Friday, November 29, 2024
Breaking News

मनोज मिश्रा बने आरएचएसएस के जिला सचिव

सासनी/हाथरस, जन सामना। राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ जिला बस्ती के विस्तार को बढाते हुए सासनी के गांव रूदायन निवासी मनोज मिश्रा को संघ का जिला सचिव बनाया गया है। जानकारी देते हुए संघ के राष्ट्रीय महासचिव दुर्गेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्ण विश्वास के साथ राष्ट्र व उसके मान बिंदुओ के संरक्षण में अपनी पूरी शक्ति लगा कर हिन्दुत्व के मान सम्मान की रक्षा करने हेतु बनाए गये संघ का पश्चिमी उत्तर प्रदेश जिला हाथरस के लिए पदभार सौंपा गया हैं जिसे मनोज मिश्रा पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ निभायेंगे। मनोज मिश्रा के जिला सचिव बनने पर गांव में उनके सगे संबधियों सहित सभी ओर खुशी का माहौल है।

Read More »

सासनीः सफेद पाउडर के साथ युवक गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को आगरा अलीगढ रोड स्थित बस स्टेंड से 305 ग्राम सफेद पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार एसआई शांति शरण यादव एवं कस्बा इंचार्ज जयदीप सिंह शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ नशे का सामान लेकर बेचने की फिराक में बस स्टेंड पर खडा हैं। पुलिस ने सूचना क आधार पर मुखबिर के इशारे पर युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए जहां उसकी जामा तलाशी में 305 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। पूछताछ मे युवक ने पुलिस केा अपना नाम मुशर्रफ पुत्र साहिद निवासी आशा नगर सासनी बताया है।

Read More »

रामलीला महोत्सव के डा. अविन शर्मा चुने संयोजक,जोरदार स्वागतःतैयारियां शुरू

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। करोड़ों करोड़ों की आस्था एवं उनके दिल में बसने वाले प्रभु राम के रामलीला मंचन के लिए भले ही इस बार भीड़ कम हो। लेकिन परंपरा न टूटे और इसी कहावत को लेकर  रामलीला महोत्सव के लिए सार्वजनिक धार्मिक सभा द्वारा संचालित  रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला महोत्सव की तैयारियां करते हुए भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा को पुनः रामलीला महोत्सव का संयोजक चुनते हुए दायित्व सौंपा गया है और इस मौके पर उन्हें फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया। रामलीला मैदान स्थित रामलीला बाढ़े में पिछले 130 वर्षों से लगातार रामलीला महोत्सव एवं रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है। लेकिन इस बार कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते इस आयोजन पर थोड़ा संशय बना हुआ था। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा आयोजनों की अनुमति के साथ परमिशन देने की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर भगवान  राम के भक्तों में उमंग व खुशी का संचार हो गया और इसी के चलते सार्वजनिक धार्मिक सभा व रामलीला कमेटी ने कहा कि चाहे भले ही कार्यक्रम सूक्ष्म रूप में हो। लेकिन रामलीला मंचन की परंपरा न टूटे और मंचन हो इसी के तहत सभा द्वारा बैठक का आयोजन कर बैठक में सर्वसम्मति से भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा को  रामलीला महोत्सव का पुनः संयोजक बनाया गया है। इस मौके पर उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया। रामलीला महोत्सव संयोजक के चुनाव के समय सार्वजनिक धार्मिक सभा के अध्यक्ष भोला पहलवान, रामलीला प्रबंधक कृष्ण कुमार गौतम, कैलाश चंद्र, सिद्धार्थ बांठिया, विनय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, पंकज यादव, दिनेश यादव, दीपक वार्ष्णेय, संजय पंडित आदि मौजूद थे।

Read More »

पत्रकार की दुकान में दिनदहाड़े चोरी

मुरसान/हाथरस, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के स्टेशन रोड स्थित पत्रकार एवं फोटो स्टूडियो के संचालक की दुकान से आज दिनदहाड़े अज्ञात चोर हजारों रुपए कीमत के दो कैमरा व जरूरी कागजात आदि को चोरी कर ले गए। घटना की खबर से कस्बा में भारी खलबली मच गई है।थाना मुरसान क्षेत्र के गांव नगला धनु निवासी एवं दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता मनोज कुमार शर्मा पुत्र हरदयाल शर्मा की कस्बा के स्टेशन रोड पर भारद्वाज स्टूडियो के नाम से फोटो ग्राफी की दुकान भी है और वह रोजाना की तरह आज भी सुबह आदमी दुकान पर आए और दुकान खोलकर साफ सफाई करने लगे। जबकि उन्होंने अपने कैमरे आदि कंप्यूटर के पास रख दिए। वहीं पर उन्होंने अपना एक कपड़े का थैला भी रख दिया था तथा साफ सफाई के दौरान ही वह दुकान का आधा शटर डालकर टॉयलेट के लिए गए थे और जब लौट कर आए तो दुकान में से उक्त दोनों कैमरे व थैला आदि गायब था जिसकी उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कोई सूचना नहीं मिल सकी। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।   संवाददाता मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोर उनकी दुकान में से एक कैमरा करीब 35 हजार रूपये कीमती डी 3200 निकोन तथा दूसरा कैमरा डी 3000 निकॉन स्टील कीमत करीब 15 हजार रूपये के अलावा उनकी गाड़ी के कागजात, बैंक पासबुक व उनकी पत्नी के कागजात को चोरी कर ले गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल पीआरबी एवं कोतवाली पुलिस पहुंच गई और चोरों की तलाश में जुट गई है।

Read More »

माता-पिता की सहमति पर ही स्कूल बुलाये बच्चों को-डीएम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जनपद में संचालित समस्त शिक्षा बोर्डो के कक्षा 9-12 के विद्यालयों में भौतिक रूप से पठन-पाठन पुनः प्रारम्भ किए जाने के संबंध में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में समस्त शिक्षा बोर्डो के विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यो को विद्यार्थियों को उनके माता-पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति के उपरान्त ही पठन-पाठन हेतु बुलाया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय में उपस्थिति हेतु लचीला रूख अपनाया जाये तथा किसी विद्यार्थी को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्यो से कहा कि विद्यार्थियों में कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं तो निम्न 05722-227073, 227041, 227042, 227043 दूरभाष नम्बरों पर अवगत करा सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि छात्र/छात्रायें एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग की जाये एवं कोविड-19 के फैलाव तथा उससे बचाव के उपायों से समस्त विद्यार्थियों एवं विद्याालय के समस्त स्टाफ को जागरूक किया जाये जिससे कोविड-19 की महामारी को फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराने के साथ ही कन्या सुमंगला योजना एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के पंजीकरण के सत्यापन में प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि विद्यालय खोले जाने से पूर्व उन्हें पूरी तरह से सेनेटाईज किया जाए तथा यह प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के उपरान्त नियमित रूप से भी सुनिश्चित की जाये। विद्यालयों में सेनेटाईजर, हैण्डवाश, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। यदि किसी विद्यार्थी या शिक्षक या अन्य कार्मिक को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण हों तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दें। विद्यार्थियों को हैण्डवाश/हैण्ड सेनेटाईज कराने के पश्चात ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाये। विद्यालय में प्रवेश के समय तथा छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये तथा एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी न की जाये।

Read More »

कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक, बिना पुष्टि की खबरों पर न करें विश्वास

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी शारदीय नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, बारावफात आदि त्योहारों के मद्देनजर थाना कोतवाली सदर परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर प्रेमप्रकाश मीणा, क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीशचन्द्र द्वारा लोगों को बताया गया कि कोरोना महामारी व गाँव बूलगढी के प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए धैर्य और संयम बनाये रखें। जिससे हाथरस में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द कायम रहे व जिले में शांति व्यवस्था का माहौल बना रहे। आगामी त्यौहार नवरात्रि में कोरोंना वायरस से बचने के लिए सभी से मंदिरों पर कम से कम भीड़ इकट्ठा करने तथा लोगों से घरों में ही पूजा पाठ करने की अपील की गई तथा शासन द्वारा त्योहारों से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

Read More »

यूपी सरकार के निर्देश पर शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 69000 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी किए गए आदेश के अंतर्गत 31277 अभ्यर्थी आज नियुक्ति पत्र पाने के लिए अपने अपने जिले में नियत स्थानों पर उपस्थित हुए। जबकि हाथरस जिले में बागला इंटर कॉलेज के हॉल में सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया और नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनआईसी में प्रत्येक जिले में पांच-छह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र अपने सामने वितरित कराये गये। हाथरस एनआईसी में 6 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी आर.बी. भास्कर एवं बीएसए मनोज मिश्र की मौजूदगी में अभ्यर्थियों को विधायकों व अधिकारियों के द्वारा नियुक्ति पत्र एनआईसी में वितरित किए गये। बाकी 159 अभ्यर्थियों को बागला कॉलेज के हॉल में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। एनआईसी में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिये उपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों में कुमारी कृतिका आर्य, कृष्णकांत उपाध्याय, सुनंदा शर्मा, निशा कुमारी, देवदत्त सिंह एवं साइंस वीर उपस्थित रहे। यह भी ज्ञात रहे कि हाथरस के एक ही वार्ड से दो अभ्यर्थी हाथरस जिला पाने में कामयाब रहे। जिनमें कु. कृतिका आर्य एवं कृष्णकांत उपाध्याय हैं। जनपद में कुल 176 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसमें से  165 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये हैं। जबकि अन्य बचे हुये अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कुछ कमियों को पूर्ण करने के उपरान्त वितरित किये जायेंगे।

Read More »

कचहरी पर तारीख करने आये युवक पर युवती ने किया चाकू से हमला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद न्यायालय प्रांगण में आज उस वक्त भारी हडकम्प व अफरा तफरी मच गई जब तारीख करने आए एक युवक पर एक युवती द्वारा चाकू से हमला कर देने से उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके पर जहां अधिवक्ताओं व वादकारियों की भीड़ लग गयी वहीं तत्काल कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपी युवती व उसकी साथी को हिरासत में ले लिया गया। जबकि घायल को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल भिजवाया गया। बताया जाता है उक्त मामला रंजिश का है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत न्यायालय के बाहर एक महिला द्वारा एक युवक विनय शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी गांव मांडी जिरौली सिकन्द्राराऊ पर चाकू से हमला किया गया। जिस पर कचहरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त महिला तथा उसकी एक साथी को तत्काल चाकू सहित हिरासत में ले लिया गया तथा युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर है।  पुलिस द्वारा महिला से की गयी पूछताछ मे उसने बताया कि वह तथा युवक विनय दोनों थाना सिकन्दराराऊ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम माड़ी माजरा जिरौली के रहने वाले हैं तथा उक्त महिला पक्ष द्वारा विनय उपरोक्त के विरूद्ध थाना सिकन्दराराऊ पर धारा 363, 366, 354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया था। जबकि विनय पक्ष द्वारा उक्त महिला पक्ष के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 304 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया था। आज उक्त पोक्सो एक्ट के मुकद्दमे की तारीख पर उक्त महिला एवं युवक न्यायालय हाथरस आये थे जब महिला द्वारा अपने साथ लाये गये सब्जी काटने वाले चाकू से युवक पर वार कर दिया गया। दोनों महिलाओं से अभी विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इस सम्बंध में पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसो.ने लिया निर्णय, कोविड नियमों के तहत 19 से खुलेंगे स्कूल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि।  सी बी एस ई स्कूलस मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा (लार्ड साहब) एवं सचिव एपी सिंह की मौजूदगी में संम्पन्न हुई। जिसमें कोविड- 19 के परिपेक्ष्य में जिले में संचालित सी बी एस ई बोर्ड के कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में भौतिक रूप से पठन पाठन पुनः प्रारम्भ किये जाने पर मंथन किया गया। बैठक में मौजूद सभी स्कूल संचालकों ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एस ओ पी को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने स्कूलों को 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12 तक पुनः खोलने का निर्णय लिया तथा यह भी तय किया कि सभी स्कूलों को पूरी तरह सेनेटाइज किया जायेगा और स्कूलों में सेनेटाइजर, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की उचित व्यवस्था भी की जायेगी। विद्यार्थियों को उनके माता- पिता, अभिभावकों की लिखित सहमति के उपरान्त ही पठन-पाठन हेतु स्कूल में बुलाया जायेगा तथा ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारू रूप से आगे भी चलाया जायेगा। स्कूल में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा स्कूल के अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा व कोविड-19 के फैलाव तथा उसके बचाव के उपायों से समस्त विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा। अंत में अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुऐ सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश सेक्सरिया, राजकुमार, डॉ.विकास सिंह, भारतेन्द्र सिंह, उपसचिव रजनेश सिंह, सेठ ओमप्रकाश यादव (पूर्व चेयरमैन हसायन), सुभाष यादव, जीपी सिंह व हर्षित कुमार के साथ साथ सभी स्कूलों के संचालक मौजूद रहे।

Read More »

विधायक माहौर ने किया बंबा सफाई कार्य का शुभारंभ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश भर में नहर, बंबा, माइनर की सफाई के कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत सिंचाई खंड हाथरस द्वारा कोटा माइनर पर सफाई कार्य शुरू कराया गया। जिसका शुभारंभ सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर विधायक हरीशंकर माहौर ने बताया कि सरकार प्राथमिकता वाले कार्यों को विशेष वरीयता प्रदान कर रही है। हाथरस विधानसभा में पड़ने वाले सभी नहर, बंबा, माइनर को जल्दी से जल्दी साफ किया जाएगा, जिससे किसानों को फसल के लिए सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता हो सके। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, नरोत्तम सिंह, ज्ञानेंद्र शर्मा एडवोकेट, सहायक अभियंता ईश्वर सिंह,सहायक अभियंता पुष्पेंद्र बर्मन आदि उपस्थित थे।

Read More »