Monday, November 25, 2024
Breaking News

काले तेल के खेल का भण्डा फोड के बाद कड़ी कार्यवाही की तैयारीःटीम ने की जांच

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। कोतवाली सदर क्षेत्र के चावड गेट पर नई धर्मशाला के सामने स्थित चौपइया वाला नौहरा में चल रहे काले तेल के खेल का भण्डाफोड हो जाने के बाद से काला तेल का खेल करने वाले अवैध कारोबारियों में जहां भारी खलबली मच गई है वहीं वह अभी फरार है तथा आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा बरामद तेल आदि के नमूने भी लिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि सीओ सिटी सुमन कनौजिया को किसी ने गोपनीय सूचना दी थी कि उक्त चैपइया वाला नौहरा में काले तेल का अवैध कारोबार चल रहा है जिसके बाद सीओ सिटी ने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर छापा मारा गया। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम सदर अरूण कुमार, पूर्ति निरीक्षक अजय प्रताप सिंह भी पहुंच गये थे और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई थी।

Read More »

पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ जुलूस निकाला

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ एवं बढ़ती महंगाई, बढ़ता भ्रष्टाचार, तानाशाही सरकार की रवैया के खिलाफ कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां से पैदल साइकिल एवं बैलगाड़ी पर सवार कांग्रेसी हाथ में झंडे तख्तियां लेकर माइक पर नारे लगाते हुए मोदी तेरे राज में कटोरा सबके हाथ में, पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए मूल्य वापस लो, वापस लो, अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है आदि तमाम नारे लगाते हुए सादाबाद गेट, लोहट बाजार, सर्राफा चैराहा, गुड़हाई बाजार, सासनी गेट, क्रांति चैक, पंजाबी मार्केट होते हुए तालाब चैराहे पर पहुंचे। जुलूस में बैलगाड़ी पर मोटर साइकिल रखी हुई थी। भाजपा सरकार से मांग की जा रही थी कि इसको चलाने के लिए पेट्रोल डीजल कहां से लाएं, सिलेंडर रखा हुआ था, महिलाएं भारत सरकार से रसोई गैस के दाम कम करने कि नारे लगा रही थीं। तालाब चैराहे पर कांग्रेसी सड़कों पर बैठ कर धरना देने लगे। धरने को संबोधित करते हुए सभासद विनोद कर्दम एवं योगेश कुमार ओके ने कहा कि कांग्रेस शासन में जो भाजपा के नेता महंगाई की दुहाई देते थे आज वह कहां है उन्हें पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम दिखाई नहीं दे रहे। इतने दाम कांग्रेस शासन में कभी नहीं थे।

Read More »

डाक कर्मियों की हड़ताल जारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। सातवें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद भी ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से वेतनमान नहीं मिलने से आक्रोशित डाक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और आज तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही तथा डाक कर्मियों ने आज जिले के मुख्य डाकघर का मुख्य गेट बंद कर जमकर नारेबाजी कर विरोध किया गया तथा डाकखाने में कामकाज ठप्प रहा जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार आवेदन फार्म आनलाइन भर औपचारिकतायें करें पूरी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आनलाइन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को शादी करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रू0 15000/- एवं महिला के दिव्यांग होने पर रू0 20000/- अथवा दोनों पति-पत्नी दिव्यांग होने पर रू0 35000/- की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।

Read More »

मण्डलायुक्त ने पुखरायां मंडी समिति व साधन सहकारी समिति के गेंहू क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

केन्द्र संचालक क्रय केन्द्रों को पूरी तरह रखे सक्रिय तथा गेंहू खरीद के निर्धारित लक्ष्यों की करें पूर्ति : मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा
पेयजल, साफ सफाई, विद्युत की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखने के साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से रहें दुरस्त: मण्डलायुक्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल सुभाष चन्द शर्मा ने समस्त क्रय से जुडे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गेंहू खरीद में लघु व सीमान्त किसानों को वरीयता दी जाये तथा लघु व सीमान्त किसानों की दिक्कतों को भी दूर किया जाये। गेंहू खरीद में तेजी आयी है अतः गेंहू खरीदने के कार्य को लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाये। लक्ष्य के सापेक्ष गेंहू की खरीददारी के प्रतिशत को बढ़ाया जाये। सभी गेंहू क्रय केन्द्रों को पूरी तरह से सक्रिय रखते हुए अवशेष को समय रहते शत प्रतिशत पूरा किया जाये। प्रदेश सरकार द्वारा किसान भाईयों के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य रू. 1735/- प्रतिकुन्तल रखा गया है समर्थन मूल्य प्राप्त करना किसानों का अधिकार है। किसान अपना गेंहू अधिक से अधिक विक्रय हेतु सरकारी निर्धारित गेंहू क्रय केन्द्रों पर ही भेजे तथा समर्थन मूल्य का लाभ उठाये। क्रय केन्द्रों को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये तथा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति शीघ्र करें। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा गर्मी व रमजान को देखते हुए पेयजल, साफ सफाई, विद्युत की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहने के साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे।

Read More »

व्यक्ति चाह ले तो वह बड़ी से बड़ी बुराईयां, नशा, लत आदि को छोड़ सकता है: मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त, एडीजीपी, डीएम, एसपी ने 200 सौ वाहनों की नशा के विरोध में जनजागरण अभियान वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शराब, गुटखा आदि सभी प्रकार के नशे शरीर को नुकसान पहुंचा कर शरीर कर देते है खोखला: सुभाष चन्द शर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नशा छोडो-बोतल तोडो। प्रेम से बोलो-घर-घर जोडों, जो खेले जुआॅ-पिये दारू, उनके बच्चे लगाये झाडू, नशा करना सामाजिक बुराई है इसी में हम सबकी भलाई है, जो नशे का हुआ शिकार उसका उजड गया परिवार, जन जन की यही पुकार, नशा मुक्त हो हर परिवार, युवा शक्ति का संदेश, शराब मुक्त हो अपना प्रदेश। शराब की मार सबसे बडी मार, बर्बाद कर दे हर सुखी परिवार। इस प्रकार के दर्जनों वाक्यों, कुटेशन, बैनर लिखे नशा व नकली शराब के विरोध में जनजागरण अभियान में शामिल करीब 200 वाहनों मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा व एडीजीपी अविनाश चन्द्र, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पूरे जनपद जिसमें बारा, शिवली, रूरा, माती, मैथा, राजपुर, रसूलाबाद, अकबरपुर, रनियां आदि क्षेत्रों के लिए वाहन जनजागरण अभियान रैली को रवाना किया।

Read More »

2019 लोकसभा चुनाव में मोदी को मात देने के लिए अखिलेश खेल सकते है बड़ा दाव

तो इस दिग्गज नेता को मिल सकती है टिकट….!
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मीर्जापुर 2014 के लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने जिस दांव से विपक्ष को घेरने का काम किया किया था। उसी प्लान से आने वाले चुनाव में महागठबंधन भी बीजेपी को परास्त करने के मूड में दिख रहा है। कहीं भाजपा के बड़ नेताओं से संपर्क साधकर उनसे दोस्ती का हाथ बढ़ाना तो कही बीजेपी के नेताओं को आने वाले दिनों में टिकट का प्रलोभन देकर उन्हे अपने पाले में खींचने की पूरी कोशिश करने की जुगत में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगे हुए हैं। अखिलेश का दांव ये भी है कि जहां भाजपा या उसके गठबंधन के नेता की बेहतर पैठ है। उसी के किसी पैर्लर नेता को वहां से उतार कर भाजपा के दिग्गजों को माते देने का काम किया जाये।

Read More »

29 मई को पुनः नगर निगम आकर सुनेगी समस्याएं जिलाधिकारी

नगर निगम पहुचकर जिलाधिकारी ने पार्षदों की समस्यो को सुना
मंगलवार वाजार लगाने के लिए गोपाल आश्रम के पीछे खत्त का किया जा सकता है विचार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा बुधवार की दोपहर नगर निगम पहुच कर पार्षदों अधिकारियों के बीच बैठ कर समस्याओं को सुना उसके बाद पार्षदों की समस्यों के साथ जनता की समस्यों को ध्यान मे रखते हुए शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करने के लिए नगर आयुक्त का निर्देश दिये। उसके बाद आगमी 29 मई को पुनः पार्षदों जनता की समस्यों को सुनने के लिए नगर निगम पहुचेगी।

Read More »

दक्षिण पुलिस को मिली सफलता-एसएसपी ने किया खुलासा

लूट चोरी के 15 मोबाइल बाइक असलाह बरामद करते हुए पांच लोग दबोचे
दक्षिण, रसूलपुर उत्तर क्षेत्र में मोबाइलो की छिनैती लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर बडा डाकघर के पीछे खाली मैदान से पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच लोगो को चोरी के मोबाइल असलाहों चोरी की बाइक सहित दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्त शातिर किस्म के बताये गये।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राहुल यादवेन्द्र ने बताया कि विगत रात्रि में मुखबिर ने सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक दक्षिण विनोद कुमार उ0नि0 ओमपाल सिंह की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर स्थित बडा डाकघर के पीछे मैदान में कुछ लोगो को संदिग्ध हालत में दबोच लिया। पुलिस को देख दो लोग भागने में सफल हो गये। पकडे गये लोगो को थाने लाकर पुछताछ करने पर पता चला कि उक्त लोग शातिर किस्म के अपराधी है जो मोबाइल लूट छिनौज, चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पकडे गये अभियुक्तो में लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी विकास पुत्र अशोक कुमार बाल्मीन, पंकज पुत्र पूरनसिंह, सोनू उर्फ दशरथ पुत्र शिशुपाल लल्ला स्कूल के पास राम नगर, विजय कुमार पुत्र रामप्रकाश राठौर, योगेश कुमार पुत्र रामप्रकाश बताये गये। भागने वालों में रामनरेश पुत्र सोनेलाल, राहुल निवासी छारबाग है। अभियुक्तों से पुलिस ने चोरी की बाइक, दो तमंचा कारतूस, एक चाकू बरामद करते हुए 15 मोबाइल चोरी लूट छिनौती के बरामद किये है। पकडे वाली टीम में का0 चतुर्भज बघेल, राकेश कुमार, सुरेशचन्द्र, शैलेष कुमार आदि लोग थे।

Read More »

ट्रेन में चोरी लूट पाट करने वाले दो लोगों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

चोरी के पांच मोबाइल सहित 1700 रूपये किये बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत रात्रि में रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान जीआरपी ने ट्रेनो में मोबाइल नगदी चोरी करने वाले दो लोगो को दबोच लिया। जिनके पास से पांच मोबाइल नगदी बरामद की है। थाना जीआरपी फिरोजाबाद बिगत रात्रि में थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी। उसी दौरान मालगोदाम की ओर जाने वाले रास्ते से पूर्व रेलवे स्टेशन 1/2 से दो लोगो को संदिग्ध हालत में दबोच लिया। उसी दौरान एक सवारी गाडी स्टेशन पर स्टोप कर कानपुर की ओर निकली थी। पुलिस ने संदिग्ध लोगो को पकडने के बाद पूछताछ करते हुए जामा तलाशी ली उनके पास से पांच मोबाइल , 1700 रूपये नगद बरामद किये गये। पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम प0 बंगाल के जलपाई गुडी, ईदगाह रोड निवासी 22 वर्षीय अमीर पुत्र नसरूद्दीन, बिहार प्रान्त के मुजफ्फरपुर क्षेत्र सुहायपुर निवासी अजय कुमार पुत्र सुरेशमजल बताया। दोनो लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा

Read More »