कठिन संघर्ष से स्वाभिमान की रक्षाकर स्वतंत्र स्वराज्य की स्थापना की
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। छत्रपति शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती के अवसर पर कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के जिलाध्यक्ष डाॅ0 अनिल कटियार की अगुवाई में सैकड़ो लोगों ने श्याम नगर बाईपास चौराहा पी0ए0सी0 मोड़ पर स्थित छत्रपति शिवाजी की विशाल मूर्ति को दूध से नहलाकर भव्य माल्यापर्ण किया तथा उनकी वीरता और आदर्शो को याद किया। इस मौके पर आयोजित जनसंगोष्ठी में वक्ताओं ने कहाकि वीर शिवाजी ने अपनी माता जीजाबाई के निर्देश पर विदेशी आक्रमणकारी अत्याचारियों का डटकर मुकाबला करते हुए उन्होने अपने अदम्य साहस और वीरता से परास्त कर स्वतंत्र स्वराज्य की स्थापना की। उन्होने अपने राज्य की महिलाओं को स्वाभिमान की रक्षा के लिए युद्धकला में पारंगत किया। गुरिल्ला युद्ध में माहिर अपनी जाँबाज सेना के साथ दुश्मनों को खदेडते हुए दिल्ली के लालकिले पर अपना विजयी ध्वज फहराया। वक्ताओं ने कहाकि देश की सुरक्षा और विकास की दृष्टि से शिवाजी की कार्यशैली और आदर्श आज भी प्रासंगिक है हमें उन्हें आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस मौके पर डाॅ0 अनिल कटियार, संजय कटियार, पवन वर्मा, रामराज पटेल, प्रभात वर्मा, प्रदीप कटियार सप्पू, एल0बी0 सिंह पटेल, सूबेदार नरेन्द्र उमराव, छेदालाल शास्त्री, महेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, कैलाश उमराव, जयनारायण कटियार, जयन्त, प्रीती पटेल, पे्रम कुमारी, हरिशंकर बन्धु, नरेश, मिथिलेश, हरिकिशोर उत्तम, डाॅ0 राम कटियार, मनोज सचान आदि मौजूद थे।