Monday, November 25, 2024
Breaking News

भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरला साहू ने दाखिल किया नामांकन पत्र 

महराजगंज, रायबरेली। भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरला साहू ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के दौरान उनके साथ दिग्गज नेताओं के साथ बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी सरला साहू ने कहा हमेशा हमने नगर का विकास करने का हर सम्भव प्रयास किया है और अधिक से अधिक लाभ जनता को दिलाया है, उसी तरह आगे भी नगर का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।

Read More »

सौ शैया की घटना से शायद ही ले कोई सबक!

⇒कायाकल्प अवार्ड मिलने के बाद ही हालात ऐसे कि हो सकता था बड़ा नुकसान
चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब में लगी आग, मचा हड़कंप
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में आग लगने की घटना ने एक बार फिर कई सवाल खडे कर दिये हैं। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन अग्निशमन विभाग और जिला प्रशासन की पिछली लम्बी कवायद की कलई जरूर खोल दी। पिछले दिनों अग्निशमन विभाग की ओर से बडे स्तर पर यह सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया गया था कि बडी इमारतों में आग पर नियंत्रण पाने के लिए समुचित इंतजाम हैं अथवा नहीं। इन इमारतों में होटल, मोटल, अस्पताल, मैरिज होम, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग आदि थे। कई को नोटिस थमाए गए थे तो कई को चेतावनी दी गई थी।

Read More »

मेडिटेशन आपको रखेगा दबाव के क्षणों में ’तनाव मुक्त’

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। केन्द्र सरकार के सांस्कृतिक ने इस दिशा में पहल की है। श्री श्री रवि शंकर के आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जो हर सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थाओं में आयोजित किया जाना है। मेडिटेशन छात्रों को दबाव के क्षणों में तनाव मुक्त रखेगा। एएसएम पॉलिटेक्निक मथुरा ने इस दिशा में ठोस पहल की है।

Read More »

सर्विलांस ने इस साल 20 लाख के मोबाइल किए बरामद

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मोबाइल लोगों की महती आवश्यकता बन गया है। मथुरा वृंदावन और दूसरे धार्मिक स्थलों पर बडी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मोबाइल गिरने, चोरी होने जैसी घटनाएं आम बात है। स्थानीय लोगों भी मोबाइल गुम होने जैसी सूचनाएं स्थानीय सर्विलांस इकाई को देते रहते हैं। ऐसे में मथुरा में कार्यरत सर्विलांस सैल की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। मथुरा जनपद की सर्विलांस यूनिट ने इसी साल 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल बरामद किए गए है। अभियान के अन्तर्गत सर्विलांस प्रभारी जनपद मथुरा व उनकी टीम द्वारा कुल बरामद किये गये हैं। मोबाइलों को मंगलवार को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया।

Read More »

गर्मियों में चलने वाली लू को लेकर न बरतें लापरवाही

मथुरा। विगत दिनों में जनपद में तापमान में वृद्धि तेजी से देखी गई हैं तथा तापमान ने 40 डिग्री सेल्सियस का स्तर छू लिया हैं। मंगलवार को तापमान जहां 12 बजे 42 डिग्री था वहीं 2 बजे के बाद मौसम में बदलाव होने के कारण इसमें 2 डिग्री की गिरावट आ गई। तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया। संभावना है कि अगले दो दिन मौसम इसी तरह से रहेगा। जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी एडवाइजरी में में मार्च से मई 2023 के मध्य सामान्य से अधिक तापमान होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया हैं। हीट वेव (लू) असामान्य रूप से उच्चतम तापमान की वह अवधि है जब तापमान सामान्य तापमान से अधिक दर्ज किया जाता है। यह सामान्य तौर पर मार्च से जून माह के बीच होता है पर कुछ दुर्लभ परिस्थितियों में यह जुलाई तक भी बना रहता है।

Read More »

निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग 21 को

मथुरा। सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण राजेश कुमार के मुताबिक जनपद मथुरा में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को विधिवत, समयबद्ध, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए नियुक्त समस्त मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग कलेक्ट्रेट सभागार, मथुरा में 21 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे से छह बजे तक नियत की गयी है। इसी प्रकार जनपद मथुरा की समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की अध्यक्ष एवं सदस्यों का निर्वाचन कराये जाने के लिए नियुक्त समस्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 24 अप्रैल को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह एक बजे तक बी.एस.ए. कालेज स्थित वाणिज्य विभाग नवीन भवन मथुरा में दिया जाएगा।

Read More »

नगर शिक्षा कार्यालय पर हुई बैठक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर शिक्षा कार्यालय पर हुई बैठक में यूडीआईएस को भरने संबंधी बैठक में विद्यालय से कहा कि प्री प्राइमरी की मान्यता बढ़ाने के लिए विद्यालयों को एक पत्र बेसिक शिक्षा विभाग को देना है उस पत्र के जरिये विभाग द्वारा प्री प्राइमरी को टिक कर दिया जाएगा। जिससे विद्यालय में आरटीई के तहत एडमिशन लेने का अधिकार मिल जाएगा और आगे कहा कि जब तक नकपे नहीं भरा जाएगा तब तक टीसी काउंटर साइन नहीं की जाएगी बीएसए ऑफिस से आये कर्मचारी ने स्कूल वालों को आतंकवादी तक की संज्ञा दे दी। इन मुद्दों पर स्कूलों ने एक स्वर से विरोध दर्ज कराया है और इस संदर्भ मे जिलाधिकारी से अपनी शिकायत दर्ज करने की अपील की है। ये अधिकारी नहीं सुनते हैं तो इस संदर्भ में विधायक, सांसद, बेसिक शिक्षा के अध्यक्ष, बेसिक शिक्षा सचिव ओर मुख्यमंत्री को भी इस प्रकरण से अवगत कराया जाएगा। कुछ सूत्रों से यह भी पता लगा है कि कुछ विद्यालय की मान्यता पूरे मानक न होने पर भी उसको मान्यता दी गई है।

Read More »

मथुरा में आधा दर्जन कोविड पॉजिटिव और मिले

⇒एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। आधा दर्जन कोविड पॉजिटिव और मिलने से मथुरा जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 23 हो गई है। मंगलवार को जिन छह मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है, उनमें पांच महिला और एक पुरुष है। शहर की आशापुरी कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय किशोरी, भैंस बहोरा निवासी 45 वर्षीय महिला,राधा पुरम कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय महिला,चंद्रपुरी निवासी 61 वर्षीय महिला और गोवर्धन निवासी 44 वर्षीय महिला है। जबकि मोती नगर नवादा निवासी 25 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक 26 हजार 504 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 4 हजार 796 स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए। जबकि 21 हजार 278 ने घर पर आइसोलेट रहकर खुद को स्वस्थ किया। जबकि 406 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई थी।

Read More »

अग्नि सुरक्षा विभाग ने बच्चों को आग से बचाव की दी जानकारी 

ऊंचाहार, रायबरेली। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सीआईएसएफ की अग्नि सुरक्षा विभाग टीम ने सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी ऊंचाहार में सजीव प्रदर्शन किया। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने आग लगने के कारणों एवं उससे बचाव के तरीके विद्यालय के विद्यार्थियों और आचार्य के समक्ष सजीव प्रदर्शन करके बताए। इंस्पेक्टर श्रीराम सुरेश ने कितने प्रकार की आग होती है और उससे हम किस-किस प्रकार से बचाव कर सकते हैं। इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

Read More »

साइबर सेल में नियुक्त महिला आरक्षी को सराहनीय कार्य हेतु एसपी ने किया सम्मानित 

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा साइबर सेल रायबरेली में नियुक्त महिला आरक्षी पूजा यादव को कत्तर्व्यनिष्ठा एवं समय से ड्यूटी करने, पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्यवाही करने जैसे सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उक्त महिला आरक्षी द्वारा नेशनल साइबर क्राइम ट्रेनिंग का पूरी ईमानदारी से कोर्स किया गया।

Read More »