Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

छात्रा से अभद्रता पर छात्र को किया निष्कासित

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। विद्यालय से घर जाते समय बंशीधर डिग्री काॅलेज में अध्ययनरत बीए प्रथम वर्ष के छात्र लवकुश पुत्र छोटेलाल निवासी मौहम्मदाबाद को काॅलेज प्रबंधक पंकज यादव ने निष्कासित कर दिया। उन्होंने बताया कि छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने व अनुशासनहीनता के आरोप में छात्र को निष्कासित कर दिया गया है।

Read More »

लंबी कूद में भावना सिंह और 100 मीटर दौड़ में नीरज ने बाजी मारी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नेहरू युवा मंडल चमरौली के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन नारायण इंटर कॉलेज ग्राउंड में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ज्ञानदीप की निदेशक डॉ. रजनी यादव भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रामकैलाश यादव ने संयुक्त रूप से किया। लंबी कूद में भावना और 100 मीटर दौड़ में नीरज ने बाजी मारी।
नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद के तत्वावधान में नेहरू युवा मंडल चमरौली के सहयोग में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नारायण इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. रजनी यादव, डॉ. रामकैलाश यादव कॉलेज के प्रधानाचार्य रनवीर सिंह तथा पालिकाध्यक्षा प्रतिनिधि अब्दुल वाहदि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले दिन 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नीरज ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाए जबकि रोहित द्वितीय और प्रवीन तृतीय स्थान पर रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने नगर निगम के 75 बड़े बकायेदारों की सूची की जारी

एक करोड़ अस्सी लाख से अधिक है इनपर बकाया
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार को नगर निगम की बकाया बसूली की समीक्षा की। जिसमें शहर के नामचीन संस्थाओें और व्यक्तियों पर बड़ी बकाया राशि निकली। जिलाधिकारी ने कर निर्धारण अधिकारी को बकाया वसूली में सख्ती करने के निर्देश भी दियें।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम की गतिविधियों के संचालन हेतु टैक्स एक बडी भूमिका अदा करता है। परन्तु कुछ नागरिकों द्वारा अपनी इस जिम्मेदारी को न समझते हुये समय सेे टैक्स का भुगतान नही करने का सीधा असर नगर निगम की व्यवस्थाओं पर पड़ता है। उन्होने सभी से अपील भी की है कि अपना बकाया टैक्स और अन्य देयक समय से जमा करायें अन्यथा की स्थिति मेें कड़ी कार्यवाही की जायेगी। महज 75 बडे़ बकायेदारों के स्तर पर एक करोड़ अस्सी लाख से अधिक की राशि लम्बित मिली।

Read More »

जो दल पुरानी पेंशन की बात करेगा, शिक्षक संघ करेगा समर्थन-उमेश यादव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक करबला स्थित राष्ट्रीय श्रमिक उमा विद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें गत वर्ष का आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो दल पुरानी पेंशन की बात करेगा शिक्षक समुदाय उसी का पूणर््ा समर्थन करेगा। शिक्षकों को जो भी समस्याएं है, संगठन उन पर गंभीर है। उन्होंने बताया कि रामलाल कुशवाह प्रांतीय सदस्य कार्यकारिणी एटा को प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जनपद इकाई का चुनाव कराने हेतु चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं जनपद इकाई का चुनाव पांच या छह जनवरी को कराने का कार्यक्रम दिया है। वरिष्ठ शिक्षक नेता शिवशंकर शर्मा ने कहा कि जनपद में वेतन, एरियर, वोनस, मंहगाई भत्ता एंव सातवें वेतन आयोग के एरियर अभी तक प्राप्त नहीं हुए है। इस संबंध में शिक्षाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। परंतु अभी तक कोई निदान नहीं हुआ है। पुरानी पेशन योजना लागू कराने के लिए संगठन कतिवद्व है। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजीव शर्मा व अध्यक्षता राधेश्याम उपाध्याय ने की। बैठक में रमेश चन्द्र यादव, महेश चन्द्र गुप्ता, रामकेश यादव, डा. राघवेन्द्र सिंह, विद्याराम, सरिता यादव, पंकज भारद्वाज, राजीव आदि मौजूद रहे।

Read More »

मासूम की मां की गोद में मौत से कोहराम

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अपने इकलौते बेटे व बेटी के साथ अलीगढ की ओर से आ रही एक महिला के गोद में लगे 8 माह के मासूम पुत्र की अपनी मां की गोद में ही मौत हो जाने से भारी कोहराम मच गया। आशंकायें प्रकट की जा रही हैं मासूम के सिर पर बंधे टोपा की गले पर गांठ लग जाने से शायद उसका गला घुट गया हो?
बताया जाता है एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव पटना पंक्षी बिहार निवासी महिला श्रीमती गायत्री पत्नी जयवीर सिंह आज अपने 8 माह के मासूम पुत्र व 3 साल की पुत्री के साथ अलीगढ की ओर से आ रही थी और मासूम बेटा उसकी गोद में था लेकिन बच्चे की गोद में कोई हलचल न होने पर वह उसे तत्काल कस्बा स्थित सीएचसी लेकर पहुंची जहां पर चिकित्सकों ने मासूम बच्चे का परीक्षण करने के उपरांत मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर से महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई और भारी कोहराम मच गया तथा उसके करूण क्रंदन से माहौल गम्भीर हो गया।

Read More »

जंगली जानवर से टकराकर बाइक फिसलीः मौत

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिहा आलमपुर के पास बीती रात्रि को एक बाइक सवार की बाइक एक जंगली जानवर से टकराकर फिसल गई जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव लिहा आलमपुर निवासी करीब 42 वर्षीय संजय कुमार पुत्र रक्षपाल सिंह बीती रात्रि को गांव वाजिदपुर से अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौटकर आ रहा था तभी रास्ते में गांव के पास ही उसकी बाइक के सामने एक जंगली जानवर आ गया जिससे बाइक टकराकर फिसल गई और बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गई और सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है वहीं घटना से परिजनों से कोहराम मच गया है।

Read More »

खारे पानी की समस्या को लेकर सफर पर निकले युवा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हसायन क्षेत्र के गांव नगला मयां में खारे पानी की विकराल समस्या के समाधान के लिए युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह द्वारा क्षेत्रीय जनता के साथ कई बार किये गये आन्दोलन के बाद भी खारे पानी की समस्या का समाधान न होने पर अब उक्त युवा सफर पर निकल पडा है।
युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह का कहना है कि बार-बार शासन और प्रशासन के द्वारा वादा खिलाफी और उपेक्षा किये जाने के बाद खारे पानी की विकराल समस्या का समाधान कराने के लिए एक मजबूर युवा अपने साथियों के साथ अपने भगवान (मुख्यमंत्री) के दर्शन की आश लेकर घर से निकल पड़ा है। पता नहीं इस युवा को उसके भगवान दर्शन देगें या नहीं। मगर हमने भी फैसला किया है कि चाहे कुछ भी हो जब तक हमें हमारे भगवान दर्शन नहीं देगें तब तक हम घर वापस नहीं जायेंगे और ऐसे ही उनके दरबार में भूखे प्यासे पडे रहेंगे।

Read More »

कांग्रेस का 134 वां स्थापना दिवस कल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस दोपहर 2 बजे शहर कांग्रेस कार्यालय पसरट्टा बाजार पर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सर्वप्रथम ध्वजारोहण होगा इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान समारोह एवं विचार व काव्य गोष्ठी का आयोजन भी होगा। शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने समस्त कांग्रेस जनों से अनुरोध कि वह समय से कार्यालय पर पधारें।
कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित के अनुसार कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस 28 दिसम्बर को सुबह साढे 10 बजे से सादाबाद गेट स्थित जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने सभी कांग्रेसियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

Read More »

जिलाधिकारी ने तहसील अकबरपुर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने तहसीलदार व कर्मचारियों को फाइलों के सही रख रखाव न होने पर लगाई कडी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सदर तहसील अकबरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एसडीएम, तहसीलदार, रजिस्ट्रार कानूनगो, लेखाकार आदि कर्मचारियों को फाइलों के सही रख रखाव न किये जाने पर कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर फाइलों के रख रखाव की स्थिति सुधार कर सही कार्य करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अकबरपुर माती रोड में बन रहे नाले का भी निरीक्षण किया तथा समय से नाले को पूर्ण करने के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अकबरपुर तहसील के निरीक्षण में न्यायालय उप जिलाधिकारी, कार्यालय तहसीलदार, न्यायालय तहसीलदार, भूलेख कम्प्यूटर कक्ष, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, रिकार्ड रूम, राजस्व निरीक्षक कार्यालय, नायब नाजिर, राजस्व लिपिक, नकल नवीस कक्ष, संग्रह कक्ष, तहसील सभागार, लेखपाल/राजस्व निरीक्षक कक्ष, भूलेख अभिलेखागार, मालखाना, आपूर्ति कार्यालय, कार्यालय उप निबन्धक, स्वान कक्ष आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया।

Read More »

यान का अस्तित्व समाप्त हो चुका है तो वाहन स्वामी करायें निरस्तीकरण: सहदेव पाल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सहदेव पाल ने ऐसे निजी यान (दो पहिया/चार पहिया-गैर परिवहन यान) के स्वामी जिनके यान पंजीकरण की तिथि से 15 वर्ष की आयू पूर्ण कर चुके है और ऐसे यान के पंजीयन का नवीनीकरण नही कराये गये के स्वामियों को जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर अपने यान के पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित प्रकियानुसार करायें। यदि यान का अस्तित्व समाप्त हो चुका है या स्थाई रूप से उपयोग के अयोग्य हो गया है तो पंजीयन अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपने यान का पंजीयन करा नियमानुसार निरस्तीकरण करा ले।

Read More »