शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। मैथा तहसील में अधिवक्ताओ ने तहसील कर्मचारियों पर अमानवीय व्यवहार एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने की उपजिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी उसके बाद भी कर्मचारियों का व्यवहार दिन पर दिन बिगड़ता जा रहा है वही अधिवक्ताओं ने तहसील मैथा में बैठक कर जिलाधिकारी से मिल कार्य वाही की मांग करेंगे । मैथा तहसील के अधिवक्ताओ ने तहसील कर्मचारी महेश पाल व प्रमोद पांडे पर अमानवीय व्यवहार व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाकर कर तहसील परिसर में अधिवक्ताओ ने बैठक कर विचार विमर्श किया साथी ही बताया कि उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि के साथ इस मुद्दे पर कई बार वार्ता की जा चुकी है। उसके बाद भी कर्मचारी व्यवहार नही बदल रहे है । कर्मचारियों से फाइल मांगने पर टरका दिया जाता है वही अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है लगातार किये जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर जिलाधिकारी से सोमवार को अधिवक्ता प्ररिनिधि मडल मिल कर समस्याओं को लेकर शिकायत करेगा उसके दूसरे दिन उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौप कार्यवाही की मांग की जाएगी । इस दौरान लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया, भूपेन्द्र यादव अधिवक्ता, अंकित चंदेल, रमेश श्रीवास्तव, राजवीर यादव, अमित श्रीवास्तव, विनोद अवस्थी, सोना शुक्ला, प्रमोद अनुराग स्वर्णकार अंश आदि अधिवक्ता साथीगण मौजूद रहे|
Read More »मिशन शक्ति को प्रभावी बनाने के लिए की गई बैठक
हमीरपुर, जन सामना। मिशन शक्ति के विशेष अभियान का शुभारंभ कल दिनांक 17 अक्टूबर से किया जाएगा। इस हेतु सभी संबंधित विभाग अपनी विस्तृत कार्य योजना आज शायं तक अवश्य उपलब्ध करा दे। मिशन शक्ति अभियान शारदीय नवरात्र में अक्टूबर से प्रारंभ होकर बसंती नवरात्र अप्रैल 2021 तक चलेगा। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा अंतरविभागीय समन्वय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के संबंध में विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । 180 दिन तक चलने वाले इस अभियान में प्रत्येक माह में 07 दिन तक विशेष अभियान संचालित होगा । यह अभियान जनपद के सभी ब्लॉकों, ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों एवं थानों के माध्यम से संचालित होगा । इसमें महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूकता प्रदान किया जाएगा । इसके अतिरिक्त लैंगिक आधारिक संवेदीकरण, ध्वनि संदेश, साक्षात्कार प्रशिक्षण, दुर्गा पंडालों के कार्यक्रम, थानों तथा ग्रामीण स्तर पर जागरूकता उत्पन्न किए जाने संबंधी विभिन्न कार्यक्रम संपादित किए जाएंगे। महिलाओं में स्वावलंबी बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं एबालिकाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं में लाभार्थियों के चयन व प्रशिक्षण के कार्यक्रम कराए जाएंगे। पूर्व में प्राप्त हो रहे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाएगा । शासन की विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने हेतु महिलाओंध् बालिकाओं के जागरूकता शिविर आयोजित कर उन्हें कार्यक्रम के लाभों के बारे में अवगत कराया जाएगा। इन सभी का विवरण एक रजिस्टर में अंकित किया जाएगा जिसका सारा विवरण कंप्यूटराइज भी कराया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सफलत का परचम लहराने वाली 100 रोल मॉडल महिलाओं का चयन किया जाएगा।
Read More »283 शिक्षकों को दिए गए नियुक्ति पत्र
हमीरपुर, जन सामना। बेसिक शिक्षा विभाग में 283 नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय स्थित राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल रहे। बेसिक शिक्षा विभाग के कुल 283 नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्त पत्र का वितरण किया गया। जिसमें से 14 अध्यापकों भोलेंद्र सिंह, जयंती देवी, दीप्ति सिंह, नृपत सिंह, रामप्रकाश, सुरभि गुप्ता, हिना मिर्जा,रूपसी सोनी, खुशबू, शिखा पांडे शिखा पटेल, प्रगति सिंह, सौरभ अरजरिया, गंगा सिंह को नियुक्ति पत्र का वितरण सांसद, विधायको, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि के द्वारा वितरित किया गया। सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी नवनियुक्त शिक्षक पूरे मनोयोग के साथ अध्यापन कार्य कर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करने का कार्य करें। अगले 05 सालों में सभी नवनियुक्त शिक्षक अपने स्कूल को ऐसे मॉडल के रूप में विकसित करें जिससे उत्तर प्रदेश के अन्य जिले प्रेरणा लें । कहा कि इस बैच के सभी नवनियुक्त शिक्षक इतना मनोयोग के साथ कार्य करें कि विद्यालय की तस्वीर बदल जाय तथा सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों की धारणा बदल जाए।
Read More »10 लीटर कच्ची देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
सरीला/ हमीरपुर, जन सामना। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ममना पुरैनी तिराहा से एक व्यक्ति से 10 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद हुई। जिसके संबंध में धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। शराब के साथ जलालपुर पुलिस ने सुनील कुमार पुत्र मय्यादीन निवासी ममना थाना जलालपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
Read More »
भारतीय किसान यूनियन ने ज्ञापन देकर जताया आक्रोश
मौदहा/ हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले उपण् जिलाधिकारी को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप किसानों की समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग की, साथ ही एक सप्ताह में निस्तारण न होने पर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को तहसील पहुंच किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी अजीत परेश को सौंपा, कहा कि तहसील क्षेत्र के गांव पर परछछ, मवइया, नारायच व मुस्करा ब्लॉक के बसवारी, लोधन खड़ेही, मेहुना आदि गांवों में गौशालाएं नहीं बनी हुई हैं। जिससे अन्ना घूम रहे जानवर किसानों की खड़ी फसल चट कर रहे हैं, पलेवा हेतु नहरों व कैनाल पम्पों में शीघ्र पानी छोड़ा जाए, खराब पड़े सरकारी नलकूपों को सही करवाया जाए, बिजली सुचारू रूप से कम से कम 20 घंटे उपलब्ध कराई जाए, सरकारी गोदामों में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जाए। बीज गोदामों में सभी प्रकार के रवी फसलों के बीज उपलब्ध करवाए जाएंए जिससे समय से बुवाई करवाई जा सके। इन सभी मांगो को लेकर दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि इस सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने व राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।इस दौरान शिवपूजन निषाद, विज्ञान प्रकाश, रामपाल, राम आसरे, बालेंद्र कुमार, अनूप कुमार सहित दो दर्जन लोग मौजूद रहे।
Read More »ग्रामीणों ने उठाई मांग, राशन कोटा गांव आस-पास किया जाए
मौदहा /हमीरपुर, जन सामना। मुस्कुरा विकास खण्ड के ग्राम खडेही लोधन के दर्जनों ग्रामीणों ने अपने गांव का निस्त कोटा निकटवर्ती ग्राम चिल्ली मे अटैच करने की मांग करते हुए एसडीएम मौदहा अजीत परेश को एक ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खडेही लोधन की राशन दूकान अनियमितताओं के चलते हुई, विभागीय जांच के उपरांत निरस्त कर दी गई थी। जिसके बाद वरीयता क्रम आधार पर उक्त कोटा दूसरे स्थान पर सम्बद्ध किया जाना था। जिसमें प्रथम और दितीय वरीयता ग्राम बसवारी के कोटेदारों को प्राप्त हुई थी।जबकि तीसरी वरीयता ग्राम चिल्ली के कोटेदार को मिली थी।ग्रामीणों की मांग है कि बसवारी की दूरी खडेही लोधन से आठ किलोमीटर है जबकि चिल्ली की दूरी चार किलोमीटर है।ऐसे में कोटा का बसवारी अटैचमेंट करने से ग्रामीणों के समय और श्रम दोनों का नुकसान होगा।साथ ही इसके पूर्व भी गांव का कोटा चिल्ली अटैच किया जा चुका है।इस लिए जनहित को ध्यान में रखते हुए कोटा चिल्ली अटैच किया जाये।उक्त मामले में पूर्ति विभाग से मिली जानकारी मे बताया गया कि वरीयता क्रम के आधार पर अटैचमेंट किया जाता है बाकी जो जानकारी होगी पोर्टल पर अपडेट कर दी जायेगी।जबकि पूर्ति निरीक्षक से लगातार सम्पर्क करने के बाद भी फोन रिसीव नहीं होने से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। जबकि ज्ञापन देने वालों में अनूप कुमार, रामपाल, राधेश्याम, बारे लाल,अर्जुन पाल, किशोरी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Read More »रबी की फसल को लेकर गोष्ठी आयोजित
मौदहा/ हमीरपुर, जन सामना। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा मे आज रबी की फसल को लेकर सबमिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी ग्राम अरतरा मे आयोजित की गई।जिसमें डा.स.सोनकर कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा, डा.एस.पी.एस.सोमवंशी कृषि वैज्ञानिक ने पशु आधारित कृषि मे आय को दुगुना कैसे करें।ओम प्रकाश प्रजापति वरिष्ठ प्रशिक्षक ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान ने कृषि विद्यालय में जल जमीन जंगल जीशांश जन के विकास में कृषि आय वृद्धि के उपायों आदि के बारे मे तथा एम हबीब खान मृदा विशेषज्ञ ने मृदा परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य संरक्षण देशी खांदे व उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट, हरी खाद उत्पादन मृदा उर्वरता प्रबंधन व आय में वृद्धि करने के बारे मे तथा सुंदर लाल विषय वस्तु विशेषज्ञ ने पराली जलाने के बारे में तथा शिवबदन विषयवस्तु विशेषज्ञ ने विभागीय योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। गोष्ठी में डा0महेंद्र कुमार वर्मा, कपिल त्रिपाठी बीटीएम बीरेंद्र पाल एटीएम, सुरेंद्र कुमार टीएसी,विमलेश कुमार सत्यनारायण एटीसी वीरेंद्र लैब टैक्नीशियन आदि उपस्थित रहे।गोष्ठी अध्यक्षता ग्राम प्रधान अरतरा ने की। सम्मानित किसानों का आभार व्यक्त करते हुए अभिनवादन किया।
Read More »ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, लेखपाल को हटाने की मांग
मौदहा/ हमीरपुर,जन सामना। ग्रामीणों ने एसडीएम मौदहा को सौंपे अपने ज्ञापन में लेखपाल पर आय जाति प्रमाण पत्र बनवाने में पैसा मांगने के साथ ही गलत पैमाईश कर गांव में विवाद उत्पन्न कराने का आरोप लगाया है।मुस्कुरा विकास खण्ड के ग्राम खडेही लोधन गांव के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने एसडीएम मौदहा को सौपें अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव में तैनात लेखपाल छत्रपाल सिंह आय और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे मांगता है।साथ ही गलत पैमाइश करने से गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।इस लिए उक्त लेखपाल को गांव से हटाकर कहीं और लगाने का कष्ट करें।इस दौरान रामासरे ब्लॉक अध्यक्ष मुस्कुरा भा.कि.यूनियन,अनूप कुमार, रामपाल, भरोसा, किशोरी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Read More »ट्रक की बैटरी चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, माल बरामद
मौदहा/ हमीरपुर, जन सामना। बीते दो दिनों से कस्बे में चोरियों का पर्याय बना ई.रिक्शा शुक्रवार की रात एक ट्रक की बैटरी खोल कर रिक्शे मे रखते समय राहगीरों ने चोर को पडक कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।जिसके पास से कल हुई पान की गुमटी मे हुई चोरी के गुटखा और नमकीन बरामद कर लिया गया है।बताते चलें कि कल कस्बे में एक पान की गुमटी मे चोरी हुई थी जिसमें गुमटी का सामान और लगभग दो हजार रुपये चोरी गए थे।वही पडोस मे ही एक ट्रैक्टर से बैटरी चोरी गई थी।जिसमें चौकीदार ने ई.रिक्शा चालक को बताया था।जिस पर कस्बे में ई.रिक्शा चोरी का पर्याय बना हुआ था।देर रात नेशनल हाईवे पर एक ई रिक्शा चालक ट्रक की बैटरी चोरी करते समय राहगीरों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।ई.रिक्शा चालक के पास से कल पान की गुमटी मे हुई चोरी के गुटखा सहित सामान और एक बैटरी बरामद हुई है।जबकि कल हुई ट्रैक्टर से बैटरी चोरी के मामले में ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि यह बैटरी उसकी नहीं है।वहीं पकडा गया चोर महोबा जनपद के श्रीनगर का निवासी बताया गया है।वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि जब कार्यवाही होगी तो जानकारी दी जायेगी
Read More »टीआरपी मुक्त खबरें क्यों नहीं ?
आम दर्शक तो टीवी पर केवल सच्ची और साफ-सुथरी खबरें ही देखना चाहते हैं, किंतु टीआरपी की होड़ ने आज न्यूज़ चैनलों की पत्रकारिता को इतने निचले स्तर पर ला दिया है कि अब अधिकतर न्यूज़ चैनलों पर सही न्यूज़ की जगह फेक न्यूज़ और डिबेट के रूप में हो हल्ला ही देखने-सुनने को मिलता है। सभी चैनल यह दावा करते हैं कि हम ही नंबर वन हैं। अभी हाल ही में देश के दो बड़े न्यूज़ चैनलों पर टीआरपी से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। टीआरपी की इस होड़ ने न्यूज़ चैनलों की पत्रकारिता का स्तर इतना अधिक गिरा दिया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया पर दीमक सी लगती नजर आ रही है।
Read More »