घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बा क्षेत्र में जर्जर विद्युत व्यवस्था एवं आए दिन फ्यूज उड़ने से कस्बे में बिजली का गंभीर संकट पैदा हो गया है। विद्युत कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने उदासीनता दिखाने के चलते नागरिक परेशान है नागरिकों ने बताया कि उन्होंने बाधित विद्युत समस्या के लिए कई बार विभाग को सूचित किया और शिकायत समस्या के निस्तारण की मांग की लेकिन विद्युत कर्मचारियों द्वारा कोई दिलचस्पी ना लेने से नागरिक परेशान है नौबस्ता पश्चिमी टकीं नंबर 2 में रखे ट्रांसफार्मर से आए दिन फ्यूज उड़ जाने से नौबस्ता पूर्वी पश्चिमी आछीमोहाल शास्त्री नगर सहित कई मुहल्ले प्रभावित होते हैं। नागरिक जयनारायण अब्दुल अजीज रईस आदि लोगों ने बताया कि कई कई घंटे बिजली गायब रहती है रात में विद्युत फाल्ट के चलते नागरिक गर्मी में रात गुजारने को मजबूर हैं जिससे कस्बा वासी पूरी नींद सो भी नहीं पा रहे हैं लेकिन विभाग परेशानी को गंभीरता से नहीं ले रहा है।टंकी नंबर 2 में रखे 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर से 6सैकड़ा कनेक्शन व3 चक्कीयों का लोड है जिसके चलते फ्यूज उड़ जाता है यह समस्या पूरे नगर में व्याप्त है और लोग बिजली समस्या के चलते बिलबिला रहे हैं और उनमें रोष व्याप्त है।