घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय राजमहल गेस्ट हाउस में बुधवार को खंड 11 वाणिज्य कर विभाग कानपुर नगर द्वारा जीएसटी पंजीयन कैंप आपके द्वार शिविर लगाकर व्यापारियों को वाणिज्य कर अधिकारियों द्वारा जीएसटी पंजीकरण लाभ की जानकारियों से परिचित कराया गया। डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर जिलाजीत की अध्यक्षता में संपन्न हुए जीएसटी पंजीयन कैंप में उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश शासन सुरक्षित व्यापारी समृद्ध व्यापार तथा विकसित उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जीएसटी पंजीकरण कराकर व्यापारियों के हित में उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सक्रिय है। व्यापारी पंजीकृत होकर जीएसटी में प्राप्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं देश के समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान दें। वाणिज्य कर अधिकारी चंद्रभाल ने बताया पंजीकृत व्यापारी देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्वाह सुविधा ले सकता है। जीएसटी पंजीयन, व्यापारी सम्मान का प्रतीक है। इसके समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं। इसके लिए सरकारी कार्यालय या कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना है। प्रदेश में पंजीकृत व्यापारियों के लिए दस लाख रुपए की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना है, जिसका कोई प्रीमियम नहीं देना है। पंजीकृत व्यापारियों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा। कैम्प में वाणिज्य कर विभाग खंड 11 कानपुर के डिप्टी कमिश्नर जिलाजीत वाणिज्य कर अधिकारी चंद्रभाल कनिष्ठ सहायक उमेश कुमार यादव विशाल मिश्रा बाबूराम पाल की मौजूदगी में पंजीयन कैम्प संपन्न हुआ। जिसमें व्यापारियों को जीएसटी के लाभ,सहज रिटर्न भरने के बारे में जानकारी दी गई। कैंप में घाटमपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह परमार, रामकिशन गुप्ता, महेश कुमार, रमेश चंद्र गुप्ता, सुरेश सोनी, धर्मेंद्र गुप्ता, अरुण दुबे, अजय गुप्ता, पनक ओमर, सोना गुप्ता, जंग बहादुर, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, सुरेंद्र कुशवाहा आदि तमाम व्यापारी मौजूद रहे। इस मौके पर व्यापारियों ने पंजीकरण भी कराए।