घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के चारों मुख्य मार्गों पर एक बार फिर अतिक्रमण कारी फुटपाथी दुकानदारों ने फुटपाथ व सड़क पर डेरा जमा लिया है। जिसके चलते पैदल राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रोड सकरा होने के कारण दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ रही है। मूसानगर रोड में मुख्य चौराहा से सचान गेस्ट हाउस तक फुटपाथी दुकनदारों ने हाईवे मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली हैं। हाईवे मार्ग सकरा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं फुटपाथ खत्म होने से पैदल यात्रियों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण कारी फुटपाथी दुकानदार हाईवे मार्ग पर ब्रेन्च,मेज ठिलिया तख्त डालकर अवैध रूप से खुलेआम व्यापार कर रहे हैं। घाटमपुर तहसील गेट के बगल में चल रहे अवैध अतिक्रमण पर फिलहाल अभी तक प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। फुटपाथी दुकानदारों द्वारा हाईवे मार्ग के किनारे बने नाले के ऊपर पैदल यात्रियों के लिए डाली गई पटिया तोड़ दी गई हैं। जिससे पैदल यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।