Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित हुई गोष्ठी एवं प्रदर्शनी

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित हुई गोष्ठी एवं प्रदर्शनी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो।  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशों के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कन्वर्जेन्स विभाग के सहयोग से हिन्दी भवन, अकबरपुर में गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उपरोक्त आयोजन में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, विभाग जनपद कानपुर देहात के द्वारा कुपोषण के कारण एवं निवारण पर चर्चा, कन्वर्जेन्स विभागों के माध्यम से कार्य एवं जागरूकता, जनआन्दोलन, पोषण वाटिका पर, उपस्थित जन समूह को विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा वी0एच0एन0एसी0, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य जाॅच एवं एनिमिया, टीकाकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपस्थित जन समूह को दी गयी। उपरोक्त के अतिरिक्त पोषाहार से निर्मित व्यंजन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में पहुंची अकबरपुर-रनियाॅ विधायक प्रतिभा शुक्ला के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के पोषाहार से निर्मित व्यजंनों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। विधायक प्रतिभा शुक्ला द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न लाभपरक योजनायें चलायी जा रही है। जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के साथ लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनपद में मेडिकल कालेज भी बनने वाला है इससे भी लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब पात्र व्यक्ति को इलाज कराने में मदद मिल रही है।  इस मौके पर आयोजन के नोडल अधिकारी जिला दिव्याॅगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज एवं जिला ग्राम उद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित बड़ी सख्या में ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाॅ, आशा तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।