नियमों का करें पालन, बिना हेलमट न चलाए वाहन
प्रयागराज, जन सामना। यातायात पुलिस के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगो को यातायात के नियमों के प्रति किया जायेगा जागरूक पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश भदौरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 सरकार स्टाकहोम घोषणा. के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत तक कमी लाने के लिये प्रतिबद्ध है। प्रतिवर्ष इसमें 10 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में सड़क दुर्घटनाओं तथा उसमें होने वाली मृत्यु दर को रोकने के लिये एक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। यातायात माह 01 नवम्बरए 2020 से प्रारम्भ होकर पूरे माह 30 नवम्बर 2020 तक जनपद में यातायात पुलिस द्वारा अलग.अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं को मान्यता नियमों की जानकारी व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा स्कूल-कालेज में निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जायेगा। शहर के राजमार्गों पर सड़क के किनारे स्थित ढांबों व होटल पर ट्रक चालकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
Read More »