कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने स्वच्छता अभियान व माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर अकबरपुर नगर पंचायत के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड नंबर 1 बाढ़ापुर पहुंच प्रभारी मंत्री ने जहां श्रमदान व झाडू लगाई और उपस्थित जनोें को साफ सफाई की नसीहत दी। इसके उपरान्त उन्होंने अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का आज जन्म दिवस है उन्होंने देश का नाम विश्व में उत्कृष्ठ स्थान पर पहुंचाने का काम किया है अब समाज को भ्रष्टाचार से मुक्त करने में अग्रणीय भूमिका निभा रहे है।
लोडर की टक्कर से एलआईसी एजेंट घायल
घायल वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सिंह का है भतीजा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एलआईसी ऑफिस किस्त जमा करने आ रहे एजेंट को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर(इटर्रा) निवासी देव प्रकाश का पुत्र वेद प्रकाश उम्र 40 वर्ष भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड में अभिकर्ता है। मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे वेद प्रकाश मोटरसाइकिल द्वारा कल्याणपुर से घाटमपुर बीमे की किस्ते जमा करने आ रहा था। ग्राम बांग्ला गोपालपुर मोड़ पर पीछे से आई तेज रफ्तार महिंद्रा यूटिलिटी लोडर जो दूध लादे हुए थी। ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी दुर्घटना में वेद प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर घायल को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है। घायल स्थानीय वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सिंह का भतीजा है। जिसके चलते अस्पताल में वकीलों की भीड़ लगी रही।
डॉ नीलम महेंद्र नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित
प्रसिद्ध लेखिका एवं वरिष्ठ स्तंभकार डॉ नीलम महेंद्र को बृजभूमि फाउंडेशन, मथुरा, संरक्षक स्थानीय सांसद, हेमा मालिनी, द्वारा लेखन के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि बृजभूमि फाउंडेशन अलग अलग शहरों में नारी शक्ति को सम्मान नामक मुहिम के अंतर्गत साहित्य कला सामाजिक आदि क्षेत्रों में महिलाओं को उनके विशेष योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान करती है। यह कार्यक्रम जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन की पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह जी एवं विशेष अतिथि महिला आयोग की पूर्व अध्ययक्षा श्रीमती प्रमिला वाजपेयी थीं। कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक अश्विनी चौधरी, मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दीपाली सिन्हा, ग्वालियर प्रभारी श्रीमती प्रिया अरोरा, संस्कार मंजिरी की महामंत्री श्रीमती नीलम गुप्त विशेष रूप से उपस्थित थीं। संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्वालियर शहर की 51 प्रभावशाली महिलाओं का चयन करके समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
Read More »एसपी क्राइम की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या करने की कोशिश
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज एसपी क्राइम महेश अत्री की पत्नी ने गृह कलेश के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जैसी ही महिला को जहरीला पदार्थ खाते हुए घर के लोगों ने देखा वैसे ही परिवार के लोग महिला को जहर खाने से रोक पाते तब तक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने एसपी क्राइम की पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने की वजह से महिला को सैफई यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है। वही यह भी बताया जा रहा है कि गृह कलेश के चलते महिला ने यह कदम उठाया है इस मामले में जब पुलिस अधिकारी से बात करनी चाही गई तो पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बोलने से मना कर दिया।
Read More »गले की फांस बनता चालान…
नियम कानून बनाए ही इसलिए जाते हैं कि जनजीवन सुचारु रुप से चलें लेकिन अपने निजी फायदे के चलते लोग बाग इसका सही इस्तेमाल नहीं करते। सीधे-सीधे कह सकते हैं कि दुरुपयोग करते हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। इन दिनों गाड़ियों पर चालन का मुद्दा गरमाया हुआ है। नियमों के पालन के लिए सख्ती जरूरी है लेकिन सख्ती के नाम पर जो गुंडागर्दी हो रही है वो कहां तक जायज है? हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात का मजाक भी बहुत उड़ रहा है लेकिन कुछ जगहों पर ऐसी घटनाएं देखी सुनी जा रही है जहां गुंडागर्दी सरेआम घट रही है। यह कैसी बाध्यता है नियमों के पालन की? एक दायरे में रहकर नियमों का पालन करवाया जाए तो लोग भी नियमों का पालन करने के लिए बाध्य होंगे। नियमों को मनवाने के नाम पर मनचाहा चालान काट कर जनता को जिस तरह से परेशान किया जा रहा है वह गलत है। एक ओवरलोड ट्रक का चालान 2 लाख 500 रुपए काटा गया, दिल्ली में एक ट्रक का चालान 1 लाख 41 हजार 760 रूपये काटा गया, एक बाइक वाले का चालान 23000 काटा गया, एक ऑटो वाले का 59000 रुपए का चालान कटा। अभी हाल ही में 3 लाख का चालान कटा। इतनी बड़ी रकम पेनल्टी के तौर पर भरना आसान नहीं है और मिडिल क्लास के लोगों के लिए तो बिल्कुल भी नहीं।
Read More »गर्भवती महिला से पड़ोसी ने की छेड़छाड़
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली गर्भवती महिला से पड़ोसी ने छेड़छाड़ की पीड़िता ने थाने में नामजद लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुरौली के मजरा सर गांव निवासी गर्भवती महिला ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की कि बीती 15 सितंबर की दोपहर जब वह घर में अकेली लेटी थी तभी पड़ोसी दबंग युवक घर में घुस आया। और जबरन उसकी चारपाई पर लेट कर अश्लील हरकतें करने लगा। साथ आए अन्य युवक ने भी छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकले, महिला का आरोप है कि जब वह अपने पति के साथ घाटमपुर कोतवाली शिकायत करने आ रही थी। तभी आरोपियों ने रास्ते में घेर कर गाली गलौज की तथा जमकर मारा पीटा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More »अधिवक्ता हत्या से आक्रोशित वकीलो ने बंद कराई अदालतें
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 13-14 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे एडवोकेट सत्येंद्र सिंह भदौरिया की उनके घर के दरवाजे गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में आज सोमवार को अधिवक्ताओं ने घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान व महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार के नेतृत्व में बैठक के बाद हड़ताल कर दी तथा न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार न्यायिक तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उपनिबंधक कार्यालय में सूचना भेजकर कार्य से विरत हो गए। दोपहर में शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे को सौंपा जिसमें मृतक एडवोकेट सत्येंद्र सिंह भदौरिया के पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि तथा हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बाबू सचान, महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह, एडवोकेट रमाकांत तिवारी, एडवोकेट बलवान सिंह, एडवोकेट यदुनाथ सिंह, एडवोकेट हरिओम सिंह सचान, एडवोकेट राजनारायन कुरील, एडवोकेट उजियारी लाल यादव सहित करीब एक सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।
Read More »लालच बुरी बला है
बहुत समय पहले की बात है किसी गांव में एक बुढ़िया अपने बेटे और बहू के साथ रहा करती थी। बहू का उसके प्रति व्यवहार बहुत अच्छा नहीं था। उसे उसकी मौजूदगी खटकती रहती थी। वह दिन भर बड़बड़ाती रहती,”न जाने इस बुढ़िया को कब मौत आएगी मेरी छाती का पीपल बन गई है मर जाए तो 101 नारियल चढ़ाऊंगी।” बुढ़िया यह सब सुनकर बहुत दुखी होती। अपमान का घूंट पीकर जी रही थी। आखिर इस उम्र में जाती भी तो कहां? वह मन बहलाने के लिए चरखे पर सूत काटने का काम करती और रात में जब थक जाती तो अपने चरखे को रखते हुए गुनगुनाती,” उठो चरख कुठिल पर बैठो, आते होंगे झामरइया सूते पलंग पर।”बहू को लगातार उसका साथ रहना खटक रहा था और वह इस उधेड़बुन में थी कि ऐसा क्या उपाय किया जाए जिससे हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाए। उसे एक तरकीब सूझी। उसने अपने पति के कान भरने शुरू कर दिए कि न जाने तुम्हारी मां रोज रात में किसे बुलाती है बेटे ने ऐसी किसी बात से इनकर किया तो उसने कहा यदि आपको यकीन नहीं है तो आप खुद अपने कानों से सुन लीजिएगा। रात में बुढ़िया रोजाना की तरह गुनगुना रही थी ,”उठो चरख कुठिल पर बैठो, आते होंगे झामरइया सूते पलंग पर…..।”
Read More »आम नागरिकों हेतु ‘‘वन सिटी-वन कार्ड‘‘ योजना को यथाशीघ्र लागू कराया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
नार्थ-साउथ काॅरीडोर-चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक के मार्ग में आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से राइडरशिप बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियाँ यथाशीघ्र कराये: मुख्य सचिव
छात्र-छात्राओं के विद्यालयों को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के आवागमन हेतु सिटी बसों का संचालन सम्बंधित विद्यालयों के मार्गों में कराया जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना को नार्थ-साउथ काॅरीडोर, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक के मार्ग में आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से राइडर शिप बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियाँ यथाशीघ्रकरायी जायें। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो तथा सिटी बस में आम नागरिकों के सुगम परिवहन हेतु ‘‘वन सिटी-वन कार्ड‘‘ योजना को यथाशीघ्र लागू कराया जाये। मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना में राइडरशिप बढ़ाने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
राज्यमंत्री ने दो दिवसीय उद्यम समागन कार्यक्रम का किया शुभारंभ
जनपद प्रभारी मंत्री ने सेवा सप्ताह के तहत वृद्धजनों को वितरण किये फल
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने ईको गार्डन में दो दिवसीय उद्यम समागन एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम/प्रदर्शनी का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने उद्योग पुस्तिका का विमोचन भी किया। इससे पूर्व जनपद के प्रभारी मंत्री ने लगभग आधा सैकडा विभिन्न उत्पादों के लगे स्टालों का भी निरीक्षण किया तथा उनसे जानकारियां हासिल की।
प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी नौकरियों के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों की बेरोजगारी नही दूर की जा सकती उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा स्वाभिलंबी बनाया जा रहा हैं। बैंकों से ऋण उपलब्ध कराते हुए रोजगार स्थापित कर स्वयं सहित अन्य लोगों को बेरोजगारी की कतार से हटाने का कार्य किया जा रहा है।