इटावा, राहुल तिवारी। इटावा दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर बलरई रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, गोरखपुर से बांदा जा रही अवध एक्सप्रेस को बलरई रेलवे स्टेशन पर रूप लाइन ट्रैक पर खड़ा कर दिया गया था। वही कानपुर की ओर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया जा रहा था। गर्मी के चक्कर में अवध एक्सप्रेस ट्रेन के कई यात्री प्लेटफार्म के उल्टी साइड में खड़े हो गए तभी तेज रफ़्तार से आई राजधानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस की चपेट में उल्टी साइड में खड़े यात्री आ गए। इस घटना में अवध एक्सप्रेस के चार यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थाना बलरई पुलिस व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक से पड़े शवों को प्लेटफॉर्म पर रखकर आगे की कार्रवाई करने में लग गई।
इस बारे में सीपीआरओ इलाहाबाद सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि अप 19040 अवध राजधानियों के प्रीसीडेंस के लिये बीबीएल अप लूप लाइन (हाई लेवल प्लेटफार्म) पर समय 6ः31 उक्त चारौ पैसेंजर कौशाम्बी के निवासी है जो एकदूसरे के कजिन है। ये कानपुर से सूरत जा रहे थे जनरल का टिकट होने के कारण वो स्लीपर कोच से पीछे जनरल कोच में रांग साइड अप मैन लाइन के पास से जा रहे थे इतने में अप 12313 राजधानी समय 7ः00 बजे बीबीएल अप मैन लाइन से पास हुई और ये चारो रन ओवर हो गये जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। 7ः29 पर अवध को अप लूप लाइन से चलाया गया।