Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारों को फर्जी मुकदमा व गिरफ्तारी के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

पत्रकारों को फर्जी मुकदमा व गिरफ्तारी के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

कार्यवाही ना होने पर सड़क पर उतरने की भी चेतावनी दी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज कानपुर प्रेस क्लब द्वारा नोएडा में चैनल के पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व अन्य तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब के द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि वर्तमान सरकार में पत्रकारों पर शासन प्रशासन व पुलिस द्वारा अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। इस सरकार में पत्रकारों का सम्मान भी सुरक्षित नहीं रहा, हद तो तब हो गई सरकार व समाज में किसी की बात पहुंचाने पर एक टीवी चैनल के संपादक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया साथ ही तीन पत्रकारों को गिरफ्तार भी किया गया। कानपुर प्रेस क्लब इस घटना की निंदा करता है इसके साथ ही यह भी निर्णय लेता है अन्याय के खिलाफ संघर्ष भी करेगा जल्द से जल्द हमारे पत्रकार साथियों को रिहा कर उन पर दर्ज फर्जी मुकदमा खत्म किए जाएं नहीं तो कानपुर के पत्रकार सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष सुनील साहू, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी, कार्यकारिणी सदस्य हनुमंत सिंह(पिन्टू), चंदन जायसवाल, अमन तिवारी, मोहित वर्मा व रमन गुप्ता, फुरकान खान, विपिन सिंह, रवि गुप्ता, बुद्ध गुप्ता, स्वप्निल तिवारी, उपेन्द्र अवस्थी, रियाज, सुनीत पांडेय, सुनील सिंह, अमित गौतम, विशाल आदि बहुत से पत्रकार मौजूद रहे।