Monday, November 25, 2024
Breaking News

सभी प्रत्याशी जीत के लिए लगा रहे जोर, घर-घर जाकर मांग रहे वोट

कानपुर। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। निकाय चुनाव का मुकाबला धमाकेदार होने के कारण सभी प्रत्याशियों के खेमों में हलचल मची हुई है। पार्टी समर्थित प्रत्याशी जहां लोगों को विकास की गंगा बहाने हेतु मुंगेरीलाल के सपने दिखा रहे हैं। वहीं निर्दलीय भी अपनी जीत पक्की करने के लिए लोगों के सामने विकास कराने की कसमें खा रहे हैं। वहीं कुछ प्रत्याशी लोगों को रोजगार देने की कोशिश करने जैसा वायदा कर रहे हे।
बता दें कि आगामी नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अब प्रचार जोर पकड़ने लगा है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं। प्रत्याशियों के समर्थकों के साथ उनके परिजन की महिलायें भी चुनावी प्रचार में कूद गई है। प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों से अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आ रहे हैं प्रत्येक प्रत्याशी अपने वार्ड को सर्वश्रेष्ठ बनाने का नारा दे रहा है। कई प्रत्याशियों ने तो इसके लिए बाकायदा अपने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया है। इसमें वार्ड की साफ-सफाई रोशनी व्यवस्था सड़क निर्माण के साथ-साथ शहरों की तर्ज पर कॉलोनियों में मैन गेट लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, वार्डों में जनता क्लीनिक खोलने, रात्रि सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकीदार नियुक्त करने सहित ऐसे ही तमाम वादे किए जा रहे हैं। निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी दिन-रात एक कर रहे हैं और वोटरों को आश्वासन देकर वोट लेने की जुगाड़ में लगे हैं वहीं अब वोटर भी काफी समझदार हो गया है। वोटर भी प्रत्याशियों को निराश नहीं कर रहे हैं। जो भी प्रत्याशी वोटर के दरवाजे पर पहुंचता है उसे वोटर पूरा आश्वासन देता दिख रहा है। ऐसे में कई प्रत्याशियों ने तो अपने समर्थकों को मतदाताओं की टोह लेने के लिए नियुक्त कर रखा है।

Read More »

पुलिस व प्रशासन की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान

– 799792 मतदाता करेगें अपने मताधिकार का प्रयोग
-जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थलों को हुई रवाना
फिरोजाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जनपद को 22 जोन व 52 सेक्टर मे बांटकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है इसके अतिरिक्त भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बुधवार को जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में सभी 267 मतदान केन्द्रों पर 707 बूथों के लिए पोलिंग पार्टीयां अपने मतदेय स्थलों को रवाना हुई। मतदान कल 04 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 6 बजे तक चलेगा, जिसमें जनपद के एक नगर निगम फिरोजाबाद व तीन नगर पालिकाऐं शिकोहाबाद, टूण्डला, सिरसागंज एवं चार नगर पंचायतें जसराना, फरिहा, एका व मक्खनपुर के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंगे।

Read More »

गजल प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिखेरा जलवा

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका (पीजी) कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा गजल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अंजू शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रसायन विभाग की रीता दीक्षित तथा चित्रकला विभाग की प्रोफेसर पूनम मौजूद रहीं। निर्णायक मंडल की भूमिका संस्कृत विभाग की डॉ राज्यश्री मिश्रा एवं संगीत विभाग की डॉ निष्ठा शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन बीए तृतीय वर्ष की छात्रा माहीन ने किया। उर्दू जबान की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए महीन ने प्रख्यात शायर दाग देहलवी का ये शेर पढ़ा। उर्दू है जिसका नाम हमीं जानते हैं दाग, सारे जहां में धूम हमारी जबान की है। प्रतियोगिता में 10 छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने बेहतरीन अंदाज से समां बांध दिया। प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की आतिफा प्रथम, तृतीय सेमेस्टर की हमना फातिमा तथा बीए तृतीय वर्ष की तैफा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही।

Read More »

उत्तम तप करने से मिलता है मोक्ष का मार्ग-आदित्य सागर महाराज

फिरोजाबाद। नई बस्ती जैन मंदिर में जैनाचार्य आदित्यसागर महाराज द्वारा प्रतिदिन प्रवचनों के द्वारा श्रद्वालुओं को धर्मलाभ दिया जा रहा है। बुधवार को आचार्य श्री ने प्रवचनों में चारों अनुयोग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बोधि (ज्ञान) और समाधि की प्रेरणास्पद कथाएं जानने के लिए प्रथमानुयोग का वाचन करना चाहिए। इनके अनुशरण की कथाएँ चरणानुयोग में हैं। करणानुयोग में कर्म सिद्धांत की कथाएँ हैं और कर्म कर मोक्ष पाने का मार्ग द्रव्यानुयोग में हैं। बाहरी तत्वों से दूर होकर स्वयं में खोकर उत्तम तप करने से मोक्षमार्ग का द्वार खुलता है। धर्मसभा का संचालन राहुल जैन इसौली ने किया। धर्मसभा में सुकमाल जैन, पंकज जैन, डॉ. मुकेश जैन, पाण्डेय अमित जैन सोनू, दिलीप जैन, डॉ. अभिषेक जैन, अजय जैन बजाज, राज जैन इत्यादि उपस्थित रहे।

Read More »

मप्र में पत्रकार पर किये गये कातिलाना हमले का प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया ने लिया संज्ञान; मांगा जवाब

♦ मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव, सचिव (गृह) पुलिस विभाग, जिला अधिकारी रायसेन, डीजीपी मध्य प्रदेश और पुलिस अधीक्षक रायसेन से दो हफ्ते के अन्दर मांगा जवाब
भोपाल/कानपुर। मप्र के जिलेे के मंडीदीप थाना क्षेत्र में पत्रकार व उसके परिजनों पर दबंगों द्वारा किये कातिलाना हमले के मामले को प्र्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया ने संज्ञान लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को रायसेन जिला अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप निवासी पत्रकार अरविन्द सिंह जादौन और उनके परिवार के ऊपर दबंगों द्वारा लाठी डंडों और छूरी चाकू से कातिलाना हमला किया गया जिसमें उनको और परिजनों को गम्भीर रूप से चोटें आई हैं और सभी अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है।
सूत्रों द्वारा यह भी पता चला है कि नगरपालिका चुनाव से सम्बन्धित प्रत्याशी नारायण साहू के भ्रष्टाचार आदि से जुड़ी खबरों का प्रकाशन उनके द्वारा किया गया था जिसके चलते अरविन्द सिंह जादौन उनके परिजनों पर नारायण साहू व उसके समर्थकों द्वारा कातिलाना हमला किया गया है।

Read More »

प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब ने हर्षाेल्लास के साथ मनाया वार्षिकोत्सव

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की महिला संस्था प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब ने दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार व महाप्रबंधकगणों ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार ने उदार वचनों से सभी का स्वागत किया। क्लब की जनरल सेक्रेटरी रश्मि सिन्हा ने प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की वार्षिक गतिविधियों के बारे में सभी को बताया और उनकी झलकियां भी प्रस्तुत की। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। पहले दिन श्शुभारंभ एक नए सफर काश् विषय पर लेडीज़ क्लब की सदस्याओं द्वारा नाट्य मंचन भी किया गया, जबकि दूसरे दिन बाल भवन के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री समैयार ने समारोह में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की ओर से की जाने वाली विभिन्न गतिविधियां अत्यंत सराहनीय हैं।

Read More »

जनपद की 27 वीं वर्षगांठ पर काटा केकःखुशी

♦पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने जिला बनाकर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा-सीमा
हाथरस। आज सादाबाद में जिले की 27 वीं वर्षगाँठ को जिला पंचायत अध्यक्ष सीमारामवीर उपाध्याय ने अपने समर्थकों के साथ केक काटकर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान वहाँ पर मौजूद लोगों ने जनपद जनक पूर्व मंत्री स्व. रामवीर उपाध्याय को काफी याद किया।
इस मौके पर सीमारामवीर उपाध्याय ने कहा कि मुझे वो पल अभी तक याद है जिस दिन उपाध्याय जी जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को हेलीकॉप्टर से लेकर अलीगढ़ आए थे और वहाँ जिले सृजन की घोषणा की थी। उस दिन जनपद के लोगों की खुशी को अपनी आंखों से दूर नहीं किया जा सकता। उपाध्याय जी की मेहनत को झुंठलाया नहीं जा सकता। जिला बनाकर उन्होंने अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है।

Read More »

निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये उड़न दस्ता टीम को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

हाथरस। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बसंत अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में उड़न दस्ता टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने जाने हेतु उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदान प्रभावित करने के उद्देश्य से नकद धनराशि के वितरण करने, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण, रिश्वत देने से प्रत्याशियों के मध्य तनाव की स्थिति उत्पन्न होने आदि घटनाओं पर पैनी दृष्टि रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चेकिंग के दौरान की सम्पूर्ण वीडियो रिकार्डिंग कराये जाने के साथ ही सीडी तैयार कर तहसील स्तर पर स्थापित कार्यालय को समय-समय पर डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकार्ड किये गये डाटा को अधिकृत अधिकारी के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को उपलब्ध न कराने के निर्देश दिए।

Read More »

छह माह सिर्फ करायें स्तन पान, शिशु नहीं मां के लिए भी है वरदान

मथुरा। जनपद में छह माह तक के शिशुओं के लिए पानी नहीं, केवल स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम का आरंभ हुआ। अभियान एक मई से 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है। जिससे केवल स्तनपान की दर में वृद्धि हो सके। शिशुओं को केवल मां का दूध पिलाए जाने के महत्व को पहचानते हुए सरकार ने शिशुओं के लिए छह माह तक केवल स्तनपान को बढ़ावा दिए जाने को प्राथमिकता दी है। स्तनपान कराना न केवल मां और बच्चे के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए फायदेमंद माना जाता है। स्तनपान से शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार तो होता ही है साथ ही दूध पिलाने वाली मां को भी बहुत फायदे होते है यह स्तन कैंसर और डिम्बग्रंथि के कैंसर जैसे जोखिम को कम करता है। जिलाधिकारी मथुरा पुलकित खरे ने पानी नहीं केवल स्तनपान के संदर्भ में जागरूकता के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज, स्वास्थ्य, खाद्य रसद विभाग आदि को बढ़ चढ़ कर पहल लेने हेतु प्रेरित किया है। मुख्य विकास अधिकारी मथुरा ने बताया की छह माह तक केवल स्तनपान प्रसवोत्तर रक्तस्राव के जोखिम को कम करता है मां का गर्भावस्था में बढ़े हुए वजन को तेजी से कम करने में मदद करता है।

Read More »

बिना वोटर कार्ड वाले मतदाता 11 विकल्पों से कर सकेंगे मतदान

मथुरा। अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है और वोटर लिस्ट में आपका नाम है तो भी आप मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने अपील की है कि निकाय चुनाव में वोटर आइडी न होने पर भी मतदाता मतदान कर सकेंगे। आप मतदान के लिए निर्वाचक फोटो पहचान पत्र या आयोग द्वारा निर्दिष्ट 11 वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आम जन मानस से अपील की है कि स्वस्थ्य एवं जीवंत लोकतंत्र के निर्माण में भागीदार बनें। मतदान करना आपका हक एवं दायित्व है। बिना किसी भय एवं प्रलोभन के मतदान करें। मतदेय स्थल पर इलैक्ट्रोनिक यंत्र जैसे मोबाइल, टैबलेट, कैमरा आदि लेकर न आएं। मतदेय स्थल पर पंक्ति में खडे होकर अपनी बारी आने पर शांतिपूर्वक तरीके से अपना मतदान पूर्ण करें। किसी भी पार्टी या उम्मीदवार के वाहन में न आए।

Read More »