Sunday, November 24, 2024
Breaking News

निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

2017.05.30 19 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन सभाकक्ष में निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त को आज अधिकारियों कर्मचारियों, समाजसेवियों, पत्रकारो ने उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा उनके कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने कर्मचारियों को आहवान किया कि वे मिलजुल कर टीम भावना से अपने शासकीय कार्यो को ईमानदारी, लगन, मेहनत के साथ करें। 

Read More »

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पद के आवेदन तिथि 30 जून

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ई-गवर्नेन्श सोसाइटी के अन्तर्गत ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का चयन किया जाना है ये पद विशुद्ध रूप से कन्ट्रेक्टचुअल बेसिस के साथ ही 30 जून तक के लिए है। पात्रता माफ दंड ई- डिस्ट्रिक मैनेजर एक पद/रिक्त के लिए उम्र 21 से 35 वर्ष दिनांक 01 अप्रैल 2017 को, शैक्षिक योग्यता बीसीए/बीआईटी/बीटैक/बीई/एमसीए अथवा स्नातक के साथ एक वर्षीय डिप्लोमा कम्प्यूटर योग्तया माप दंड रखा गया है। क्षेत्रीय भाषा के साथ ही हिन्दी तथा अग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है। न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव, आईटीआई के क्षेत्र में, पारिश्रमिक/स्टाई पेण्ड 28500 रखा गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह ने देते हुए बताया कि आवेदन का प्रारूप बेवसाइट http://kanpurdehat.nic.in/edm.pdf पर उपलबध है। 

Read More »

तालाब पट्टा आवंटन में इच्छुक व्यक्ति ले भाग

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाबों की दस वर्षीय पट्टा आवंटन करने हेतु तहसील भोगनीपुर में 29 जून 2017 को प्रातः 10 बजे शिविर आयोजित किया जयोगा। जिसमें आवंटन उत्तर प्रदेश राजस्व सहिंता 2006 में निहित प्राविधानो के अन्तर्गत प्रात्र व्यक्तियों को आवंटन/नीलामी के द्वारा किया जायेगा। मत्स्य शिविर में मत्स्य पट्टे/नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नवीनतम आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो आवेदन की तिथि से 6 माह से अधिक पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। शिविर में मछुआ समुदाय के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जायेगी। इच्छुक व्यक्ति शिविर में भाग ले सकते है। उक्त तालाबों के आवंटन/नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति आवंटन/नीलामी संबंधी शर्तो एवं नियमों की जानकारी करने हेतु तहसीलदार भोगनीपुर एवं नीलाम अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। जिन तालाबों का क्षेत्रफल 2 हे. से अधिक है उसकी नीलामी मछुआ समुदाय से संबंधित समिति के हक में की जायेगी। यह जानकारी उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने दी।

Read More »

विकास कार्यों को युद्धस्तर पर कराया जाएगा पूराः राम सिंह यादव

2017.05.30 17 ravijansaamnaजिला पंचायत की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों का तैयार किया गया खाका
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों से कहा कि वे शासन के मंशा के अनुरूप गांव-गांव में विकास कार्यों का खाका तैयार कर उसकी कार्य योजना को अधिकारियों को मुहैया करा दें ताकि समय से बजट उपलब्ध कराकर कार्यों को पूरा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में विकास कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाएगा। बैठक में मनरेगा, शिक्षा, जल, विद्युत, सिचाई, स्वास्थ्य, वन विभाग आदि विभागों के बारे में चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों का क्रियान्वयन करने में मानकों व गुणवत्ता के साथ समयावधि का विशेष ध्यान दें। केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि समाज के हर व्यक्ति तक विकास की लहर पहुंचे। 

Read More »

खुले में शौच मुक्त होने पर निकली गौरव यात्रा

2017.05.30 14 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत घाटमपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम चिल्ली को ओ0डी0एफ0(खुले में शौच मुक्त) होने के उपलक्ष्य में आज मंगलवार अपराह्न गाॅव में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में गाजे बाजे के साथ गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में क्षेत्रीय विधायक कमलरानी वरूण डी0एम0 सुरेन्द्र सिंह, सी0डी0ओ0 अरूण कुमार, एस0डी0एम0 सुखबीर सिह यादव तहसील दार संजीव कुमार शाक्य, बी0डी0ओ0 गंगाराम डी0पी0आर0ओ0 आंगनबाड़ी कार्यकत्री अध्यापिकाएं आशा बहुओं सहित जिला स्तरीय अधिकारी 

Read More »

टीला धसने से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

2017.05.30 13 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में नगर पंचायत के तालाब सुन्दरीकरण के दौरान टीला धसने से होरी लाल पुत्र वंसलाल 30 निवासी रामपुर की मृत्यु हो गयी। जिसको जेसीबी से बाहर निकाला गया। वही साथ मे काम कर रहे रामबहादुर पुत्र श्रीराम निवासी रामपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। रामबहादुर को निजी अस्पताल शिवली में ईलाज कराया गया वही होरीलाल को एम्बुलेंस की मदद से मैथा पीएचसी भेजा गया। इलाज के दौरान होरी लाल की मृत्यु हो गयी। रामपुर गांव में जैसे ही सूचना मिली लोगों का टैक्टरों से भरकर हुजूम उमड़ पड़ा। 

Read More »

कार्यों की सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाये-उपमुख्यमंत्री

2017.05.30 10 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत 11 पात्र लाभार्थियों को चेक वितरित किए। मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने नत्थन देवी, रामदुलारी, मालती देवी को 1,15000 का चेक दिए तथा त्रिलोकीनाथ, बसंती देवी, रीता देवी, मेवालाल, कबूतरा देवी, शिवशंकर, सकीना बानों तथा बीटान को 2,25,000 का चेक दिए। चेक वितरित करने के उपरान्त उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें तथा पात्र लाभार्थियों को समय से प्रत्येक योजनाओं का लाभ दें। इसके उपरान्त उन्होंने विभागीय अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने अधिकारियों को जनता के हित में कार्य करने का निर्देश दिया। मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को पारदर्शी ढंग से कार्य करने की हिदायत दिया।  

Read More »

मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी

2017.05.30 09 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 वीर बहादुर सिंह की पुण्य तिथि पर आज यहां वीर बहादुर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुस्तक ‘पूर्वांचल का मसीहा वीर बहादुर सिंह’ का विमोचन भी किया। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व0 सिंह अपने संघर्षाें के द्वारा ही शून्य से शिखर तक पहुंचे थे। वे प्रदेश के विकास के लिए सतत् प्रत्यनशील रहे तथा इस दिशा में ठोस फैसले लेकर उन्होंने काफी कार्य किया। योगी जी कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए योजना बनाकर कार्य कर रही है। गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवानों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। 

Read More »

योग दिवस के सम्बन्ध में बैठक 01 जून को

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) नोडल अधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह की अध्यक्षता में 01 जून, 2017 को सायं 05 बजे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी है।

Read More »

इलाहाबाद के सम्पूर्ण क्षेत्र में धारा-144 लागू

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट इलाहाबाद संजय कुमार ने आगामी दिनों में रमजान एवं ईद त्यौहार एवं संघ लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षाओं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा जनपद की विधि व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से 30 मई, 2017 से 25 जुलाई, 2017 तक इलाहाबाद के सम्पूर्ण क्षेत्र में दं0प्र0सं0 की धारा-144 लागू की है। उक्त आदेश के किसी भी उपखण्ड का उल्लंघन करने पर भा0दं0वि0 की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

Read More »