फिरोजाबाद, जन सामना। अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए हत्याकांड के दोषी जनरल डायर को इंग्लैंड में जाकर मौत के घाट उतार कर इतिहास में अपना नाम अमर करने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद वीर उधम सिंह की जयंती भारतीय बौद्ध संघ फिरोजाबाद के तत्वधान में सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल बोध आश्रम के प्रांगण में मनाई गई। भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश के प्रभारी भगवानदास शंखवार ने कहा गरीब मजदूर परिवार में जन्म लेकर तथा बचपन में ही माता और पिता दोनों के निधन के उपरांत विषम परिस्थितियों में पल बढ़कर बड़े हुए और देश की आजादी के आंदोलन में भाग लेकर जलियांवाला बाग हत्याकांड के दोषी जनरल डायर को इंग्लैंड जा कर मौत के घाट उतारने वाले क्रांतिकारी अमर शहीद उधम सिंह का आजादी के आंदोलन में योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि अमर शहीद उधम के पूर्वज रोजगार की तलाश में पंजाब गए, जहां अल्पायु में ही इनके माता-पिता का देहांत हो गया और इन्हें अनाथ आश्रम में डाल दिया गया, जहां से इन्हें एक सरदार दंपत्ति ने गोद ले लिया आगे चलकर यही बालक एक महान क्रांतिकारी बनकर आज इतिहास में अमर हो गया।
Read More »राम मंदिर के निर्माण में सभी लोग दें अपना सहयोग-धर्मेन्द भारत
फिरोजाबाद, जन सामना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विविध संगठनों में कार्य करने वाली बहनों की समन्वय बैठक का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में किया गया। संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने संगठन की विभिन्न जानकारियों पर प्रकाश डाला तथा अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के विषय में जानकारी दी। उन्होंने भी से आग्रह किया कि जिस प्रकार गिलहरी ने रामसेतु के निर्माण के समय राम के कार्य हेतु अपना योगदान दिया उसी प्रकार हम सब को भी भगवान राम मंदिर के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए तथा समाज को जागृत करना चाहिए। विभाग प्रचारक ने आह्वान किया कि हम सभी को राम कार्य हेतु हर घर तक जाना होगा कोई भी परिवार ऐसा न रह जाए जिस का सहयोग राम मंदिर निर्माण में न हो।इस कार्य को पूर्ण करने हेतु महानगर में एक समिति का गठन किया गया जिसकी घोषणा राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका वहिन साधना उपाध्याय ने की।इस समिति में महानगर संयोजिका डॉ निधि गुप्ता को बनाया गया तथा केशव नगर संयोजिका मधुरमा गुप्ता, चंद्रसेन नगर संयोजिका उमा, राजेंद्र नगर शोभा गुप्ता, वीर सावरकर नगर पूनम, सीतला नगर सीता, माधव नगर विभूति वर्मा एवं निशा शर्मा, मधुकर नगर रेखा सक्सेना एवं सुदर्शन नगर की संयोजिका नीलम को बनाया गया।
Read More »सड़कों की खराब गुणवत्ता पर बिफरे डीएम
हाथरस, जन सामना। जिलाधिकारी ने नगला जयलाल से रसीदपुर, गढ़ी गुमानी से प्रथी नगला तक तथा नगला मोठा की जिला पंचायत द्वारा बनायी जा रही सड़कों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पटरी पर बनाये जा रहे सड़क मार्ग के दोनों तरफ मानक के अनुसार मिट्टी डलवाने एवं ब्रिक ऐजिंग को लगाने के निर्देश दिये। नगला जयलाल से रसीदपुर मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य को मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण ढ़ग से कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मार्ग बनने के पश्चात यदि परीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कमी पायी जाती है तो सम्बन्धी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सड़क का लेबल उचा नीचा होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़क का लेबल एक समान बनाने के निर्देश दिये। उन्होने बन रही सड़क का जीएसबी, जी-2 तथा जी-3 मानक की जाॅच हेतु सड़क मार्ग मे गढ़डा करके गेज के माध्यम से जांच की गयी। जो कि मानक के अनुरूप पाया गया। सहायक अभियन्ता जिला पंचायत रूपिका श्रीवास्तव ने बताया कि नगला जयलाल से रसीदपुर की सड़क 1.5 किलोमीटर, गढ़ी गुमानी से प्रथी नगला तक की सड़क 1.5 किलोमीटर तथा नगला मोठा की सड़क की लम्बाई 380 मीटर है।
Read More »कोतवाली में समाधान दिवस पर शिकायतों का हो रहा निस्तारण
सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली परिसर में समाधान दिवस एसडीएम राजकुमार यादव की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्याओं का समाधान किया गया। कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान एसडीएम ने कहा कि पूर्व में लंबित पडी शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करें। उसके आलावा शिकायतकर्ता से निस्तारण के बाद फोन पर जरूर जानकारी लें जिससे शिकायत कर्ता संतुष्ट है अथवा नही। यदि वह संतुष्ट नहीं है तो दोनेां पक्षों को बैठाकर उसका समाधान करे। एसडीएम ने संबधित अफसरों को निर्देश दिए कि यदि समयवद्धता के भीतर किसी शिकायत का निस्तारण नहीं किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समाधान दिवस में चार शिकायतें दर्ज की गईं जिसके निस्तारण के लिए संधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये। इस दौरान एसएचओ गौरव सक्सेना, एसएसआई कृतपाल वर्मा, एसआई शांतिशरण यादव, लेखपाल आदि मौजूद थे।
Read More »डेढ दशक से नहीं दौडा तारों में करंट घरों में छाया अंधेरा,महिलाओं ने कपडे सुखाने का बनाया साधन
सासनी/हाथरस, जन सामना। सासनी-लढोटा मार्ग स्थित नगला सरदा में डेढ दशक पूर्व खींची गई एचटी लाईन में करंट नहीं दौड रहा। इन तारों को महिलाओं ने अपने कपडे सुखाने का साधन बना लिया है। मगर कभी गलती से इन तारों में करंट दौड गया तो कोई बडा हादसा हो सकता है। शायद इस ओर अफसरों की नजर नहीं है। बसपा प्रमुख मायावती क शासन काल में ऊर्जामंत्री रहे रामवीर उपाध्याय के कार्रकाल में विकास कर्राे के चलते नगला सरदा में भी एचटी लाईन खींच दी गई। कुछ दिनों इस दौरान इन तारों में करंट दौडा मगर कुछ समय बाद यह करंट अचानक टूट गया। और तब से आज तक यह तार करंट दौडने का इंतजार कर रहे है। वहीं लोग इन तारों से निकलने वाले करंट से घरों में रोशनी पाने का इंतजार कर रहे है। नगला सरदा निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि डेढ दशक के बाद भी इन तारों में करंट नहीं दौडा है, कई बार लोगों ने विद्युत अफसरों से तथा तहसील दिवस में मौखिक और लिखित में शिकायत की है मगर किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान देने की कोशिश नहीं की है। अन्य लोंगो ने बताया कि यदि किसी प्रकार गलती से इन तरों में करंट आ गया तो बडा हादसा हो सकता है, लोगों ने अफसरों से इन तारों को दुरूस्त करने और इनमें करंट छोडने की उच्चाधिकारियों से शिकायत करने का मन बनाया है।
Read More »बाइक की टक्कर से बालिका घायल
सासनी/हाथरस,जन सामना। सासनी-रूदायन मार्ग पर लहौर्रा मोड स्थित सैयद की मजार के निकट एक बाइक सवार ने सडक के किनारे खडी बालिका को टक्कर मार दी। जिससे बालिका घायल हो गई। घायल बालिका का उपचार सीएचसी में कराया है। गांव गौतना निवासी रवि की आठ वर्षीय पुत्री शीतल जिद कर पिता के साथ सासनी ट्रैक्टर पर बैठकर आ गई। किसी काम से रवि ने ट्रैक्टररूदायन रोड स्थित सैयद की मजार के पास रोका जहां बालिका ट्रैक्टर से उतरकर सडक के किनारे आ गई। तभी रूदायन की ओर से आ रहे अज्ञा वाइक चालक ने बालिका को टक्कर मार दी जिससे बालिका घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। इसी बीच मौका पाकर बाइक सवार बाइक छोडकर भाग जाने में कामयाब हो गया। लोगों की मदद से बालिका को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। फिलहाल बाइक बालिका के पिता रवि के कब्जे में है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।
Read More »सासनी में सरकार के विरोध में उतरे किसान और सपाई
सासनी/हाथरस,जन सामना। कानूनों को लेकर किसानों की सबसे अधिक नाराजगी भले ही हरियाणा और पंजाब में देखने को मिल रही हो, किन्तु यूपी के किसानों में भी गुस्सा कम नहीं है। समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक मोर्चा संभाले हुए है। कृषि कानून के विरोध में सपा कार्यकर्ता शुक्रवार को अजीत नगर में चौपाल लगाकर वार्ता की। समाजवादी पार्टी पूर्व जिला महासचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी और पूर्व ब्लाक प्रमुख डंबर सिंह ने अजीत नगर में लगाई किसानों की एक चैपाल में कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की अपनी पार्टी है। ऐसे में किसानों की लड़ाई में हम उनके साथ हैं। हाल ही में संसद से पास हुए कृषि बिल किसानों के लिए काला कानून है, सरकार इस कानून को भी तब लाई जब कोरोना महामारी ने अपने पांव देश में पसार लिए थे। जिससे कोई किसान इसका विरोध न कर सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में सुषमा स्वराज और अरूण जेठली ने भी इसका विरोध किया था।
Read More »सासनी में सुशासन दिवस को लेकर शहीद पार्क में चलाया सफाई अभियान,आजाद की प्रतिमा पर पुष्प किया अर्जित
सासनी/हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकताओं द्वारा संगठन के निर्देशित कार्यक्रम सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे दिवसीय सेवा कार्यों के अंतर्गत शहीद पार्क में अमर शहीद चंद्रशेखर जी की प्रतिमा स्थल की सफाई कर तथा प्रतिमा को माल्यार्पण कर सफाई अभियान चलाया।
मंडलाध्यक्ष ध्रुव शर्मा एवं चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने कार्रक्रम का संयुक्त नेतृत्व करते हुए बताया कि सुशासन दिवस के मायने सिर्फ तस्वीरों और कागजी कार्रवाई तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। इसके लिए हमें एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलका कुछ ऐसा करना चाहिए जो एक यादगार बन सकें और समाज का हित हो सके। भाजपाईयों ने आसपास के क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्हेांने बताया कि अगले दो दिनों में यह कार्रक्रम प्रत्येक बूथ पर चलाया जाएगा।ं जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय ने कहा कि अटल जी जैसे युग पुरुष सदियों में ही पैदा होते है वो अपने नाम के अनुरूप ही अटल थे। स्वच्छ राजनीति के मिसाल स्व अटल जी भाजपा की नींव के पत्थर है।
कीटनाशक के नमूने फेल,दुकानदारों ने दवा विक्रेता को भेजा नोटिस
सासनी/हाथरस,जन सामना। कीटनाशक दवाएं बनाने वाली कंपनियां भी किसानों को ठगने में पीछे नहीं है, शासन या प्रशासन द्वारा इन कंपनियों पर नकेल कसने के लिए तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती जब तक किसान इन कंपनियों की लापरवाही की भेंट नहीं चढ जाता। नवंबर माह में शासनादेशों पर सासनी में हुई बीज दवा की दुकानों पर छापेमारी में दो दुकानदारों से लिए नमूने फेल होने पर कृषि अधिकारी द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया है। खुले बाजार में बिक रही कीटनाशक दवाओं से कीट पतंगों पर असर करने वाली दवाएं की मात्रा कम हैं। कृषि रक्षा विभाग द्वारा नवंबर माह में किसानों की शिकायत को लेकर की गई छापेमारी में कई दुकानों से दवाओं और बीज के नमूने लिए गये थे। जिसकी जांच कराई गई तो किसानों की भावनाओं से खिलवाड करने वाली कंपनियों की कारगुजारी का पता चला। नमूना जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि दर्शन बीज भंडार से सासनी से पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का साइपरमेथ्रीन का नमूना लिया था।
Read More »सासनी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की बैठक इतवार को
सासनी/हाथरस,जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की आवश्यक बैठक दिनांक 27 दिसंबर। दिन इतवार को नगर कार्रालय पर आहूत की जाएगी। यह जानकारी देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के आनंद पाठक ने बताया कि बैठक में सरकार की नीतियों और मौजूदा सरकार द्वारा किसानों के विरोधात्मक नीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक पार्टी कार्यालय पर 12 बजे से आहूत की जाएगी। जिसमें श्री पाठक ने अधिक से अधिक कार्रकर्ताओं से पहुंचने की अपील की है।
Read More »