Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

प्राईवेट ट्रामा सेंटर के लोगों ने सर्विस रोड पर बनाया वाहन पार्किग

सर्विस रोड पर घण्टों जाम से जूझ रही है शहर की जनता
आगरा जाने वाले गंभीर मरीजों की जान को बना हुआ है खतरा
फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राईवेट ट्रामा सेन्टर के कर्मचारियों ने वाहन पार्किग के नाम पर सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर लिया। जिससे सरकारी अस्पताल की एंबुलेंसों को सर्विस रोड से निकलना दुश्वार हो गया है। सर्विस रोड पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है।

Read More »

ईद पर लगेगा कांग्रेस का कैंप

फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर कांग्रेस कमेटी महागनर अध्यक्ष गुलाम जिलानी की सुचानानुसार ईदुल फितर के मौके पर ईद मिलन कैम्प ईदगाह गांधी पार्क में आयोजित किया जायेगा। जिसमें समस्त जिला व शहर के कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Read More »

ईद के त्यौहार के लेकर एसएसपी ने लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्द्र ने ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शहर में अपनी टीम के साथ सुभाष तिराहे से लेकर नालबंद चौराहे तक गश्त की। इस दौरान संद्विग्ध लोगों से पूछताछ की।
एसएसपी राहुल यादुवेन्द्र के संग एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार के अलावा सभी थाना प्रभारियों के साथ ईद के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए आमजनमानय के बीच सुरक्षा का एहसास कराने लिए जनपद के पुलिस बल के साथ सुभाष तिराहे से बस स्टेण्ड, सेन्ट्रल चैराहा, नालबंध पुलिस चौकी से जाटवपुरी तक पैदल गस्त कर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की। वही संद्विग्ध लोगों की से पूछताछ की। उन्होंने बाजार व भीड वाले स्थानों पर दुकानदारो को अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी।

Read More »

एसए ब्लड डोनेट क्लब के पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस पर एसए ब्लड डोनेट क्लब के 25 सदस्यों ने किया रक्तदान
फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रक्तदान ही महादान है। रक्तदान करके किसी की जान बचाई जा सकती है। यह कार्य सुहागनगरी की एसए ब्लड डोनेट क्लब के पदाधिकारी सार्थक कर रहे हैं। विश्व रक्तदान दिवस पर क्लब के पदाधिकारियों ने रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का न केवल संकल्प लिया। बल्कि अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शहर विधायक मनीष असीजा ने भी रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। सीएमओ डाॅ. एसके दीक्षित ने रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में बताया।

Read More »

सम्मानित किए गए रक्तदाता

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। विश्व रक्तदाता दिवस में मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के द्वारा उर्सला हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एक समारोह किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी सतीश पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डायरेक्टर उर्सला हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज की नोडल अधिकारी डॉ लुबना खान ने संतोष सिंह और पुनीत को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने सभी सामाजिक संस्थाओं से अपील किया कि समय समय पर वो रक्तदान कैम्प आयोजित करें, जिससे जरूरत मन्दों को रक्त मिल सके और रक्त की कमी से किसी की जान ना जाये।

Read More »

संदिग्ध हालत में महिला की गिरकर मौत

फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला खेडा बौधाश्रम रोड निवासी एक महिला की संदिग्ध हालत में लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर में गिरने से मौत हो गयी। मृतका के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही ले गये।
थाना उत्तर क्षेत्र मौहल्ला खेडा बौधाश्रम रोड निवासी मुन्नालाल की 45 वर्षीय पत्नी गुड्डीदेवी किसी काम से लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर की ओर गयी थी। जहां अचानक चक्कर आने के कारण वह गिर गयी, जिससे वह अचेत हो गयी, मौके पर काफी लोगो की भीड़ लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गयी। महिला की मौत की जानकारी होने पर जिला अस्पताल पहुंचे उसके पति ने व्यापार मण्डल के नेताओं के साथ समाजसेवियों को लेकर इलाका पुलिस से पोस्टमार्टम न करने की गुहार लगाते हुए शव को बिना पोस्टमार्टम के ही अपने घर ले गये।

Read More »

फाॅसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या

फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला गंज में परिवारिक कलह के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखा गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला गंज निवासी प्रदीप यादव की 25 वर्षीय पत्नी शिवानी ने आज दोपहर परिवारिक कलह के चलते अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुई। जब शिवानी कमरे से काफी देर तक बाहर नही निकली। पति ने अंदर जाकर देखा तो उसकी चीख निकल गयी। क्योंकि शिवानी का शव फंदे पर झूल रहा था।

Read More »

खैरगढ पुलिस ने 550 पेटी देशी शराब पकड़ी

पांच लाख 25 हजार बताई जा रही शराब की कीमत
फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में शराब का अवैध कारोबार थमने का नमा नहीं ले रहा है। पुलिस अब तक लाखों रूपए की अवैध शराब बरामद कर चुकी है। अभी भी लगातार अवैध शराब पकडी जा रही है। इसके बाद भी शराब माफिया निरंकुश हैं। खैरगढ पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड लिया। जिसमें से पुलिस ने 550 पेटी, 26 हजार 400 क्वार्टर देशी शराब बरामद की है।

Read More »

शिवसेना जिलाध्यक्ष ने की रसूलपुर थाने को न हटाने की मांग

फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिवसेना जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने एसएसपी से रसूलपुर थाने को रसूलपुर तिराहे से हटाकर मौढ़ा ग्राम के सामने बाईपास रोड पर न ले जाने की अपील की। राजीव शर्मा ने कहा कि अगर रसूलपुर थाना वर्तमान स्थल से हटाया जाता है तो रसूलपुर क्षेत्र जहां वर्तमान में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी होगी। तथा कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है। क्योंकि उक्त क्षेत्र में घनी आबादी तथा क्षेत्र के लोगों को थाना हटने से थाने तक पहुंचने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ेगी। क्योंकि मौढ़ा ग्राम नगर क्षेत्र से काफी दूर है। राजीव शर्मा ने कहा कि उक्त थाने को वहां से न हटाया जाए। अगर उक्त थाने को प्रशासन को हटवाना है तो सन् 1995 में मंजूर हुए थाना रसूलपुर के मूल स्थान से बजरंग वाटिका मंदिर पुराना रसूलपुर पर ही वापस लाया जाएं। जिससे जनता को राहत मिल सके। साथ ही अपराधियों में भय व्याप्त हो सके।

Read More »

समुदाय विशेष के व्यक्ति ने भगवान राम के चित्र के साथ की शर्मनाक हरकत, पुलिस ने पकड़ा

ईद से पहले धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक ओर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिमों के ईद के त्यौहार की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर एक समुदाय विशेष के व्यक्ति ने भगवान राम के चित्र के साथ शर्मनाक हरकत हर शांत फिजा में जहर घोलने की कोशिश की। आरोपी युवक ने फेसबुक पर भगवान राम के चेहरे के स्थान पर कुत्ते का चेहरा लगा दिया। जिसे लेकर हिंदू समाज के युवक भडक गए और थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।

Read More »