Monday, November 25, 2024
Breaking News

पूजा के समर्थन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने बुलंद की आवाज

धाता/फतेहपुर। धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्य महिला कर्मचारी पूजा कनौजिया ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पर अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ एवं दूरसंचार के माध्यम से मानसिक दोहन करने का आरोप लगाया
आपको बताते चलें कि धाता स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र परीक्षण अधिकारी संविदा कर्मचारी के पद पर पूजा कनौजिया तैनात हैं जिन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता के अधीक्षक डॉ राजीव जायसवाल के ऊपर मानसिक उत्पीड़न व शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन्होंने अपने शिकायती पत्र में कहा कि कार्यालय के कार्य समाप्त होने के बाद भी अधीक्षक के द्वारा हमें फोन कर अपने कमरे में बुलाया जाता है और उसी समय अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जाता है जिसको लेकर मैं काफी तनाव में हूं जिसके कारण मेरा स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। इसको लेकर मैंने विभागीय अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर और मंडल आयुक्त प्रयागराज से भी शिकायत की है। इसी प्रकरण को लेकर पूजा कनौजिया के समर्थन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखित ज्ञापन सौपा तथा उचित कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

30 जुलाई को लगेगा नेत्र परीक्षण शिविर

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा ग्राम सभा में इन दिनों अनधिकृत डॉक्टरों की दुकानें खूब चल रही हैं। कुछ तो दवा दुकान दारों के यहां काम करने वाले भी लोग भी डॉक्टर बने हैं जोकि पांचवी से 12वीं तक ही पढ़े हैं और सभी गंभीर बीमारियों का इलाज करने के लिए भी तैयार रहते हैं। क्लीनिक एक मेज पर ही चलता है, जहाँ फोड़े से लेकर हाइड्रोसील जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज होता है। कई मरीजों को नुकसान भी हुआ लेकिन बेहद पिछड़ा क्षेत्र होने से लोगों का यही सहारा बने हैं जो गरीबों की जान से खेल रहे हैं।
वहीं चंदापुर स्थित सरकारी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में जो डॉक्टर तैनात रहते हैं वो मौके से गायब रहते हैं। इस बारे में शिवलाल साहू ने बताया कि इतने बड़े अस्पताल में सिर्फ 2 डॉक्टर मौजूद है जिसमें कि एक मैं और डॉक्टर बाल्मीकि हैं। वहीं फार्मासिस्ट के तौर पर धीरेंद्र प्रताप सिंह रहते थे जिनकी मृत्यु कैंसर के कारण हो चुकी है। इस वजह से हम लोगों को कर्मचारियों की कमी से जूझना पड़ रहा है।

Read More »

उद्यान मंत्री ने ब्लाक हाट बाजार निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

जन सामना ब्यूरो; रायबरेली। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद रायबरेली के विकासखंड बछरावां में कृषि उत्पादन मण्डी समिति बछरावां क्षेत्रान्तर्गत हाट बाजार-मुबारकपुर में दुकानों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने इस दौरान ने वृक्षारोपण भी किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही, विभिन्न प्रकार की लाभ परक योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। किसानों को उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औद्योनिक खेती करके किसान अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकते है।

Read More »

हाकिम परगना के औचक निरीक्षण के दौरान नदारद मिली प्रधानाध्यापक

सन्दलपुर, कानपुर देहात । सिकन्दरा तहसील के ब्लाक सन्दलपुर के मॉडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर प्राथमिक स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल फरहदपुर में हाकिम परगना सुरभि शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाकिम परगना ने बच्चों के साथ रहकर कुछ सबाल पूछे जिससे बच्चों ने उन सवालों के जवाब दिये। इसके बाद एमडीएम कक्ष में जाकर देखा। स्कूल की साफ- सफाई देखने के बाद मॉडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर के प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक से लेकर सहायक शिक्षक तक मौजूद मिले। वही पर जलालपुर डेरापुर के मजरा फरहदपुर के स्कूल में बनाये गये एमडीएम प्रभारी शिक्षक मुकेश कुमार से लेकर सहायक शिक्षक व शिक्षामित्र, रसोइया आदि मौके पर मौजूद थे।

Read More »

राज्य मंत्री ने युवक एवं महिला मंगल दलों को खेलकूद किट की वितरित

मैथा, कानपुर देहात। महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गुरुवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के चयनित 9 ग्राम पंचायतों मारग, हथिका, छतेनी, बलुआपुर, अलियापुर, सुनवर्षा, पिटरापुर, भुजपुरा, परसौली के नौ युवक मंगल दल एवं नौ महिला मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री किट वितरित की।
उन्होंने मंगलदल के कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्राप्त खेल सामग्रियों का उपयोग पंचायतो में निर्मित खेल मैदान में खिलाड़ियों की तैयारी के लिए किया जाएगा। जिन पंचायतों में खेल का मैदान नहीं है वहां प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय या गांवों में पड़ी खाली जगहों में किया जाए। इसके साथ गांव को आदर्श गांव बनाने में मंगल दल अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह नशा मुक्त अभियान चलाकर गांवों के युवाओं को इसके दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करें। वह केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करें।

Read More »

18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ बैठक संपन्न

अकबरपुर, कानपुर देहात । प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 18 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर सदर कस्बा अकबरपुर के ब्लाक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) अकबरपुर के सभागार कक्ष में ब्लाक इकाई अकबरपुर द्वारा बैठक का आयोजित हुई। जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों एंव सदस्यों को 18 सूत्रीय मांग पत्र पढ़कर सुनाया एवं साथ ही विस्तार से चर्चा के उपरान्त प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कि प्रत्येक शिक्षक को मांग पत्र से अवगत कराते हुये चरणवद्ध तरीके से आनदोलन को मजबूती प्रदान की जाये। वही पर मंत्री अरूण कटियार ने आये हुये सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बताया कि 1 अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना की बहाली व्यवस्था की जाये। कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को कैशलैश इलाज अवकाश द्वितीय शनिवार को अनुउपस्थित न किया जाये। साथ ही जिनकी नियुक्ति 1/4 /2005 के उपरान्त हुई हो परंन्तु विज्ञापन पहले का है उनको केन्द्र सरकार के अनुसार पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाना चाहिये।

Read More »

अबैध कब्जे लेकर ग्राम प्रधान रसधान ने हाकिम परगना को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र

भोगनीपुर, कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील के ग्राम पंचायत रसधान के ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार ने हाकिम परगना सिकंदरा को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के विपिन चंद्र पांडे ने गाटा संख्या 262 जमीन जो चौकी के पास अवैध रूप से कब्जा करके मकान का निर्माण कर लिया है। जबकि खाली पड़ी हुई जगह पर कब्जा करने में लगे हुए हैं। कब्जेदार ने वही दो गेट लगा लिए हैं ताकि मकान आगे जीएस की खाली पड़ी जगह को आराम से कब्जा कर सके। ऐसे में ग्राम प्रधान ने सिकंदरा तहसील में हाकिम परगना को लिखित शिकायत दी है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि कब्जेदार की जमीन हाईवे के उस तरफ खाली पड़ी है। कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आए दिन भू माफियाओं पर अवैध कब्जा की जमीन छीनने में लगे हैं। लेकिन अधिकारियों की सांठगांठ से अवैध कब्जा करके कब्जेदार ने मकान निर्माण कर लिया है।

Read More »

केंद्रीय विद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर हुई चर्चा

कानपुर देहात । केंद्रीय विद्यालय माती, कानपुर देहात में नई शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगाँठ पर जिला स्तरीय प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से नई शिक्षा नीति के केन्द्रीय विद्यालयों में कार्यान्वयन को दिखाया गया। विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य भारत को शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु की प्रतिष्ठा दिलानी है। 21वीं सदी के कौशलों को विद्यार्थियों में विकसित करना इस नीति का प्रमुख लक्ष्य है। रटंत स्मरण से दूर वैज्ञानिक अभिवृत्ति का प्रत्येक विद्यार्थी में विकास करना व आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना इस नीति की प्राथमिकता है। केंद्रीय विद्यालय इस नीति को सुचारू रूप से लागू करने में मददगार साबित हो रहे हैं। विद्यालय में योग, खेल, विज्ञान प्रदर्शनी, एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी आदि से सम्बंधित गतिविधियों का आयोजन होता है जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में नई शिक्षा नीति में बताई गयी आयु का विधिवत अनुपालन होता है। कक्षा प्रथम में प्रवेश की आयु 6 वर्ष निर्धारित की गयी हैद्य निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 3 के अंत तक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सभी विद्यार्थियों में विकसित किया जा रहा है। बालवाटिका को पायलट प्रोजेक्ट के तहत विद्यालयों में शुरू किया जा रहा है।

Read More »

यमुना का जलस्तर बढ़ने पर नौहझील शेरगढ़ रोड फिर किया बंद

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। यमुना में एक बार फिर हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने को लेकर शेरगढ़ में इसका असर दिखने लगा है एक बार फिर नौझील शेरगढ़ मार्ग बंद कर दिया है पिछले दो दिन तक पानी कम हो गया उसके बाद रोड को सुचारू रूप से चालू कर दिया था लेकिन कल से लगातार यमुना के जलस्तर में वृद्धि होती जा रही है उसको लेकर आज पुलिस के द्वारा फिर से रोड को बंद कर दिया क्योंकि रोड के ऊपर से कई फीट पानी चल रहा है

Read More »

परिक्रमार्थियों के लिए व्यवस्थाएं शून्य, ग्रामीणों ने बिछा दिये पलक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। अधिक मास में ब्रज में परिक्रमार्थियों की भीड उमड रही है। ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा में चौरासी कोस में अटूट मानव श्रृंखला बनी हुई है। वहीं गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा में भी श्रद्धालुओं की भीड़ है। इस दौरान जिला प्रशासन की और से मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव परिक्रमार्थियों को अखर रहा है। किसी परिक्रमार्थी के बीमार होने या कोई दूसरी समस्या होने पर किसी तरह की सुविधा मिलना मुश्किल है।

Read More »