Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

सड़क सुरक्षा सप्ताह में चालकों व नागरिकों को किया जागरूक

चीफ मैनेजर नीरज सिंह के नेतृत्व में चल रहा है सुरक्षा अभियान।
घाटमपुर, कानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से मनाया जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज टोल प्लाजा के चीफ मैनेजर नीरज सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आम नागरिकों, दो व चार पहिया एवं बड़े वाहनों के चालकों को जागरूक करने के लिए तथा यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए होटलों सड़क मार्ग व चौराहों पर यातायात के नियमों संकेतों का पालन करने की सलाह दी गई। जिससे चालक उनके परिवार व आम नागरिक सुरक्षित रहे। दो पहिया चालक हेलमेट का प्रयोग करें,चालक मोबाइल से बात ना करें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नाबालिक बच्चों को वाहन ना दे, इंडिकेटर प्रयोग करें आदि जानकारियां दी गई। इस मौके पर ढाबों, रोड व चैराहों पर प्रमुख मैनेजर नीरज सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा, संजय सिंह, रूप सिंह, रजनीकांत, शमशाद के अलावा पीएनसी कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा के विषय में लोगों को जानकारियां उपलब्ध कराई।

Read More »

सपा नेता के नेतृत्व में भाजपा मन्त्री का फूका पुतला

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व मन्त्री शिवकुमार राठौर के खिलाफ जाॅच कार्यवाही होने पर आक्रोशित राठौर महासभा के पदाधिकारियों ने वित्त मन्त्री का पुतला दहन किया।
विगत दिनों सपा शासन में मन्त्री रहे शिवकुमार राठौर के खिलाफ जाॅच कार्यवाही होने के कारण भाजपा सरकार के खिलाफ आज दोपहर गाॅधी पार्क चैराहा पर सपा नेता राजकुमार राठौर के नेत्त्व में वित्त मन्त्री पीयूष गोयल का पुतला दहन किया गया। साथ ही प्रदेश केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये। इस मौके पर कुलदीप राठौर, अजीत राठौर, जसवन्त राठौर, रमन, शिवम् राठौर आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Read More »

कलाकारों के लिए खुला प्रर्दशन मंच 10 फरबरी को

फिरोजाबाद। कोशिश फाउण्डेशन कार्यालय पर वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि फिरोजाबाद में छुपी प्रतिभाओं को निखाने का कार्य संस्था करेगी उनको एक अच्छे मंच तक ले जाने का भी कार्य किया जायेगा।
संस्था अध्यक्ष सतेन्द्र गौरव ने बताया कि संस्था जिले व शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में विजयी एवं प्रयासरत 14 से 40 वर्ष के पुरूष एव महिला कलाकारों को फिर चाहे को एक्टर सिंगर डांसर एंकर, शायर एवं कवि कोई भी प्रतिभा रखते है। उसको एक मच के माध्यम से कार्य शालाआ का आयोजन एव प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए निपुण बनाकर अग्रिम मुकान तक पहुचाने का कार्य किया जायेगा। इच्छुक कलाकर दस फरवरी दिन रविवार दोपहर एक बजे शहर के आई0 एस 0 होटल स्टेशन रौड पर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर अपने सपने साकार कर सकते है।
शहर में मंचित होने जा रहे प्रथम नाटक का नाम ’’सिंहासन खाली है’’ एक बडे लेखक सुशील कुमार सिंह उन्होने और भी कई बडे नाटको का लेखन किया है। दूसरा नाटक ’’ अजब मास्टर की गजब पाठशाला’’ स्वयं सतेन्द्र गौरव द्वारा लिखित है।

Read More »

भारत को समृद्ध बनाना है तो आदमी को आदमी से जोड़ना होगाः प्रमोद दीक्षित

बांदा। भारत गांवों का देश है । गांवों में भारत की आत्मा बसती है । गांव यदि स्वस्थ और समृद्ध होंगे तो देश भी स्वस्थ और शक्ति संपन्न होगा । सेवा साधना है और साधना का पथ कण्टकाकीर्ण होता है। सेवा के माध्यम से हम एक एक व्यक्ति को जोड़ेंगे तो देश मजबूती के साथ आगे बढ़ सकेगा। उक्त विचार पूर्व माध्यमिक विद्यालय महोतरा में अतर्रा डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं 2 द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता करते हुए शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित श्मलयश्ने व्यक्त किए । आगे कहा कि ये 7 दिन शिविरार्थियों के लिए उत्सव के दिन हैं। ज्ञान की साधना करते हुए आप लोग शिक्षा, स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, लैंगिक भेदभाव, लोकतांत्रिक मूल्य, मानवीय चेतना का विस्तार स्वयं में सकेंगे । यह शिविर व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया का साधन है। आज संकट अच्छे व्यक्तियों के निर्माण का है । ऐसे शिविर युवाओं के अंदर एक स्वप्न पैदा करते हैं । इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ अतिथियों के सम्मुख शिविर में भाग ले रहे छात्र छात्राओं ने विविध प्रस्तुतियां देकर मन जीत लिया । विशिष्ट अतिथि के वी राम ने समाज में व्याप्त भेदभाव, रूढ़ियां और अंधविश्वासों को दूर करने में सहयोग करने की अपील करते हुए समाज जागरण का आह्वान किया । मुख्य अतिथि गया प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की व्याख्या करते हुए कहा कि सेवा परम धर्म है और सेवा के लिए आज्ञा सर्वोपरि है । मानव सेवा करते हुए हम राष्ट्र सेवा की ओर बढ़ेंगे और विश्व को शांति संपन्न बनाएंगे। सत्र का संचालन करते हुए इकाई 1 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बालेश्वर प्रसाद ने शिविर के सात दिनों की कार्य योजना रखते हुए ग्रामवासियों से छात्र-छात्राओं का सहयोग करने का आग्रह किया। कहा कि दोनों इकाईयों के 100 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। प्राचार्य डॉ अभिलाष श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे गांव को समझें। ग्रामीणों से प्रेम आत्मीयता का व्यवहार कर सदाचरण का परिचय दें।

Read More »

चोरी की वारदातों की ख़बर छापे जाने के बाद बौखलाए दरोगा ने पत्रकार को दी धमकी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कस्बा शिवली में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से कस्बे के लोगों में दहशत फैली है पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है चोरियां जिसके चलते लोगों ने अपने घरों व दुकानों की रखवाली करने में लगे है वही शिवली पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही है आप को बता दे की ख़बर छापे जाने के बाद कस्बा इंचार्ज नरेन्द्र अपना आपा खो कर पत्रकार को देख लेने की धमकी दे बैठे पत्रकारो ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिल कस्बा इंचार्ज नरेन्द्र पर कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए कस्बा इंचार्ज को कस्बे से हटाने की मांग, पत्रकारो ने कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है वही अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने कस्बा इंचार्ज को फोन कर कड़ी फटकार लगाई है और पत्रकारो से सभ्यता से पेश आने की बात कह चेतावनी भी दी। दर्जनों पत्रकार ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कार्यवाही किये जाने की मांग की। कार्यवाही न होने पर पत्रकार धरना प्रदर्शन कर, मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ को ज्ञापन सौपेंगे इस दौरान सूरज सिंंह, विपिन कोहली, उमंग अग्रवाल, हिमांशू शर्मा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Read More »

आवारा पशुओं से किसानों की रातों की नींद हराम, आलाअधिकारी मौन

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। क्षेत्र के किसान इन दिनों नील गाय व आवारा पशुओं के आतंक से काफी परेशान हो रहे हैं जिसके कारण ये पशु उनके खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन किसानों की इस गम्भीर समस्या की ओर प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। क्षेत्र के किसानो ने बताया क्षेत्र के अंबियापुर सिरकौड़ा, कमालपुर, आकारु इकरामपुर, खानपुर चैन खंतलिया मरहना आदि गांवों के किसानों के खेतों में आजकल नील गाय व आवारा पशु किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, गन्ना आदि की फसले व सब्जियों को खूब नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश होने के बावजूद भी किसानों की सूद लेने वाला कोई नहीं है, उन्हें नील गायों व आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए पूरी—पूरी रात खेतों में बनाए रैन बसेरों में रहकर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। इस समस्या के चलते ग्रामीण किसानों ने मक्की, मूृंगफली, उड़द, मिर्च, आदि कईं फसलें को तो उगाना पूरी तरह से बंद कर दिया है।

Read More »

कमीशन के लालच में मरीजों को लूट रहे डॉक्टर, लिख रहे ब्रांडेड दवाएं

सख्त निर्देशों के बावजूद पर्चे पर दवा का फार्मूला नहीं लिख रहे, अस्पताल से केवल ३० प्रतिशत दवाएं ही दी जा रहीं।
रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। सरकार मरीजों को राहत देने के लाख प्रयास कर ले, लेकिन अगर डॉक्टर ही मरीजों को लूटने पर आमादा हो जाए तो कोई कुछ नहीं कर सकता। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर कमीशनखोरी के चक्कर में अपना नैतिक धर्म भूल गए हैं। मरीज परेशान हो तो होता रहे, पर उनकी कमाई में कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए। अब सरकारी डॉक्टर हैं तो सैलरी तो मोटी है ही, उस पर दवा कंपनियों से मिलने वाला कमीशन ऊपर की मलाई की तरह है। जिसे डॉक्टर छोडऩे को तैयार नहीं हैं। इसी कमीशन के चक्कर में महंगी ब्रांडेड दवाएं लिखी जा रही हैं।
जेनेरिक दवाओं का व्यापार ठप

Read More »

जोरदार ढंग से सम्पन्न हुआ सीएसजेएम का प्रथम पूर्व छात्र सम्मेलन

डॉ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में फाउंडेशन वीक के पांचवें दिन बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम विश्वविद्यालय का प्रथम पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन बहुत ही जोर शोर से विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता एवं कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा गत 2 माह पूर्व ही पूर्व छात्रों का संगठन एलुमनाई एसोसिएशन बना था और तुरंत ही एक मीट का आयोजन हो गया। इस अवसर पर कानपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र श्री मुख्तार अल अमीन डॉ. एस प्रसाद, डॉ.एस प्रसाद, डॉ. अवध दुबे, उमेश पालीवाल, श्री आई एम रोहतगी, श्री विजय पांडे, मोहन चंदानी, उमंग अग्रवाल, डॉ श्याम बाबू गुप्ता, अलका दीक्षित, डॉ.प्रदीप दीक्षित इत्यादि ऐसे कई शख्सियत फाउंडर के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह द्वारा सभी पूर्व छात्रों का स्वागत किया गया। उन्होंने एलुमनाई एसोसिएशन के गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे पूर्व छात्र आज विश्व में एक शख्सियत के रूप में प्रतिष्ठित हैं। एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ.सुधांशु राय ने एसोसिएशन के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी संस्था तब तक विकसित नहीं होती है जब तक वह एक जैसे स्वभाव वाले लोगों को जोड़कर आगे ना बढ़े। आज जरूरत है तो लोगों को एक साथ इकट्ठा करने की और उसके पश्चात अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने की। श्री इंद्रमोहन रोहतगी ने एसोसिएशन की ओर से सबका स्वागत किया। तत्पश्चात एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा हमारा शहर किसी परिचय का मोहताज नहीं है। आज हमारे बीच में ऐसे रत्नों को देखकर मुझे गर्व होता है कि यह हीरे हमारे विश्वविद्यालय के हैं और हमारा विश्वविद्यालय इन पूर्व छात्रों के सहयोग से और शिखर को प्राप्त करेगा। इस अवसर पर डॉ.दुबे ने एसोसिएशन के लिए विश्वविद्यालय से जगह का अनुरोध किया। जिस पर कुलपति महोदय ने सहज में ही अनुमति देते हुए उनका अनुरोध स्वीकार कर कहा कि एक सप्ताह के अंदर एसोसिएशन को उसकी जगह मिल जाएगी। जहां से एसोसिएशन अपना कार्य सुगमता पूर्वक कर सकेगी। एसोसिएशन के सभी संस्थापक सदस्यों ने उन्हें आश्वासन दिया कि जगह मिलने के उपरांत उसका सुंदरीकरण और सजावट का व्यय सभी सदस्य अपनी तरफ से वहन करेंगे और उसे एलुमनाई हाउस का नाम देंगे।

Read More »

हवन पूजन के साथ किया गया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी का नवनिर्मित कार्यालय का आज उद्धाटन हवन -पूजन के साथ विधि विधान से किया गया। इस मौके पर सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी नेता पदाधिकारी मौजूद रहे।
विगत काफी दिनो से थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढा गांव के समीप भारतीय जनता पार्टी के नये कार्यालय का निर्माण कार्य चल रहा था। कुछ दिन पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आज उसका उद्धाटन हवन पूजन के साथ विधि विधान से जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया द्वारा हवन कुण्ड में यजमान अहूती देकर इतिश्री किया। हवन पूजन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव, महापौर नूतन राठौर, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, युवा मोर्चा नेता पिंक्की चक संयोजक देवेश भारद्वाज, जिला सहसंयोजनक आई टी विभाग देशदीपक राजा, लोकेशगुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष महेशचन्द्र, बीएलवर्मा, डा0 रामकैलाश यादव आदि नेता मौजूद रहे।

Read More »

जेल में बन्दी कैदी की हालत बिगड़ी आगरा रैफर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जेल में बन्द एक बन्दी की अचानक जेल में हालत खराब हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसको आगरा भेजा गया।
थाना नारखी क्षेत्र जिला कारागार में विगत काफी दिनो से बन्द अंकित शेट्टी पुत्र रामसिंह की आज सुबह अचानक हालत खराब हो गयी। जिसको आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसको आगरा भेजा गया। चिकित्सक ने बताया कि बन्दी की हालत नाजुक प्रतीत हो रही थी। उक्त मामले में जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान ने बताया कि धारा 302 दफा 25 गैगस्टर कार्यवाही में एक साल से जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी अंकित की आज सुबह हालत खराब हो गयी। जिसको जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया हालत में सुधान न होने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उसको आगरा भेजा गया है। रेनबो अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए पुलिस भी रखी गयी है।

Read More »