Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

देश की जनता को भ्रमित व बेवकूफ बनाने का काम भाजपा ने किया है 

आवास विकास कालोनी के लोग मुसीबत मेंः आक्रोश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के झूठे वायदे की पोल खोल एवं कांग्रेस के जनहित के कार्यो को जनता को बताने के लिए कांग्रेस वार्ड सम्मलेन जोन 1 का आयोजन मोहल्ला कर्र सिटी स्टेशन के सामने किया गया। जिसकी अध्यक्षता बौहरे दीन दयाल ने की। सम्मलेन में शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि जितने वायदे जनता से मोदी  और योगी ने किये हैं उनमें से एक भी वायदा मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया है। देश की जनता को केवल भ्रमित करने का काम और बेवकूफ बनाने का काम मोदी और योगी ने किया है।

Read More »

नाला बन रहा जानलेवाः 2 बच्चों सहित 3 गिरे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर की आवास विकास कॉलोनी में बना नाला कभी बडे हादसे के लिए जिम्मेदार हो सकता है और आयेदिन घटित हो रहीं घटनाओं से कालौनी के लोग सोचने पर मजबूर हैं तथा कालौनी के लोगों ने हर चैखट पर दस्तक दी लेकिन आज तक कोई सुनवायी या कार्यवाही नहीं हुई तथा कल भी एक हादसा घटित हो गया और एक मासूम बडे हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गया। लोगों में सिस्टम के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।

Read More »

वार्ड 7 में पानी का संकट गहरायाः गली का नाम बदलने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ड नं. 7 के पालिका सभासद निशान्त उपाध्याय ने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को पत्र सौंपकर कहा है कि उनके वार्ड में पानी की सप्लाई 3 महीने से बन्द पडी हुई है। इतना ही गर्मी अधिक पड़ने के कारण पानी का संकट वार्ड में और अधिक गहराता जा रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि रमनपुर स्थित जो पानी की टंकी है उसके आसपास भारी मात्रा में जलभराव होने के कारण पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सभासद ने पालिकाध्यक्ष से मांग की है कि उनके वार्ड में पानी की सप्लाई को जल्द से जल्द चालू कराया जाये, जिससे वार्ड की जनता को राहत मिल सके तथा पानी की टंकी से जलभराव को दूर कराया जाये।
दूसरे पत्र में सभासद निशान्त उपाध्याय ने पालिकाध्यक्ष से मांग की है कि उनके वार्ड में जाटान गली निवासी हिन्दूवादी नेता शिवम् वशिष्ठ की पिछले दिनों दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी इसलिये जाटान गली का नाम शिवम् वशिष्ठ गली रखने के लिये बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रख पास कराया जाये।

Read More »

दुकान का जंगला काटकर हजारों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी गेट चैराहा स्थित एक स्टोन फर्म का जंगला काटकर अज्ञात चोर बीती रात्रि को हजारों रूपये कीमत का माल व नगदी चोरी कर ले गये। घटना से पूरे क्षेत्र के व्यापारियों में खलबली मच गई है।
बताया जाता है शहर के खातीखाना निवासी अशोक कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल की सासनी गेट चैराहा पर गाटर, पत्थर बेचने की फर्म गोयल स्टोन कम्पनी के नाम से है। बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान के जंगला काटकर अंदर प्रवेश कर गये और गल्ले में से करीब 4 हजार रूपये की नगदी, 4-5 गाटर व गाटर काटने के कटर आदि को चोरी कर ले गये।
घटना की आज सुबह पता चलने पर पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई थी।

Read More »

बूथों पर मतदाता बढ़वायें नाम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पाटी्र के जिलाध्यख रामवीर सिंह परमार व जिला कोषाध्यक्ष संजय सक्सैना ने बताया है कि 24 जून से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो रहा है और कल सभी बूथों पर क्षेत्र के बीएलओ बैठेंगे और मतदाताओं के नाम बढाने, सही कराने आदि का कार्य करेंगे।
उन्होंने समस्त मतदाताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदाता सूची का अवलोकन कर लें और जिन मतदाताओं के नाम सूची से छूट रहे हों उन्हें बढवा लें।

Read More »

3 बच्चों की मां लापताःपरेशान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 3 बच्चों की मां के अचानक लापता हो जाने से उसके मासूम बच्चे व पति भारी परेशान हैं और पति ने कोतवाली पुलिस से पत्नी को तलाश कर बरामद करने की मांग की है।
थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी संजय कुमार ने आज कोतवाली पुलिस से गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी श्रीमती रेखा गत 18 जून को घर से यह कहकर आयी थी कि वह यहां बाजार स्थित अपनी एक मित्र के जन्म दिन कार्यक्रम में जा रही है लेकिन तब से अभी तक वह घर वापस नहीं लौटी है। परेशान पति अपने 3 मासूम बच्चों को साथ लेकर कोतवाली पुलिस से गुहार लगायी है कि उसकी पत्नी की तलाश कर उसे बरामद किया जाये।

Read More »

बाइक व टिर्री भिड़ेः 3 गम्भीर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के मां चामुण्डा माता मंदिर के पास रमनपुर में आज बाइक व ई रिक्शा की टक्कर में बाइक सवार 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और 2 लोगों को गम्भीर हालत में रैफर किया गया है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जोगिया निवासी 3 युवक एक बाइक पर सवार होकर बाजार आ रहे थे तभी रास्ते में रमनपुर स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर के पास बाइक व टिर्री में जोरदार भिडन्त हो गई जिससे बाइक सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। इन सभी घायलों को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया।
घायल देवा पुत्र अमर सिंह, मोना पुत्र पप्पू व दिलीप पुत्र शंकर शर्मा निवासीगण गांव जोगिया हैं तथा गम्भीर घायल देवा व मोना को उपचार हेतु अलीगढ रैफर किया गया है।

Read More »

निर्जला एकादशी पर खूब बंटा शरबत व ठण्डाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गंगा दशहरा व आज निर्जला एकादशी के मौके पर पूरे शहर में भक्ति भावना की बयार चल रही है और जगह-जगह पर धार्मिक अनुष्ठान व प्रसादी, ठण्डाई, शरबत, शिकंजी आदि का वितरण चल रहा है।
आज निर्जला एकादशी के अवसर पर पूरे शहर में सुबह से ही भक्ति की भारी आस्था उमड रही है और दान पुण्य के कार्यक्रम चल रहे हैं तथा कहीं भक्तों द्वारा प्रसादी वितरित की जा रही है तो कहीं पर ठण्डाई, शरबत व शिकंजी वितरित की गई तथा मीठे जल की सेवा लेने को राहगीरों व भक्तों की भारी भीड जगह-जगह लगी देखी गई।
चावड गेट पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा ठण्डी ठण्डाई व शरबत की प्याऊ लगाई गई और राहगीरों को रोक रोककर प्रसादी वितरित कर गला तर करवाया गया। शरबत वितरित करने में पूर्व शहराध्यक्ष अशोक अग्रवाल, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. राजेश कुमार सिंह, जिला मंत्री मुकेश कौशिक, विधायक प्रवक्ता मोहन पंडित, दिनेश शर्मा, श्याम अग्रवाल, दिलीप चैधरी, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनीत आर्य आदि लगे हुए थे।

Read More »

मिट्टी खनन करते में खिसकी ढायः1 की मौतः 2 रैफर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गढी धारू में आज मिट्टी की खुदाई का कार्य कर रहे कई लोग अचानक ढाय खिसकने से उसमें दब गये और जहां कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये वहीं एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प व कोहराम मच गया है।
बताते हैं थाना क्षेत्र के गांव धारू गढी में आज कुछ लोग भर्त आदि करने के लिए एक पोखर से मिट्टी की खुदाई का कार्य करने में लगे थे तथा मिट्टी खुदाई के दौरान गहरा गढ्ढा हो जाने से गहरी ढाय बन गई थी। उक्त ढाय में कई मजदूर व ट्रेक्टर चालक बैठे हुए थे तभी अचानक ढाय खिसक गई और मिट्टी में कई मजदूर दब गये।
ढाय खिसकने की सूचना ग्रामीणों को जैसे ही मिली वैसे ही तत्काल तमाम लोगों की भीड मौके पर दौड पडी और मिट्टी में दबे मजदूरों को जैसे तैसे निकालकर 3 लोगों को उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने करीब 22 वर्षीय एक युवक मनोज पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव बेरगांव थाना हाथरस जंक्शन को मृत घोषित कर दिया जबकि करीब 25 वर्षीय मजदूर राकेश पुत्र मानपाल सिंह व 26 वर्षीय सुरजीत पुत्र सोरन सिंह निवासीगण गांव हरीपुर को गम्भीर हालत में उपचार हेतु अलीगढ मेडीकल रैफर किया है।

Read More »

कैंटर ने बाइक सवार रौंदा ननद भाभी की मौत

 -अलीगढ़ दवा लेकर लौट रहा था बाइक सवार
– हनुमान चौकी घना मोड़ के निकट हुआ हादसा
सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित हनुमान चौकी के निकट घना मोड के सामने एक कैंटर ने बाइक सवार को पीछे से रौंद दिया। जिससे बाइक सवार घायल हो गया और उसके पीछे बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवती के पिता ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। शनिवार को कोतवाली में शिकायत करते हुए गांव दरियापुर निवासी भगवती प्रसाद पुत्र नेत्रपाल सिंह ने कहा है कि शनिवार की सुबह करीब साढे आठ बजे  उसके छोटे बेटे अशोक की 6वर्षीय पुत्री बीमार थी।

Read More »