Friday, November 29, 2024
Breaking News

पुलिस ने पश्चिम बंगाल जा रहे 25 गोवंशों से भरा ट्रक पकड़ा,ट्रक चालक फरार

चंदौली,दीप नारायण यादव। सैयदराजा पुलिस की सघन चेकिंग के दौरान 25 राशि गोवंशों को ट्रक सं० यू.पी.70 ए टी 7385 से बरामद करने में सफलता पायी है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि शातिर किस्म के पशु तस्कर एक ट्रक से गोवंशों को लादकर प्रयागराज से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए आ रहे हैं। जिस पर उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह तथा उनके हमराहियों द्वारा परेवा क्रासिंग के सामने सर्विस लेन दी2 पर गाड़ियों को चेक किया जाने लगा।इसी दौरान उक्त ट्रक को पकड़ा गया जबकि कि चालक पुलिस को चकमा देकर ट्रेन आने का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बरामद गोवंशों को ट्रक सहित स्थानीय थाने पर लाकर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल सर्वजीत सिंह तथा राममूरत चौहान शामिल रहे।

Read More »

डेंगू बुखार से युवक की मौत

कानपुर प्राइवेटअस्पताल चल रहा था इलाज
रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। डेंगू बुखार से बीमार चल है युवक ने इलाज के दौरान रविवार को कानपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया। जनपद कानपुर देहात में डेंगू बुखार का प्रकोप तेजी से चल रहा है जिसकी चपेट में आकर जनपद में मौतों का सिलसिला भी जारी है इसको को देखते हुए रसूलाबाद कस्बा के सुभाष नगर में अमित सिंह 32 पुत्र सुभाष सिंह डेंगू से बुखार से पीड़ित थे जिनका इलाज कानपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। इलाज के दौरान रविवार को अमित की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »

विकासखंड भगवतपुर को मिली एक और सौगात, 100 बेड अस्पताल की रखी गई आधारशिला

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 100 बेड अस्पताल की रखी आधारशिला
प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र को आज एक और सौगात दी, शहर पश्चिमी की जनता से जो वादे किए थे उन्हें दो कदम आगे बढ़कर उसको खेलया। कैबिनेट मंत्री ने अभी भी कुछ समय पूर्व ही विकासखंड भगवतपुर के भवन निर्माण की आधारशिला रखी थी, और आज उन्होंने 100 बिस्तर के अस्पताल के लिए भूमि पूजन कर उसकी आधारशिला रखी। आपको बता दें कि भगवतपुर ग्राम का विकास खंड बनने से लेकर यहां 100 बिस्तर के अस्पताल का बनना हो या ग्रामीणों के पेयजल संकट के समाधान के लिए पानी की टंकी का निर्माण इन सब के पीछे भगवतपुर ग्राम प्रधान गायत्री देवी के प्रतिनिधियों संतोष राय की सहभागिता अतुलनीय है रहा है।

Read More »

ग्राम प्रधान के पति की दबंगों ने जलाकर की हत्या

अमेठी। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के बदुहिया गांव निवासी छोटका प्रधान के पति अर्जुन को दबंगों ने जिंदा जलाकर हत्या कर दी। परिवारवालों के मुताबिक प्रधान पति अर्जुन गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे गांव के चौराहे पर चाय पीने गए थे वहां से वह लापता हो गए ग्राम प्रधान छोटका ने बताया कि गांव के कृष्ण कुमार तिवारी व उनके 4 साथी आशुतोष, संतोष, रवि, राजेश उन्हें चौराहे से उठा ले गए और अपने घर के हाते में उन्हें जिंदा जला दिया प्रधान छोटका का आरोप है कि कृष्ण कुमार उनसे पैसे के लिए धमकी देते थे उनका कहना था कि प्रधान के पास बहुत पैसा होता है। इसलिए रंजिश में उन्हें जला दिया अमेठी के एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस को कल रात लगभग 11:30 बजे सूचना मिली कि प्रधान पति अर्जुन जली हालात में कृष्ण कुमार के हाते में पड़े थे उन्हें तुरंत लोकल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया था वहां से उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। आज सुबह जब उन्हें वहां से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। प्रधान पति अर्जुन के घर वालों ने जली हुई हालत में उनका बयान मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया है। उसने वो गांव के 5 लोगों के नाम ले रहे हैं। प्रधान छोटका के तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है।

Read More »

31 अक्टूबर को मनाया जायेगा महर्षि बाल्मीकि जयन्ती : डीएम

कानपुर देहात। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कराये जाये। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि की जायंती का पावन दिवस है जिसे जनपद में भव्य रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि इन कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्थानीय स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम कराया जायेगा। जिले स्तर पर चयनित मन्दिरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कोविड-19 हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों व गाइडलाइन का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Read More »

डीएम ने पराली जलती देख कार्यवाही के दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी सिकन्दरा की तरफ जाते समय उन्होंने बिहारी के एक गांव में पराली जलती हुई दिखायी पड़ी जिस पर सूचना एसडीएम अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह को दी गयी। एसडीएम अकबरपुर  ने किसान को पकड़ा और किसान पर 2500 का जुर्माना लगाते हुए कार्यवाही की गयी।

Read More »

पुलिस ने चार शातिर चोरों को तमंचों व चापड़ के साथ किया गिरफ्तार

चंदौली। जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बैरा जंगल से चार शातिर किस्म के चोरों को पकड़ा है जो लूट, डकैती व गायों की चोरी के कार्य करते हैं। पुलिस ने उनके पास से एक 315 बोर का कट्टा कारतूस, एक 12 बोर का कट्टा कारतूस तथा दो चापड़, प्लास्टिक की टॉर्च तथा एक लोहे का रम्मा बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर इन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 217/ 20 धारा 399/402/ 307 भादवी व मुकदमा अपराध संख्या 218/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा अपराध संख्या 219/2020 धारा3/25 मुकदमा अपराध संख्या 220/2020 धारा 4 /25 एक्ट व 221/2020धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Read More »

पड़ोसी दबंगों ने मां बेटे पर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से किया प्राणघातक हमला

महिला का टूटा बायां पैर, बेटे के हाथ में आई गंभीर चोट, जिला अस्पताल में भर्ती
सिराथू/कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नं 5 अजमतपुर में बीती रात दरवाजे के सामने खड़ी मोटर साइकिल हटाने को लेकर पड़ोसी के घर में काम करने वाले मजदूर से महिला की कहासुनी होने लगी। मामूली सी कहासुनी खूनी खेल में बदल गई। पहले से योजनाबद्ध तरीके से तैनात पड़ोसी दबंगों ने मां बेटे पर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में मां बेटों को गंभीर चोटें आईं। पड़ोसियों ने गंभीर रूप से घायल महिला को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Read More »

सेवानिवृत्ति पर पुलिसकर्मियों को दी भावभीनी विदाई

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। अपनी जनप्रिय कार्यशैली और जनता के बीच दोस्ताना व्यवहार के लिए चर्चित रहे रसूलाबाद थाने के 2 हेड कांस्टेबल आज सेवानिवृत्ति हो गए जिन्हें कोतवाल शशिभूषण मिश्रा व वरिष्ठ उपनिरिक्षक सुखबीर सिंह सहित समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा फूल मालाएं पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान सहित भावभीनी विदाई दी गयी। जहां नगर के गणमान्य व्यक्तियों सहित पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।
कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि आज हमारे पुलिस परिवार के 2 साथी सेवानिवृत्त हो गए जो सर्विस का ही एक हिस्सा है हमारे साथियो का शेष जीवन खुशियों से भरा रहे हम उसके लिए ईश्वर से मंगल कामनाएं करते है। उपनिरिक्षक सुखबीर सिंह ने फूल मालाएं पहनाकर विदाई दी।

Read More »

ईद मिलादुन्नबी में साराजहां हुआ रोशन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। ईद मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर मुस्लिम इलाकों में सजावट व रोशनी कर प्यारे नबी मोहम्मद साहब के जन्म पर जश्न व खुशियां मनाई गई। तथा तिलावत व दरूद पढ़कर सारी कायनात की सलामती की दुआ मांगी गई। छोटे-छोटे बच्चों, युवको, बुजुर्गों, व महिलाओं ने तिलावत कर नबी को दरूद शरीफ बख्शी।तथा घरों गलियों व मुस्लिम इलाकों को सजा कर यौमे नबी की पैदाइश पर खुशियां जाहिर की गई। बारावफात के पर्व पर लोगों ने घरों गलियों को सजा कर नबी की पैदाइश को जश्न की तरह मनाया। इस मौके पर कोविड-19 नियमों का व सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।

Read More »