Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ ने सातवीं आर्थिक गणना टीम को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

सीडीओ ने सातवीं आर्थिक गणना टीम को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने गुरुवार को विकास भवन से सातवी आर्थिक गणना टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर अभियान में सम्मलित अधीनस्थ से अपेक्षा किया कि इस कार्य मे लापरवाही न बरती जाए उन्होंने कहा कि यह कार्य सीधे आम जनता से जुड़ी है इस लिये उनसे सरल भाव से व्यवहार करें और यदि आम जनमानस द्वारा कोई भी जानकारी ली जाए तो वे विस्तार पूर्वक जानकारी उन्हें दे जिससे जनता संतुष्ट रहे कभी भी आर्थिक गणना में अराजकता की स्थिति उत्पन्न न हो। मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस अभियान में मोबाइल एप (इकोनॉमिक्स सेन्सस) के जरिए आर्थिक गण़ना होगी। उन्होंने इस कार्य मे शामिल लोगो को सचेत किया कि आर्थिक गणना का कार्य पूरी सावधानी से किया जाए। इस अवसर पर इस कार्य में शामिल जिला विकास अधिकारी प्रदधूम्न यादव, कॉमन सर्विस सेंटर से जिला प्रबंधक अमित सिंह, सचिन पुरवार जिला समन्वय मुकेश सिंह, सी एस सी वी एल ई और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।