Friday, November 29, 2024
Breaking News

नवंबर महीना यातायात माह के रूप में मनाया जायेगा

नियमों का करें पालन, बिना हेलमट न चलाए वाहन

प्रयागराज, जन सामना। यातायात पुलिस के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगो को यातायात के नियमों के प्रति किया जायेगा जागरूक पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश भदौरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 सरकार स्टाकहोम घोषणा. के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत तक कमी लाने के लिये प्रतिबद्ध है। प्रतिवर्ष इसमें 10 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में सड़क दुर्घटनाओं तथा उसमें होने वाली मृत्यु दर को रोकने के लिये एक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। यातायात माह 01 नवम्बरए 2020 से प्रारम्भ होकर पूरे माह 30 नवम्बर 2020 तक जनपद में यातायात पुलिस द्वारा अलग.अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं को मान्यता नियमों की जानकारी व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा स्कूल-कालेज में निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जायेगा। शहर के राजमार्गों पर सड़क के किनारे स्थित ढांबों व होटल पर ट्रक चालकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

Read More »

प्रदेश की तकनीकी शिक्षा, डिजिटल प्रक्रिया की ओर

प्रयागराज, जन सामना। भारत सरकार की डिजिटल इण्डिया के अनुक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा एवं निर्देशन में प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा अन्तिम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा अन्तिम वर्ष बैक पेपर-विशेष बैक पेपर परीक्षा के प्रश्नपत्रों का प्रथम बार डिजिटल रूप में ऑनलाइन संप्रेषण परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक किया गया। प्रदेश के 186 परीक्षा केन्द्रों पर 25 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2020 के मध्य संचालित परीक्षा में 75000 परीक्षार्थियों ने सम्मिलित होकर निष्पक्ष ढंग से ऑनलाइन परीक्षा दी है। डिजिटली परीक्षा कराने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों के संप्रेषण का होता है। परीक्षा केन्द्रों को ऑनलाइन प्रश्नपत्र संप्रेषित किये जाने की प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए ए0के0टी0यू0 लखनऊ के सहयोग से लगातार माॅक टेस्ट की प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसमें ऑनलाइन प्रश्नपत्र संप्रेषण के लिए महत्वपूर्ण दिशा.निर्देश दिये गये। प्रदेश में 103 राजकीय 18 अनुदानित एवं 65 निजी क्षेत्र की कुल निर्धारित 186 परीक्षा केन्द्रों पर ऑनलाइन परीक्षा सम्पादित की गई।

Read More »

भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज, जन सामना। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक कोरांव  राज मणि कोल ने भी प्रतिभाग किया। भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश द्वारा बताया गया कि जनपद में मनरेगा अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में कार्य किया जा रहा है। इन परियोजनाओं का चयन कोरांव, मेजा, शंकरगढ़ के कृषि की दृष्टि से पिछड़े क्षेत्रों में किया गया है। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत खेत तालाबों के निर्माण पर 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ भी दिया जा रहा है। जनपद में इस योजना के तहत 45 खेत तालाबों के निर्माण का लक्ष्य है। समिति की बैठक में विधायक कोराओ ने भूमि संरक्षण इकाई द्वारा कोरांव क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा सुझाव भी दिए।

Read More »

स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थियों से कर रहे वसूली

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भाजपा सरकार प्रशासनिक तंत्र को कितना भी भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा करें, लेकिन कर्मियों द्वारा दावे की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बुधवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में कई दिनों से हेल्थ प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चक्कर काट रहे, छात्रों का सब्र जब जवाब दे गया। तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में हेल्थ प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे छात्रों ने धन वसूली की शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार वर्तमान समय में प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों से हेल्थ सर्टिफिकेट मांगे जा रहे हैं। जो सरकारी अस्पताल के ही मान्य है। जिसके लिए छात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चक्कर काट रहे हैं। कुछ छात्रों ने शिकायत की| स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ प्रमाण पत्र के नाम पर उनसे 100 से लेकर 500 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। ना देने पर कई दिन से चक्कर कटवाए जा रहे हैं। इस संबंध में छात्रों ने जब शिकायत का प्रयास किया, तो उनकी बात कोई सुनने वाला नहीं था। छात्रों ने फोन द्वारा चिकित्सा अधीक्षक को समस्या से अवगत कराया है। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्र का कहना है की पैसे मांगे जाने की बात गलत है। छात्र और कहीं से भी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। अगर शिकायतकर्ता की बात गलत पाई गई तो उसके दो हाथ मारे जाएंगे।

Read More »

मोमबत्ती बनाकर स्वावलंबी बन रही समूह की महिलायें

सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव खेडा फिरोजपुर में स्वयं सहायता चलाने वाली महिलाओं ने मोमबत्ती बनाकर अपने समूह को ऊंचाईयों पर पहुंचाने का कार्र शुरू किया है। जिससे दीपावली पर बाजार में मंहगी बिकने वाली मोमबत्ती को सही दामों में बेचकर अपने भरण पोषण के साथ लोगों घरों में उजाला करने का वीणा उठाया हैं। खेडा फिरोजपुर में चल रहे शिव बाबा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा  किरनवाला ने बताया कि उनके साथ गांव के चार समूह ओमवती स्वयं सहायता समूह, राम सहायता समूह, तथा लवकुश महिला स्वयं सहायता समूह काम कर रहे है। फिलहाल वह किराए पर मोमबत्ती का सांचा और मोम खरीदकर लाई है। जब उनका काम बढेगा तो वह अपने समूह का स्वयं का सांचा और कारोबार शुरू करेंगी। किरनवाला ने बताया विकास खंड द्वारा उनके समूह को 15 हजार रूपये की धनराशि अपने कार्र को शुरू करने के लिए प्रदान की गई है जो किश्तों में जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि एक दिन में करीब दो रूपये की बिक्री वाली मोमवत्ती का दो सौ ग्राम के हिसाव से अस्सी से सौ पैकेट तक तैयार कर पैकिंग कर देती है। उन्होंने बताया कि यह माल बाजार में बिक्री कर वह इस स्वयं सहायता समूह को और आगे ले जाने का प्रयास कर रही है। जिसमें उनका साथ त्रिवेनी देवी, सर्वेश देवी, मीना देवी, सिमलेश देवी, विनीता देवी, हरदेवी, प्रतिभा, कमला, मालती देवी, विमलेश, योगेश देवी, पुष्पा देवी, आदि सहयोग कर रही है।

Read More »

आधा किलो नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गश्त के दौरान एक व्यक्ति को पॉच सौ ग्राम नशीले पाउडर डायजापाइम सहित दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार मंगलवार की शाम खण्डेलवाल चौकी इंचार्ज एसआई हरीश कुमार राजपूत अपने हमराह अब्दुल अलीम के साथ विजयगढ रोड पर शांति व्यवस्था हेतु गश्त एवं वाहन चेकिंग पर थे तभी उन्हेें सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बजरंग कोल्ड के निकट नशीला पाउडर बेचने की फिराक में है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड लिया। और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने आधा किलो सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। युवम ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाम गौरव उर्फ मजनू जाटव पुत्र गोपाल सिंह जाटव निवासी मोहल्ला भीमनगर थाना विजयनगर गाजियाबाद बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।

Read More »

सट्टेबाज गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित तहसील के निकट से एक सट्टेबाज को खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार एसआई शांतिशरण यादव अपने हमराह प्रदीप कुमार के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तहसील के निकट एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो घूम-घूम कर सट्टे की खाईबाडी कर रहा था। थोडा इंतजार के बाद जैसे ही सट्टा पर्चा लगाने युवक आया तो उसे रंगेहाथ पकड लिया। और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में 1330 रूपये नगद सट्टा पर्ची कलम बरामद की। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम सचिन पुत्र टिंचूलाल निवासी नगला चुरा थाना इगलास जिला अलीगढ बताया है। पुलिस ने सट्टा अधिनिमय मे तहत कार्रवाई कर अरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

स्वास्थ्य टीम ने शिविर लगाकर बांटी मरीजों को दवाएं

सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव ममौता कलां में बीमारी फैलने की सूचना जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को समाचार पत्रों के माध्यम से हुई तो खलबली मच गई। विभाग ने आनन-फानन में चार सदस्यीय टीम भेजकर गांव में लोगों की खून जांच के सैंपल लिए और दवाएं दी। गांव ममौता में फैली बीमारी की खबर जब दैनिक लालसा में छपी तो स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। विभागीय अफसरों ने आनन-फानन में एक टीम का गठन किया और सुबह होते ही गांव ममौता के लिए कूच किया। जहां प्राथमिक विद्यालय में जाकर एक शिविर लगाया और बीमार लोगों से खूने के सेंपल लेकर बीमारी की जांच को भेजे तथा हल्का बुखार आदि होने वाले मरीजों को दवायें बितरित की गई। इस दौरान टीम में डा. अलका, डा. सुदेश , अनिल, रेनू, फार्मासिस्ट चंद्रशेखर, एवं लैब टैक्नीश्यिन आकाश कौशिक मौजूद थे।

Read More »

ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्ष भिड़े

सादाबाद/हाथरस, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुरपुर भूप में आज ट्रैक्टर निकालने के लिए रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें जमकर मारपीट हो गई और घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया तथा सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंच गई। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के गाँव बहादुरपुर भूप में खेत के रास्ते में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद होने पर आपस में मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक चोटिल हुआ है। सूचना पर थाना सादाबाद पुलिस् द्वारा मौके पर पहुँचकर युवक को उपचार हेतु सीएचसी सादाबाद भेजा गया। थाना सादाबाद पर परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

हसायन धान क्रय केंद्र पर किसानों से धान नहीं तुलवाने का आरोप, पहुंचे भाकियू नेता किया विरोध

हसायन/हाथरस जन सामना।सरकार के निर्देश पर खोले गए धान क्रय केंद्रों पर धान नहीं खरीदे जाने की शिकायतों को लेकर आज कस्बा स्थित धान क्रय केंद्र पर क्षेत्रीय ब्लाक प्रमुख पति एवं भारतीय किसान यूनियन के नेता पहुंच गए और उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना तथा किसानों के धान न खरीदे जाने पर सरकार व अधिकारियों पर आरोप लगाए गए। शासन के निर्देश पर जनपद में खोले गए धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान क्रय किया जा रहा है। लेकिन आरोप है कि हसायन ब्लॉक के क्षेत्रीय सहकारी समिति पर बने धान क्रय केंद्र पर किसान कई दिनों से धान लेकर खड़े हैं। लेकिन उनके धान नहीं तोले जा रहे हैं। किसानों के धान के सैम्पिल भरने के बाद अधिकारियों द्वारा धान की वैरायटी को लेकर तर्क दिया जा रहा है। किसानों के धान न खरीदने की सूचना पर आज हसायन ब्लाक प्रमुख पति सुमंत किशोर एवं भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम ठाकुर क्रय केन्द्र पर पहुंच गए और उन्होंने किसानों से उनकी समस्याओं को सुना तथा समिति सचिव से भी मिले और किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। ब्लाक प्रमुख पति सुमन्त किशोर का कहना है कि धान क्रय केंद्र पर धान खरीदा नहीं जा रहा है और किसान पिछले चार-पांच दिनों से ट्रैक्टर ट्रॉली में धानों को लेकर खड़े हैं और परेशान हो रहे हैं।

Read More »