Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

विश्व हिन्दू दल कानपुर टीम का गठन

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। सोमवार को राष्ट्रीय कार्यालय ठाकुरगंज लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बुज निगम, संगठन मंत्री सनी साहू, महासचिव विकास, राष्ट्रीय टीम की उपस्थिती में बैठक सम्पन हुई समस्त टीम को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम आज हिन्दू भाई लोग भली भांति जानते है कि विश्व हिन्दू दल जमीनी स्तर पर हिंदुत्व के लिए कार्य कर रहा क्योकि समाज का विकास तभी संभव है, जब समाज के लोग अधिक से अधिक जागरूक होंगे और अपनी शक्ति को पहचानेंगे। हिंदुत्व के लिए कार्य करेंगे।
वहीं मौजूद प्रदेश अध्य्क्ष हिमांशू अवस्थी ने कहा कि हिंदुत्व की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। वास्तव में यही ईश्वर की पूजा है। जो व्यक्ति अपने धर्म और संस्कार को पहचानकर हिन्दू भाइयो के सेवा में लग जाता है।

Read More »

चेयरमैन ने सांसद से खस्ताहाल पड़ी रूरा शिवली मार्ग को बनवाए जाने की मांग की

शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था को ठीक करवाए जाने की मांग
शिवली कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने पर शनिवार को शिवली नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचकर भाजपा सांसद ने चेयरमैन से भेंट कर आभार व्यक्त किया। भेंट वार्ता के दौरान चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मौजी अग्निहोत्री ने सांसद से खस्ताहाल पड़ी रूरा शिवली मार्ग को बनवाए जाने तथा शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था को ठीक करवाए जाने की मांग की। सांसद ने दोनों मांगे जल्द पूरी कराए जाने का आश्वासन दिया है।
बीते दिनों भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के क्षेत्र कंचैसी में आयोजित की गई मुख्यमंत्री की जनसभा में नगर पंचायत शिवली अध्यक्ष अवधेश कुमार उर्फ मुन्नू शुक्ला द्वारा कस्बा शिवली एवं मैथा क्षेत्र से हजारों की तादाद में लोगों को ले जाने पर गदगद हुए सांसद ने शनिवार को शिवली नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर चेयरमैन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Read More »

स्वच्छता अभियान रैली को चेयरमैन एवं ईओ ने दिखाई हरी झंडी

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। स्वच्छता अभियान के तहत शिवली नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कस्बे में विशाल जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। दो पंक्तियों में चल रहे कर्मचारियों ने साफ सफाई के लिए कस्बा वासियों को जागरूक रहने का संदेश दिया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर पंचायत शिवली के कर्मचारियों द्वारा कस्बे में विशाल जागरूकता रैली निकाली गई जागरूकता रैली को रवाना करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार उर्फ मुन्नू शुक्ला एवं अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने कस्बा वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह नगर हम सब का है।

Read More »

स्वच्छता अभियान अंतर्गत मरीजों को अस्पताल में फल वितरण किए

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बीमा अस्पताल पांडू नगर के कैंपस सफाई की गई तथा वहां भर्ती मरीजों को फल वितरण किए गये। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पनकी मंडल, गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत पांडू नगर बीमा अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर बोस, आज के ब्रांड एम्बेसडर एवं सलिल विश्नोई प्रदेश महामंत्री बीजेपी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नवाब सिंह तथा अनूप पचैरी, आकाश शुक्ला युवा मोर्चा प्रभारी तथा जिला मंत्री बीजेपी भी उपस्थित थे।
बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर, चल रहे अभियान अंतर्गत, अपने-अपने बूथ पर नव मतदाता बनाने का, घर घर का अभियान अंतर्गत, आज सबने घर घर संपर्क कर लोगों को मतदाता बनाने के लिए फॉर्म देकर, भरवा कर नए मतदाता बनाए गए।

Read More »

बेगम बाजार ब्रिज प्रकरण में एयर फोर्स की तानाशाही एवं सरकार की चुप्पी से जनता अचम्भित

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। इलाहाबाद बेगम बाजार बमरौली में नया ब्रिज के निर्माण कार्य में एयर फोर्स की तानाशाही में एयर फोर्स का निर्णय अलोक तान्त्रिक, अदूरदर्शी हठधर्मी जन विरोधी है। जिससे स्थानीय जनता में भारी अक्रोश है। जब कि ब्रिज का निर्माण लगभग 90 प्रतिशत हो चुका है यह ब्रिज दो जिलों कौशाम्बी एवं इलाहाबाद को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इस ब्रिज के निर्माण के हो जाने पर हजारों गावों का विकास होगा एंव लाखों लोगों के प्रतिदिन आने जाने के लिए सबसे सुगम रास्ता हो जायेगा। परन्तु एयर फोर्स इस पुल के निर्माण कार्य में बाधा पहुचाँ रहा है। और मानव सुरक्षा के नाम पर तुष्टीकरण में लगा है जब कि इस ब्रिज के आस पास बहुत पहले से ऊंची ऊंची बिल्डिगं प्राइवेट के साथ इनकी स्वयं की निर्मित है। इनके टावर एंव पेड़ पौधे ब्रिज से काफी ऊंचे है एयर फोर्स अधमिता के कारण एयर पैसेंजर की सुरक्षा को झूठा मुद्दा बनाकर लाखों जवानो से खिलवाड़ कर रहा है। एयर फोर्स का यह बर्ताव लोकतान्त्रिक न होकर स्वचन्द संस्था जैसे बर्ताव कर रहा है।

Read More »

मेला में लाफ्टर शो आज रात: अपील

असरानी, हप्पूसिंह गुदगुदायेंगे तो गुलफाम कली व प्रियदर्शनी करेंगी घायल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें महोत्सव में 30 सितम्बर की रात को मेला पण्डाल में मेला मंच पर जहां हंसी के पटाखे फूटेंगे, वहीं मदमस्त कर देने वाली हुस्न की अदाओं का तड़का लगेगा और भाभीजी घर पर हैं के दरोगा हप्पू सिंह व बाॅलीवुड के असरानी हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे। जबकि गुलफाम कली व प्रियदर्शनी के लटके झटके होश उड़ा देंगे।

Read More »

विशाल मंडलीय पत्रकार सम्मेलन आज

पत्रकारिता की दिग्गज हस्तियां, आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि लेंगे भाग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें महोत्सव में 30 सितम्बर को सुबह 10 बजे से मेला पंडाल में प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक व प्रेस छायाकारों का विशाल मंडलीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें पत्रकारिता जगत की प्रमुख बड़ी व दिग्गज हस्तियां तथा बड़े प्रशासनिक अधिकारी व सांसद, विधायक भाग लेंगे।
उक्त जानकारी देते हुये विशाल मंडलीय पत्रकार सम्मेलन संयोजक राजकुमार वार्ष्णेय ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह व डीआईजी डा. प्रीतेन्दर सिंह करेंगे।

Read More »

स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से आज प्रातः 7.00 बजे गंगा बैराज से चिड़ियाघर तक रैली का आयोजन किया गया। रैली आयोजन में महापौर कानपुर द्वारा झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली में महापौर कानपुर के अतिरिक्त अरविन्द कुमार यादव, आई0एफ0एस0, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग कानपुर, सन्तोष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त, कानपुर गंगा विचार मंच के सदस्य अनिल सिंह उर्फ बाबा एवं उमेश निगम, गायत्री परिवार के सदस्य, गणमान्य नागरिक तथा पी0एस0आई0टी0 के छात्र तथा आर0बी0आर0डी0 इण्टर कालेज नबाबगंज की छात्रायें, गंगा जल संरक्षण एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का संकल्प लेकर राष्ट्रीय स्वच्द गंगा मिशन, स्वच्छता ही सेवा है, अविरल गंगा, निर्मल गंगा, वनों की रक्षा करे, वनमित्र बने, वृक्ष लगाओं पर्यावरण बचाओ, तीरथ हज कर वापस आओं भोज के बदले वृक्ष लगाओं आदि तख्ती पर लिखे स्लोगन को हाथ में लेकर प्रफुल्लित मन से रैली में शामिल हुए। रैली में सम्मिलित पी0एस0आई0टी0 के छात्रों द्वारा गंगा की सफाई भी गंगा की पूजा है, आइये गंगा को स्वच्छ बनाने के इस अभियान से जुड़े सम्बन्धी बैनर लेकर छात्र छात्राओं द्वारा निरमल गंगा, अविरल गंगा के नारे लगाते हुए रैली में चल रहे थे। रैली में सम्मिलित बच्चे एवं गणमान्य नागरिको द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत अविरल गंगा, निर्मल गंगा के संकल्प को देखते हुए रैली मार्ग के आस-पास जनमानस द्वारा भी इस रैली में प्रफुल्लित मन से शामिल होकर निर्मल गंगा, अविरल गंगा के नारे लगाते हुए रैली समापन स्थल तक आये। रैली का समापन कानपुर प्राणि उद्यान कानपुर में किया गया।

 

Read More »

नकली सामान बेचकर महिला को ठगा

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव रूदायन में एक महिला को नकली सामान बेचकर तीन युवकों ने आठ हजार रूपये का चूना लगा दिया। युवकों केे चले जाने के बाद महिला माथा पीटती रह गयी। जानकारी के अनुसार गांव रूदायन निवासी यादराम कश्यप की पत्नी अपने घर चबूतरे पर बैठी थी तभी दो युवक आए और उसे कुकिंग गैस का चूल्हा, मिक्सर, एवं अन्य घरेलू सामान देखने को कहने लगे। इस पर यादराम की पत्नी ने युवकों से मना कर दिया कि उसके पास पैसे नहीं है। तभी एक अन्य युवक और आया और वह पशुओं को खरीदने की बात करने लगा। और महिला तथा युवकोंकी बात सुनने लगा। बात सुनते हुए तीसरे युवक ने महिला से कहा कि वह सामान खरीद ले और उससे वह अधिक दामों में इस सामान को खरीद लेगा। महिला लोभ में आ गई और उसने युवकों से सामान का सौदा कर अपने पडौसी से रूपये लेकर दे दिए। इधर तीसरा युवक झांसा देकर निकल लिया। तथा दोनों युवक भी रूपये लेकर चंपत हो गये। काफी देर तक युवक नहीं लौटा तो महिला ने सामान को खोलकर देखा तो वह देखकर हतप्रभ रह गई। सभी सामान नकली था। युवकों के चले जाने के बाद महिला माथा पीटती रह गई।

Read More »

चोरों का आतंक कई जगह चटकाए ताले तोड़ी किबाड़ें मंदिर में बोला धाबा

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। पुलिस चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। चारों ने बीती रात कई जगह चोरों ने धाबा बोलकर मकान और दुकानों को निशाना बनाकर उनसे लाखों रूपये का माल पार कर दिया। पीडितों ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।  शनिवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए सूरज वाष्र्णेय पुत्र जय नारायण वाष्र्णेय मोहल्ला बारहसैनी ने कहा है कि उसकी दुकान पथवारी मंदिर के निकट गुप्ता ऐंजेंसी के नाम से है। जहां चोरों ने शुक्रवार की देर रात सीसीटीवी कैमरा के तार काट दिए, फिर किबाड तोडकर उसमें प्रवेश कर गये। दुकान के भीतर से पांच हजार की खेरीज, एलईडी, चांदी के सिक्के, जरूरी कागजात तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। उसके बाद चोरों ने जूही ऐजेंसी ब्राह्मणपुरी गोमती गेस्ट हाऊस को अपना निशाना बनाकर उसके गोदाम के ताले तोडे मगर जगार होने के कारण चोर भाग गये। इसके बाद चोरों ने पथवारी मंदिर में प्रवेश किया और वहां रखे डेक आदि को चोरी कर लिया मगर चोरी के सामान को मंदिर के बाहर ही छोडकर भाग गये। बता दें कि पूर्व में भी चोरों ने नलकूप से केबिल समरसिवल एवं एक अन्य दुकान की चोरी की थी। जिसे लेकर आज तक पुलिस किसी चोर को नहीं पकड सकी है। फिलहाल पीडितों ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

Read More »