Sunday, November 24, 2024
Breaking News

आयुष्मान योजना के लाभार्थी सरकारी व प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों में करा सकते हैं उपचार-डीएम

फिरोजाबाद संवाददाता। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जनपद के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी करने एवं जरूरतमंदों को सुगमता से इलाज उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे एवं सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक कर योजना की समीक्षा की।
उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें पात्र सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी कर उन्हे सुगमता के साथ फ्री इलाज उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी राशन डीलरों, सीएचओ, पंचायत सहायक, आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री के विशेष सहयोग से तेजी से कार्ड जारी कराए जाए।

Read More »

14 जनवरी से शुरू होंगी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

फिरोजाबाद: संवाददाता। कांग्रेस के घर संसार कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी सिकंदर सिंह वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से लेकर मुम्बई तक जायेगी। जिसमे वे लगभग 6700 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। यात्रा के दौरान हर जिले के ब्लॉक, बूथ, वार्ड में कार्यक्रम किये जायेंगे और सभी लोग संगठित होकर कांग्रेस पार्टी की योजनाओं को जन जन तक पहुचायेंगे। 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व केंद्र में सरकार बनाएंगे।

Read More »

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत

फिरोजाबाद: संवाददाता। टूंडला विधानसभा के गॉव लौकीगढी नारखी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित ग्राम चौपाल को भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी गाड़ी जन-कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लाभार्थियों के द्वार तक पहुंच रही है। मोदी सरकार का उद्देश्य डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई लाभार्थी छूट न जाए। साथ ही अनेक योजनाओं के प्रतीकात्मक पत्र लाभार्थियों को वितरित कर उन सभी से मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के बारे में संवाद किया। इस दौरान जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने लाभार्थियों एवं क्षेत्रीय जनों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हम 2047 से पहले भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।

Read More »

मेडीकल कॉलेज बनने के बाद जिला अस्पताल की हुई दुर्दशा

फिरोजाबाद: संवाददाता। जिला अस्पताल जबसे मेडीकल कॉलेज में परिवर्तन हो गया है। जबसे वार्ड बॉय की अपनी जिम्मेदारी निर्भा सही ढ़ग से नहीं कर रहे है। मरीजों को तीमारदार ही स्ट्रेंचर पर लेकर जाते है। जबकि वार्ड बॉय या अन्य स्टाफ सीरियस मरीजों को वार्ड में स्ट्रेंचर पर ले जाकर भर्ती करते है। लेकिन मेडीकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में मरीजों को उनके तीमारदार ही स्टेंचर पर लेकर जाना पड़ रहा है।
बतातें चलें कि मेडीकल कॉलेज बनने के बाद वार्ड बॉय एवं स्टाफ द्वारा अपनी जिम्मेदारी का सहीं ढ़ग से निर्भा नहीं किया जा रहा है। ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों को तीमारदार द्वारा ही स्ट्रेंचर पर लेकर जाना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को दोपहर दो बजे का है। थाना उत्तर के जैन नगर निवासी विपिन सक्सैना पुत्र राजेन्द्र सक्सैना को घायल अवस्था में उसके परिजन सुबह अस्पताल लेकर आएं थे। दोपहर तक उसकी सुनवाई नहीं हुई, तो अन्य अस्पताल के लिए मरीज को उसके परिजन स्वयं स्ट्रेंचर पर रखकर अस्पताल के गेट नं. 2 की खिडकी से निकले। वहॉ से ऑटो में मरीजो लेकर अन्य अस्पताल के लिए गए।

Read More »

पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

फिरोजाबाद: संवाददाता। सुहागनगरी में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पकड़े गए तीन आरोपियों के पास से चोरी की छह बाइक और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। इस गिरोह के द्वारा सबसे अधिक वाहन चोरी मंदिर और अस्पतालों के सामने से की जाती हैं।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल ट्रॉमा सेन्टर के पीछे झाडियों के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अलग-अलग जगह से चोरी की गईं छह बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। तलाशी लेने पर इनकी जेब से बाइक का लॉक खोलने की मास्टर चाबियां भी बरामद हुई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों से वाहन चोरी करते हैं। अस्पताल में आने वाला व्यक्ति परेशान होता है, उसके दिमाग में केवल मरीज की बात रहती है। जैसे ही वह बाइक खड़ी करके तेजी से अंदर जाता है। वह मौका पाकर उसे चुरा लेते हैं। इसी प्रकार मंदिर में जाकर श्रद्धालु भगवान का ध्यान करता है। तभी वह बाइक को चोरी कर ले जाते हैं। एक बाइक को चोरी करने में उन्हें बमुश्किल 20 से 25 सेकंड का समय लगता है।

Read More »

महिलाऐं पुरुषों की कठपुतली न बनकर, स्वावलंबी बनेः एसपी सिटी

फिरोजाबाद। ऑपरेशन जागृति महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, मतदाता जागरूकता रैली एवं विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन सरोजनी नायडू जूनियर हाईस्कूल बौधाश्रम रोड पर किया गया। जिसमें वक्ताओं ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा की महिलाओं को पुरुषों की कठपुतली बनकर काम नहीं करना है, स्वावलंबी बना है। सीओ सिटी ने कहा की कई घटना इस प्रकार की होती हैं, जिसमें कूड़े को लेकर, बच्चों के खेलने को लेकर, गाड़ी खड़ी करने को लेकर, होने वाले विवाद को गंभीर विवाद बनाने के लिए महिलाओं के कंधे पर रखकर बंदूक चलाते हैं और झूठा मुकदमा लिखवाते है।ं जिसमें महिलाओं को झूठ बोलना पड़ता है और पुलिस को परेशानी होती है।

Read More »

पेंशन पाने को समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगा रहे बुजुर्ग

फिरोजाबाद। सरकार द्वारा वृद्वा पेंशन के रूप में 60 वर्ष के ऊपर के लोगों को बुढ़ापें के सहारे के रूप में प्रतिमाह सरकार द्वारा एक हजार रूपए दिये जाते है। पेेंशनधारी बुजुर्ग काफी लंबे समय से पेंशन प्राप्त कर रहे थे, लेकिन विभाग द्वारा विगत एक वर्ष से विभिन्न तरह की कागजी कार्यवाही के फेर में कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। कई बार कागज जमा करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कभी उन्हें बैंक से केवाईसी, आधार में संशोधन, मोबाइन नं. आधार में लिंक न होने से संबंधित समस्या एवं कभी विभाग की कमी के चलते चक्कर काटने को बेवश है। कुछ बुजुर्ग ऐसे भी है, जिनकी कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद भी पेंशन पाने के लिए भटक रहे है। इस गलनभरी सर्दी में बुधवार को समाज कल्याण विभाग कार्यालय पर पहुंचे बुजुर्गो का कहना था कि कार्यालय के चक्कर लगा-लगा कर थक चुकें है। लेकिन अधिकारी-कर्मचारी पेंशन से संबंधित संतोष जनक जबाब नहीं दे रहे है।

Read More »

महिला शक्ति ने मानसिक दिव्यांगों को कराया खिचड़ी भोज

फिरोजाबाद। सूर्य के मकर राशि मे प्रवेश करने के अवसर पर हिंदू सनातन धर्म के प्रसिद्ध त्योहार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने अपना घर वृद्वाश्रम में पहुंचकर मानसिक दिव्यांगों को खिचड़ी का भोज कराया। संस्था की अध्यक्षा मधु गर्ग ने बताया कि आज अपना घर वृद्वाश्रम में अपना घर में रह रहे सभी दिव्यांगों को खिचड़ी भोज कराया गया। सचिव मोनिका रानीवाला, कोषाध्यक्ष रीना गर्ग, यूनिट डायरेक्टर सोम्या चौहान ने बताया की हमारी संस्था हमेशा इस तरह के सेवा कार्य करती है। इस दौरान संस्था की अनु बंसल (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर), वर्तिका जैन (फेडरेशन ऑफिसर), कल्पना राजौरिया, मोनिका, प्रीति नीतू, गौरी बंसल, सीमा अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, गुंजन बंसल, रेखा यादव, कमलेश सचदेवा, राधिका, रितु, लक्ष्मी, निहारिका, प्राची अग्रवाल आदि मौजूद रही।

Read More »

हत्या के आरोपी 25 हजार के इनामियां से हुई पुलिस की मुठभेड़

फिरोजाबाद। युवक की पीट-पीट कर हत्या करने वाले हिस्ट्रीसीटर 25000 के इनामियां से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। हत्यारोपी पर थाना जसराना में सात मुकदमे पंजीकृत हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि थाना जसराना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि पटीकरा नहर पुल के पास हत्या का आरोपी खड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया।

Read More »

सपा युवजन सभा की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव को जिताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष मोहित राठौर ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की पार्टी है। इसलिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी युवजन सभा पर है। आगामी लोकसभा चुनाव में अक्षय यादव के साथ अग्रिम भूमिका निभाने का कार्य करेगी एवं उनकी जीत सुनिश्चित करेगी। प्रदेश सचिव छात्र सभा जगमोहन यादव ने कहा हमारे लोकसभा के नेता अक्षय यादव युवा हैं। हम छात्र नौजवानों की जिम्मेदारी है उनकी जीत में युवा उनके साथ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता अमर सिंह राठौर एवं कुशल संचालन युवा नेता डॉ जाकिर भाई ने किया। बैठक में सचिन शर्मा, अजय राठौर, योगेश वाल्मीकि, अफजल खान, साकिब खान, विष्णु सविता, डॉक्टर मंजेश, रामू सागर, पवन कुमार, पंकज बघेल, निखिल गुप्ता, मनीष अग्रवाल, विनय शंखवार आदि मौजूद रहे।

Read More »