उक्त निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करे तथा उपरोक्तानुसार निर्दिष्ट स्थान पर ही अपने वाहनों की पार्किंग करें

Read More »

सांसद ने विभिन्न विभागों के लाभार्थिंयों को चेक एवं उपकरणों का किया वितरण

प्रयागराज,जन सामना। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने एनसीसीजेडसीसी में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को प्रमाण पत्र, चेक एवं उपकरण का वितरण किया। लाभान्वित होने वालों में युवा कल्याण विभाग के 05 लाभार्थी, एनआरएलएम के 10 जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास के 04 मत्स्य विभाग के 02 बेसिक शिक्षा विभाग के 10 छात्र.छात्रायें डूडा के 04 एवं दीन दयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के 02 समूहों, खेल विभाग के 03 पंचायतीराज के 04 दिव्यांगजनों के 11 सेवायोजन के 05 कृषि विभाग केे 05 सहित अन्य विभागों के लाभार्थिंयों को लाभान्वित कराया गया।सांसद द्वारा दिव्यांगजन विभाग की तरफ से दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बैसाखी, ईयर मशीन सहित अन्य उपकरण प्रदान किये

Read More »

उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर- सांसद

प्रयागराज,जन सामना। उत्तर प्रदेश दिवस पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यक्रम का एनसीजेडसीसी के सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने रविवार को उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित उत्तर सिविल लाइंस, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कटरा, सेंट एंन्थोनी गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण के बारे में नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इसी क्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में रजिस्टर्ड सरस्वती लोकगीत पार्टी के द्वारा सरस्वती वंदना एवं विकास गीत के माध्यम से लोगो को आकर्षित किया। अंत में परियोजना निदेशक के0के0 सिंह ने सांसद एवं कार्यक्रम में आये हुए लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एडीआईओएस प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

Read More »

केडीए द्वारा दर्ज मुकदमे में कार्यवाही की मांग

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कानपुर विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्ज़ा तथा फर्जी बैनामा के संबंध में प्राधिकरण द्वारा दर्ज कराये गए मु०अ०स० 1044/2014 धारा 420, 424, 467, 468, 471 आईपीसी थाना चकेरी में त्वरित विवेचना तथा कार्यवाही की मांग की है।
एडीजी जोन कानपुर, आईजी रेंज कानपुर एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्राप्त अभिलेखों के अनुसार आराजी संख्या 1127, अहिरवां में प्राधिकरण की खाली जमीन पर वीरपाल सिंह गौतम आदि ने जीवन बीमा कर्मचारी गृह निर्माण समिति लि० की आड़ में कई प्लाट बना कर उन्हें अवैध ढंग से बेच दिया। इन लोगों ने बिना किसी भू.विन्यास, मानचित्र स्वीकृति आदि के ही कूटरचना कर प्राधिकरण की जमीन को समिति की भूमि बताते हुए बेच दिया। इस संबंध में विनायकपुर निवासी विकास श्रीवास्तव की शिकायत पर प्राधिकरण द्वारा जाँच करायी गयी तथा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के आदेश के बाद जोन-4 के तहसीलदार आत्मा स्वरुप श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज करवाया।

Read More »

किसी व्यक्ति या राजनैतिक बाहुबली के पास सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण का अधिकार नहीं – हाईकोर्ट

धार्मिक या राजनैतिक मकसद के अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त करें – हाईकोर्ट
पूरे भारत में सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत निर्माण व अतिक्रमण हटें तो भारत फिर सोने की चिड़िया – एड किशन भावनानी
आज भारत में हम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर कस्बे, शहर, मेट्रोसिटी, में देखें तो हमें ऐसे अनेक मामले दिखेंगे कि सार्वजनिक भूमि पर तथाकथित कुछ लोग लोगों का अनाधिकृत अतिक्रमण कर निर्माण कार्य है। और हम सब यह जानते हैं कि इस प्रकार के कार्य किसकी शह पर होते हैं और फिर, मामला जनता तक, फिर जनता से अदालतों की दहलीज तक, पहुंच जाता है। पर सवाल आता है कि इस प्रकार के कार्य होते क्यों हैं’? जबकि इस संबंध में नियम व कानून सब बने हैं फिर भी यह सब होता है। अतः इस पर हम सबको चिंतन करना होगा, और स्वयं इस मुद्दे पर विचार कर निर्णय लेना होगा, तो अदालतों की दहलीज पर जाने की जरूरत ही नहीं होगी।

Read More »

नेताजी सुभाष चंद्रबोस की मनाई गई 125 वीं जयंती

टूंडला/ फिरोजाबाद,जन सामना।  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठन एवं छात्र संगठन ने सुभाष तिराहा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुभाष तिराहा स्थित नेताजी सुभाष चंद्रबोस की प्रतिमा पर माल्यार्पर नमन किया। इस दौरान जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, अनिल कुमार, पप्पू जोशी, विवेक माथुर आदि लोग मौजूद रहे। वहीं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्च में कश्मीरी गेट स्थित महानगर कार्यालय नेताजी सुभाष चंद्रबोस की जयंती मनाई गई। इस दौरान देनप जिला अध्यक्ष आजम इरफान, गुफरान अंसारी, मोहम्मद सलीम, खालिद अनबर, रंगरेज, लियाकत अली, मजहर बेग, बिलाल उल्ला, सोनू खान, सहरिन खान, अमन दूबे, फहीम कुरेशी आदि मौजूद रहे। भीम आर्मी छात्र संघ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर उन्हें याद कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

Read More »

वीरांगना झलकारी बाई की शोभायात्रा आज

फिरोजाबाद,जन सामना। अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की भव्य शोभायात्रा 24 जनवरी हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। शोभायात्रा मोहल्ला झलकारी नगर रामदास गार्डन से प्रारंभ होकर टाप पैठ, जलेसर रोड, क्लब चैराहा, बर्फ खाना चौराहा, सेंट्रल टॉकीज चौराहा, बाग छंगामल होते हुए वीरांगना झलकारी बाई प्रतिमा स्थल बस स्टैंड के निकट संपन्न होगी। शोभायात्रा रामचंद्र पालीवाल ऑडिटोरियम में समारोह के रूप में परिवर्तित हो जाएंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर मनीष असीजा, सांसद चंद्रसेन जादौन, विधायक मुकेश वर्मा, मेयर नूतन राठौर सहित तमाम सजातीय जनप्रतिनिधि एवं नेतागण शामिल होंगे।

Read More »

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयाेजन किया

फिरोजाबाद,जन सामना। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती व शांतिकुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष 2021 के अवसर पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ फिरोजाबाद, भारतीय रेड कॉस सोसाइटी, एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन ग्लोबल ब्लड बैंक पर किया गया। रक्तदान शिविर में 11 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही 50 लोगों द्वारा रक्त परीक्षण करवाया।  रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस जैसी वैश्विक माहवारी के कारण विषम परिस्थितियों में जनपद में रक्त की कमी को दूर करने के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम संयोजक भारतीय रेड कॉस सोसाइटी व एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि माँ भारती के महान सपूत अपराजेय योद्धा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर जनपद के रक्तवीरों द्वारा रक्तदान करके सही मानो में उनको अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। ताकि किसी जररूतमंद मरीज को निशुल्क रक्त उपलब्ध हो सके।

Read More »

कांग्रेस कमेटी की सदस्य ने गरीबो को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद,जन सामना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के जन्म दिवस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य स्नेहलता बबली ने 100 गरीब लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल वितरण के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष हिमांशु प्रताप, चांद कुरैशी, लालाराम, रमेश चंद, दिनेश, राहुल, अनिल प्रताप आदि मौजूद रहे।

Read More »

हेमतपुर की धार के समीप मिला युवक का शव, पुलिस छानवीन में जुटी

फिरोजाबाद,जन सामना।  सिरसागंज क्षेत्र के हेमतपुर की धार के समीप एक युवक की अज्ञात लोगों ने ईंट से कुचल कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया| सिरसागंज के हेमतपुर की धार के समीप एक युवक का शव सिर कुचली हुई हालत में मिला। सिर और चेहरे में अधिक चोट होने के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक सारजन सिंह पुत्र रामरतन निवासी भिरवारी ठार बिहार का बताया गया है। जो कि किसी डेरी पर काम करता था।

Read More »