मऊआइमा/प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। पावर हाउस मऊआइमा प्रयागराज से तिलई बाजार घीनपुर के दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है किन्तु स्थिति इतनी दयनीय है कि सप्लाई कम और मेंटीनेंस में अधिक समय जा रहा है।
जिन तारो पर सप्लाई दी जा रही है वह 40 साल पुराने हो चुके है। तार सड़ कर लटक चुके है हवा चलने से ही विद्युत आपूर्ति को रोकना पड़ जाता है यदि इसमे विलम्ब हुआ तो बिजली कब कहा कहर बनकर गिर जाएगी कोई ठिकाना नहीं है।
कुछ ऐसा ही 7 जून की रात को गाँव परमानन्दपुर के मौजा खजुरहा में हुआ हवा चलने से मेन लाइन का तार टूट कर गिर गया व आग लग गई किन्तु लोग जग रहे थे हवा भी थम गई जिससे बड़वानल बनती आग काबू में आ गई वरना कम से कम तिलई बाजार व खजुरहा वालो को तो बिजली का कहर निश्चित ही आगोश में ले लेता।
चालीस वर्ष पूर्व निश्चित हुए भार वाले ट्रांसफार्मर से आज भी आपूर्ति की जा रही है। घर-घर बिजली देने की होड़ है किंतु यही बिजली अब जी का जंजाल बनने को बेताब हैं लेकिन इस समस्या पर किसी की नजर नहीं है या यों कहें कि कोई मतलब ही नहीं है।