Friday, November 29, 2024
Breaking News

डीएम ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण,दिये निर्देश

किसानों को टोकेन समय से करायें उपलब्ध, किसानों को किसी प्रकार से न करें परेशान- डीएम

कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद ने अकबरपुर मण्डी समिति व झींझक मण्डी समिति में संचालित खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से खरीदारी की जानकारी ली तथा किसानों से कोई पैसा तो नहीं ले रहा है इस बाबत भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान 2 किसान बिना टोकन धान लेकर पहुंचने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने टोकन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि धान खरीद के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और किसानों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। किसानों को टोकेन समय से उपलब्ध कराये तथा किसानों के धान के खेत का सत्यापन लेखपाल व सम्बन्धित विभाग के द्वारा कराया जाये। कोविड.19 के गाइडलाइन का पालन किया जाये तथा सभी लोग मास्क लगाये व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे हाथ धाने के लिए साबुन रहे तथा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये तथा किसानों को पैसा समय पर उपलब्ध कराया जाये। इस मौके पर अकबरपुर उप जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंहए जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने बारे किया जागरूक

कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के निर्देशन में तहसील अकबरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कुर्वाखुर्द में पराली प्रबन्धन के यंत्र जिसमें मुल्चर, पैडीस्ट्रक्चर, शे्रेडर कटर, कम स्प्रेडर का मौके पर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षा अधिकारी विकास सेठ, वीपीएम विजय कटियार आदि कृषि विभाग से कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। कृषकों में शफीक अहमद, राममिलन, पंकज, ताहिर, ललित किशोर, बेचेलाल, मुन्ना अग्निहोत्री, अब्दुल, रजनीकान्त, एजाज अहमद, रामकुमार, अरूण शुक्ला, कोमल, रामगोपाल, कमलेश कुमार, बब्लू आदि कृषक उपस्थित रहे। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को पराली प्रबन्धन को रोकने के लिए यंत्रों के माध्यम से नष्ट करने की जानकारी दी गयी तथा लोगों से अपील की गयी की पराली को न जाये।

Read More »

युवती के साथ छेड़छाड़ पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रसूलाबाद/ कानपुर देहात, राहुल राजपूत। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार रात्रि 2.00 बजे अपने घर में सो रही थी। तभी उसके घर के पड़ोस में रह रहे मयंक दुबे पुत्र जंतर दुबे व तीन अज्ञात युवक उसे घर से उठा ले गए। और घर से दूर जाकर उससे कहा कि तुम्हें हमारे साथ शादी करना पड़ेगा, जैसा हम कहेंगे वैसा करोगी तभी एक युवक का फोन आ गया व अन्य भी फोन में कुछ करने लगे तभी युवती वहां से भाग निकली और आप बीती अपने परिजनों को बताई।पुलिस ने युवती के तहरीर पर चारो युवक के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर चारो की तलाश शुरू कर दी है।

Read More »

हनुमान चौकी पर चला कोरोना जांच अभियान

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोरोना वायरस को लेकर सरकार जहां लोगों से दिनरात कडी मेहनत कर लोगों से कोरोना वायरस से बचाव की अपील कर ही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग काफी मुस्तैदी से लोगों की कोरोना वायरस जांच कर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने पुलिस चौकी हनुमान जी के सामने हनुमान मंदिर में आने वाले लोगों था क्षेत्रीय लोगों की कोरोना जांच के लिए सेंपल जुटाए। सोमवार को कोरोना जांच से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. एसपी सिंह तथा वीपीएम प्रदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना वायरस सर्दी के दिनों में और अधिक फैल सकता है, इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और अन्य के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जितनां सर्दी का प्रकोप बढेगा उतना ही कोरोना वायरस भी अपने पैर फैलाएगा। इसकी जांच ओर बचाव अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथो को धोना, तथा उचित दूरी बनाए रखना एवं फेसमास्क का प्रयोग अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हनुमान चौकी मंदिर के निकट चलाए गये कोरोना जांच अभियान में करीब सौ से अधिक लोगों की कोरोना जांच सेंपल लिए गये। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैव असिस्टेंट आकाश कौशिक, गजवीर सिंह ,अनिल कुमार, श्याम मोहन, जय प्रकाश, आदि मौजूद थे।

Read More »

विहिप बजरंग दल कायकर्ताओं ने किया रक्तदान

हाथरस, जन सामना। विश्व हिंदू परिषद के आयाम बजरंग दल द्वारा आज हुतात्मा दिवस पर दधीचि रक्तदान शिविर का आयोजन शहर के कामरेड भगवान दास मार्ग मुरसान गेट स्थित एक ब्लड बैंक पर किया गया। जिसमें हिंदूवादी कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
दधीचि रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज, विभाग अध्यक्ष राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी द्वारा भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के छविचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज द्वारा कहा गया कि हिंदुओं की आस्था अयोध्या में स्थित राम मंदिर से जुड़ी हैं। पूर्व की सरकारों द्वारा तुष्टीकरण के अंतर्गत मंदिर निर्माण का विरोध किया। अनेकों व्यवधान पैदा किए और राम भक्तों पर गोलियां चलाई तथा अनगिनत हिंदुओं की हत्या की। उन्होंने उन सभी आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान महर्षि दधीचि के नाम से पूरे भारत में शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्म रक्षा हेतु हम सभी का कर्तव्य है कि अधिक से अधिक रक्तदान अवश्य करें।  इस मौके पर रक्तदान करने वालों में करीब 4 दर्जन कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीन खंडेलवाल, आगरा कार्यालय से दीपक चैहान, जिला समरसता प्रमुख महेश वर्मा, नगर संयोजक सोनू भारती, जिला संयोजक सुरेंद्र सिसोदिया, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, सचिन अग्रवाल, विनय कुमार, कुलदीप, दीपक, विजेंद्र सिंह, मनीष कुमार, लोकेश कुमार, कपिल शर्मा, प्रशांत प्रताप सिंह, कपिल शर्मा, गोविंद कश्यप, अभिषेक शर्मा, विशाल शर्मा, मनोज शर्मा, रविंद्र कुमार, रविकांत दीक्षित, विमल ठेनुआ, राहुल कुमार, कुलदीप उपाध्याय, नीरज गौड, रविंद्र, शुभम पंडित, गुलशन, हर्षित गौड, निशांत वाष्र्णेय, महर्षि यादव, भोला, आकाश जैन, जुगल किशोर, अंकित, सनी आदि सहित लगभग 89 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसोदिया एडवोकेट, जिला मठ प्रमुख मनोज द्विवेदी, नगर अध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय, रमेशचंद्र जिला संयोजक, मनीष अग्रवाल जिला मंत्री, कैलाश कुमार द्वारा सहयोग किया गया। अंत में जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Read More »

मानव कल्याण ने की जिला व कई कमेटियां घोषित,समाज सेवा का दिलाया संकल्प

हाथरस,जन सामना| सामाजिक संस्था मानव कल्याण के संस्थापक अध्यक्ष राजीव वाष्र्णेय द्वारा मानव कल्याण संस्था का पुर्नगठन करते हुए जहां नई कमेटी घोषित की गई है। वहीं मानव कल्याण द्वारा पहली बार महिला विंग का भी गठन किया गया है और महिला विंग की कमेटी भी घोषित की गई है। जबकि मानव कल्याण के पूर्व निर्धारित वृद्ध आश्रम की तैयारियां भी अब तेजी पकड़ेंगी। जबकि मानव कल्याण की महिला विंग द्वारा नारी सशक्तिकरण के कार्य को आगे बढ़ाते हुए आजकल महिलाओं के साथ व बालिकाओं के साथ बढ़ती घटनाओं को लेकर जागरूकता भी की जाएगी।  कमेटी की घोषणा करते हुए शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर आयोजित प्रेस वार्ता में मानव कल्याण के संस्थापक अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेयने नई कमेटी की घोषणा करते हुए बताया कि मानव कल्याण के जिला अध्यक्ष के रूप में सिकंदराराऊ के उद्योगपति विपिन वार्ष्णेय, जिला महामंत्री शहर के युवा उद्योगपति कन्हैया वाष्र्णेय व जिला कोषाध्यक्ष युवा उद्योगपति हर्ष मित्तल को मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही मानव कल्याण की शहर कमेटी गठित करते हुए तरुण पंकज अध्यक्ष, कृष्ण गोपाल केजी नगर महामंत्री, पुनीत पोद्दार नगर कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं।

Read More »

जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, लापरवाही पाये जाने पर लगाई फटकार

कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी ने11 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रवेश गेट पर ही बायोवेस्ट कचरा पड़ा मिला जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये है। वहीं महिला सीएमएस डा0 शुभ्रा मिश्रा व प्रभारी पुरुष सीएमएस डा0 बीपी सिंह भी निरीक्षण के दौरान अस्पताल आते मिले जबकि संयुक्त चिकित्सालय का 8.00 से 2.00 तक ओपीडी का निर्धारित समय है। इलाज हेतु आये मरीजों ने समय पर ओपीडी न होने का आरोप लगाया। वहीं जिलाधिकारी को अस्पताल के अंदर भी बायोवेस्टेज कचरा पड़ा मिला जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए महिला व पुरुष सीएमएस को कड़ी फटकार लगाते हुए जुर्माने की कार्यवाही के निर्देश दिए| और बुखार सम्बन्धी 40 बेड वाले वार्ड का संचालन अतिशीघ्र करने के भी निर्देश दिए तथा 30 सैय्या वाली महिला हॉस्पिटल के संचालन को बंद मिलने के मामले में भी नाराजगी जाहिर। वही जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल व 100 सैय्या एमसीएच सेंटर की समुचित रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

Read More »

जनपदीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन 4 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना। शासन एवं विभागीय निर्देशों के क्रम में जनपदीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी 2020.21 कृषक मेला का आयोजन जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में दिनांक 04 नवम्बर 2020 को 10 बजे से सामुदायिक भवन, ईको पार्क, माती, कानपुर देहात में आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बताया कि जनपदीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। फसलों के अवशेष प्रबन्धन एवं अवशेष/ पराली न जलाये जाने हेतु कृषको को जागरूक किया जायेगा। कृषि एवं अन्य सेक्टरों से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी एवं कृषि से सम्बन्धित सभी विभागों तथा निजी विकेताओं द्वारा कृषि निवेश, कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु स्टाल लगाये जायेगेंए जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सकें। उक्त रबी गोष्ठी में कृषि विभाग से सम्बन्धित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Read More »

धान क्रय केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें करें सुनिश्चित-डीएम

कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020.21 में क्रय एजेन्सी.खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएग्रो, कर्मचारी कल्याण निगम, नेफेड, एनसीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू व भा0खा0नि0 के जनपद में प्रस्तावित 54 धान क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये थे। अधिशासी निदेशक के द्वारा निगम में धनाभाव के कारण अग्रिम आदेशों तक कर्मचारी कल्याण निगम के क्रय केन्द्र पर खरीद कार्य प्रारम्भ नही किये जाने का अनुरोध किया गया है जिसके दृष्टिगत प्रश्नगत संस्था के जनपद में अनुमोदित दो क्रय केन्द्र वर्तमान में संचालित नही है। जिला प्रबन्घक, पीसीएफ कानपुर देहात के द्वारा कृषकों/जन प्रतिनिधियों की मांग के दृष्टिगत प्रस्तावित अतिरिक्त धान क्रय केन्द्रों को चयनित करते हुए सम्बन्धित क्रय एजेन्सी प्रभारी को निर्देशित किया है |

Read More »

अस्पतालों में आने वाले सभी गंभीर मरीजों का कोविड टेस्ट सुनिश्चित किया जायेः राजेन्द्र कुमार तिवारी

लखनऊ, जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कोविड.19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की, जिसमें सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी अस्पतालों में इलाज के लिये आने वाले सभी गंभीर मरीजों का कोविड टेस्ट सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आने वाले ILI एवं SARI के मामलों की कोविड जांच अवश्य की जाये। इसके अतिरिक्त सर्विलान्स में पाये गये सभी ILI एवं SARIमामलों की भी जांच की जाये। प्रशासन, पुलिस, सिविल सोसायटी के सहयोग से कोविड की रोकथाम हेतु मास्क पहनना, नियमित हाथ धोना व सामाजिक दूरी बनाये रखने के व्यवहार को प्रोत्साहित किया जाये तथा घर.घर यह संदेश प्रसारित कराया जाये कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है तथा लगातार सावधानी एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोविड से होने वाली मौतों की गहराई से समीक्षा की जाये तथा इसके निष्कर्षों से सीख लेकर भविष्य में होने वाली परिहार्य मृत्यु पर रोक लगाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि गुणात्मक उपचार, उपयुक्त सर्विलांस तथा उपचार में विलंब की रोकथाम से जिन्दगियां बचाई जा सकती हैं।

Read More »