Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

डॉक्टर दंपत्ति को मिला पतंजलि योग रत्न सम्मान  

रायबरेली।  डी.एल.एफ. पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में आयोजित 40वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में डॉ० मनीष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी वंदना श्रीवास्तव को डॉ० दयाशंकरमिश्र “दयालु जी” आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पतंजलि योग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। बता दें कि डॉ० मनीष श्रीवास्तव जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में नियुक्त हैं और वंदना श्रीवास्तव बेसिक शिक्षा परिषद में उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर राही में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं जो नेशनल रेफरी भी है। योग के प्रति उनकी काफी रुचि है। पतंजलि योग रत्न सम्मान मिलने पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका राधिका देवी,खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल , लक्ष्मी कांत शुक्ला व साथ ही समस्त स्टाफ ने खुशी जताते हुए बधाई दी।

Read More »

गणेश पूजा से होते संकट दूर : पंडित यज्ञेश

खेकड़ाः विश्व बंधु शास्त्री। नगर के सीताराम मंदिर में गणेश महोत्सव के दूसरे दिन पं० यज्ञेश शर्मा ने गणपति जी की पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में सबसे पहले गजानन की पूजा अर्चना की जाती है। भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने से सभी प्रकार के विघ्न दूर हो जाते हैं। इसके बाद आयोजित भजन संध्या मे श्रृद्धालुओं ने भजन सम्राट देवेंद्र दीक्षित और दिल्ली से आई भजन गायिका डिम्पल, दीपा के भजनों पर जमकर डांस किया। महोत्सव में राजेन्द्र गोस्वामी, जयवीर सिंह, विपिन शर्मा, देवेश कौशिक, जयकुमार शर्मा, सन्नी गुप्ता, संजय वर्मा, सुशील कौशिक, बेबी वर्मा, राजेश वर्मा, अनीता शर्मा, दीपक कुमार, बिजेन्द्र, हरिओम शर्मा, अंकुर गौड, नीतीश शर्मा, मधुर गुप्ता, विनोद गुप्ता, भूपेश गुप्ता, राकेश कौशिक, कल्लू, सोनू यादव, देवेंद्र धामा सहित सैकड़ों श्रृद्धालु शामिल हुए।

Read More »

ओवरटेक के चक्कर में हुआ सड़क हादसा, गंभीर रूप से घायल

कानपुर । गुजैनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे में रामादेवी की तरफ से आ रहे कंटेनर ने डीसीएम को ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर डीसीएम डिवाइडर तोड़ कर पलट गया पलटी, डीसीएम में कंटेनर भी घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के केबिन के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियों के ड्राइवर केबिन में फंस गए। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर गुजैनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे दोनों ड्राइवरों को केबिन तोड़कर निकाला। दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पास के निजी अस्पताल में स्थानीय प्रशासन और लोगों के द्वारा भेजा गया।हाईवे के ऊपर हुए एक्सीडेंट में दोनों साइड में कई किलोमीटर तक जाम लग गया। जिसको स्थानीय प्रशासन की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद पुनः दोबारा चालू कराया गया। घटनास्थल से स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के एक घंटे बीत जाने के बाद एम्बुलेंस नहीं पहुंची। एम्बुलेंस का इंतजार करते करते जब नहीं पहुंची तो हाईवे से गुजर रहे लोडर में एक घायल को उपचार के लिए भेजा गया। खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों का इलाज जारी था।

Read More »

एनटीपीसी में गणेश मूर्ति की स्थापना के साथ उत्सव का शुभारंभ

ऊंचाहार, रायबरेली।  एनटीपीसी ऊंचाहार में गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष के साथ गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ। गणेश पूजन की विधि परंपरा के साथ गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष मनीषा समैयार ने गणेश पूजन एवं आरती की। अपने भाव व्यक्त करते हुए परियोजना प्रमुख समैयार ने कहा कि गणेश उत्सव जैसे आयोजन करने से परस्पर भाईचारा और सौहार्द का वातावरण तो बनता ही है, साथ ही साथ पूरे परिसर में सकारात्मकता का भाव प्रशस्त होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना महामारी के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों की बड़ी संख्या में भागीदारी ने आयोजन समिति के प्रयासों को संबल प्रदान किया है और इससे आगे होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की शक्ति मिलेगी। गणेश उत्सव के दौरान डॉइंग, रंगोली व दैवीय वेशभूषा प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Read More »

जेल जाना बन रहा बच्चों और युवाओं का शौक, उड़ रहा न्यायपालिका का मजाक

➡️रेस्टोरेंट में न्यायपालिका और न्यायिक प्रक्रिया की हुबहू उतारी गई नकल 

➡️बच्चे और युवा पीढ़ी में खत्म हो रहा कानून का डर, मूकदर्शक हुए कानून के रखवाले 

➡️ भारतीयों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे गांव और शहर में खुले रेस्टोरेंट 

रायबरेली।  फिल्मों के बाद अब इस आधुनिक काल में शहर के रेस्टोरेंट में भी न्यायपालिका और न्यायिक प्रक्रिया की हुबहू नकल उतारी जा रही है। इस तरह से पूरे कानूनी प्रक्रिया का सार्वजनिक तरीके से मजाक बनाना अब आम बात हो चली है। बच्चे और युवा पीढ़ी सभी में कानून नाम का डर खत्म हो रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर के साथ साथ अब ग्रामीण क्षेत्र भी आधुनिकता के युग में जीने लगा है। बीते कई महीनों से देखा गया है कि जनपद रायबरेली में शहर के अंदर कैदी रेस्टोरेंट और ऊंचाहार क्षेत्र के अंदर जेल पिज्जा रेस्टोरेंट में तो पूरी की पूरी न्यायपालिका ही बना दी गई है और जिला कारागार की तो हुबहू नकल भी उतारकर रख दी गई है। जहां खासकर बच्चे, युवा और कपल अधिक जाना पसंद कर रहे हैं। ऊंचाहार से सलोन रोड पर अलीगंज मोड़ के नजदीक बने इस जेल पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में मैनेजर की कुर्सी के ठीक पीछे दीवाल पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ प्रिंट किया गया है। जिससे इस कुर्सी को देखते ही लगता है कि हम किसी न्यायालय के अंदर आ गए हैं। इसके साथ ही जेल के कई बैरक बनाए गए हैं। जिसके अलग-अलग बैरक में किसी में बच्चे, किसी में युवा तो किसी में कपल बैठकर मस्ती करते नजर आते हैं। खास बात तो यह है कि यहां पर हथकड़ी भी रखी गई है जो कि बैरक के अंदर प्रवेश करते ही बच्चों को, युवाओं को और वहां बैठे कपल को हथकड़ियां लगा दी जाती हैं और फिर पूरे जेल परिसर का आनंद लिया जाता है और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भी डाला जाता है। यहां तक कि लोग अपने परिवार के साथ भी यहां पर पहुंच रहे हैं। अब गौरतलब यह है कि क्या ऐसे में न्यायपालिका और कानूनी प्रक्रिया का मजाक नहीं उड़ाया जा रहा है। कचहरी और जिला कारागार की हूबहू नकल करने वाला यह रेस्टोरेंट बच्चों और युवा पीढ़ी में क्या अच्छे संस्कार डाल सकेगा या फिर इन्हें अपराध करने के लिए और भी अधिक प्रेरित करेगा। जबकि जिला प्रशासन ढाबे और रेस्टोरेंट में चेकिंग करती रहती है लेकिन पुलिस और प्रशासन को ऐसे रेस्टोरेंट जो समाज में अपराध और अपराधियों को बढ़ावा दे सकते हैं, इस पर उनकी नजर नहीं जा रही है।

आमजनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ –

राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को सभी भारतीयों में राष्ट्र का गौरव और सम्मान का प्रतीक माना जाता है। इसके सम्मान के लिए कई जवान शहीद भी हुए हैं। इसके साथ संविधान में भी इसके लिए नियम बनाए गए हैं जैसे कि किसी शासकीय पद पर बैठे व्यक्ति के लेटर पैड, लेखन सामग्री या मुद्रा पर ही राष्ट्रीय चिन्ह का प्रयोग किया जा सकता है। परंतु रायबरेली जिला प्रशासन की अनदेखी से शहर में खुले रेस्टोरेंट्स अब सभी भारतीय जनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Read More »

सुंदरीकरण की मिली सौगात: ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाएगी एनटीपीसी

सुंदरीकरण की मिली सौगात: ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाएगी एनटीपीसी

रायबरेली।   एनटीपीसी अपनी नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत परियोजना के आसपास के क्षेत्र में समाज कल्याण के नए-नए प्रयोग करती रहती है। इसी अनुक्रम में एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना ने ऊंचाहार तहसील परिसर के सौंदर्यीकृत करने का संकल्प लिया है। करीब साढ़े ग्यारह लाख रूपये की लागत से तहसील परिसर का सौंदरीकरण होने जा रहा है। उप जिलाधिकारी ऊंचाहार आशीष मिश्र तथा एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी की उपस्थिति में तहसील परिसर में भूमि पूजन किया गया। तहसील परिसर में साफ-सफाई, वृक्षारोपण तथा पार्क का निर्माण व उसका सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में बैठने की व्यवस्था व इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण भी एनटीपीसी द्वारा कराया जाएगा। मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी ने बताया कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के अपने मूल ध्येय के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपने स्तर से भरपूर प्रयास करती रहती है। उसी के क्रम में तहसील परिसर को सजाने-संवारने का निर्णय लिया गया है। ताकि तहसील में आने वाले लोगों को सहूलियत भी मिल सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशीष मिश्र ने एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऊंचाहार क्षेत्र के लिए ये गर्व की बात है कि भारत सरकार की एनटीपीसी जैसी बड़ी संस्था इस क्षेत्र में स्थित है। यहां न केवल आसपास के लोगों को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रोजगार मिला हुआ है। इसके साथ ही साथ आसपास के गांवों व परियोजना प्रभावित लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए एनटीपीसी का योगदान अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं एनटीपीसी के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

दो माह से वेतन न मिलने पर डोर टू डोर कर्मचारियों ने जलनिगम में किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद।दो माह से वेतन न मिलने के कारण डोर टू डोर के कर्मचारियों में आक्रोश भड़क गया। सुबह सैकड़ों कर्मचारियों ने जलनिगम में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके कारण कूड़ा उठाने वाले वाहन भी बाहर नहीं जा सके। जानकारी मिलते ही डोर टू डोर योजना की कार्यदाई संस्था के अधिकारी मौके पर पहुंचे। और वार्ता के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया।सुहागनगरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी दिल्ली की लायन सर्विस कंपनी पर है। कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन न मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है। इसी समस्या को लेकर बुधवार को कर्मचारियों का गुस्सा सड़क पर फूट गया। सुबह लगभग छह बजे सभी कर्मचारी लामबंद हो गए तथा उन्होंने जलनिगम के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का कहना था कि दो महीने से वेतन न मिलने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

दूध में गिरी छिपकली : मां, बेटा, बेटी की बिगड़ी हालत

हाथरस। शहर से सटे थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ढकपुरा में दूध और चाय पीते ही सुबह एक ही परिवार के दो मासूम और मां की हालत अचानक बिगड़ गई। पिता ने दूध को बारीकी से देखा तो उसमें छिपकली पड़ी निकली। उसके बाद परिजनों में अफरा तफरी मच गई। तीनों को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया।शहर से सटे थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी दिनेश सैनी की पत्नी  रेनू सैनी ने दूध गर्म करने के बाद अपने 6 साल के मासूम पुत्र आदित्य सैनी को पिलाने के बाद उसने उसी दूध से चाय बनाकर बेटी पायल सैनी व स्वयं ने पी ली और चाय पीने के कुछ समय बाद तीनों की हालत बिगड़ गई और उल्टी, चक्कर आना शुरू हो गया।

Read More »

धोखाधड़ी : रिश्तेदार बनकर हासिल की ओटीपी और किस्तों में बैंक खाते से उड़ा दिए एक लाख

ऊंचाहार, रायबरेली।एनटीपीसी चिकित्सालय की महिला कर्मचारी के पति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। रिश्तेदार बनकर फोन पर पैसा डालने का झांसा देकर उससे ओटीपी हासिल की और उसके बैंक खाते से एक लाख रूपया उड़ा दिया है। मामले की शिकायत ऑनलाइन जनसुनवाई के माध्यम से की गई है।
क्षेत्र के सांवापुर गांव निवासी शिवशंकर की पत्नी एनटीपीसी चिकित्सालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं। उनका एनटीपीसी के स्टेट बैंक में चालू खाता है। उनका कहना है कि उनके पास एक फोन आया और खुद को रिश्तेदार बताकर कहा कि तुम्हारे खाते में कुछ रूपया मंगवाना है। उसके बाद खाता नंबर हासिल करके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा। जिसे खोलने पर ओटीपी मांगी गई।

Read More »

झारखंड की छात्रा को जिंदा जलाने वाले आरोपी युवक को फांसी देने की मांग

बागपत। हिन्दू जागरण मंच बागपत की ओर से सभी नगरों व खंडों पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नाम ज्ञापन दिए गये। जिसमे झारखंड के दुमका में मनचले युवक शाहरुख द्वारा 17 साल की 12 वीं की छात्रा को जिंदा जलाने पर फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई।बड़ौत नगर में बड़ौत उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे अमन गुप्ता, पुनीत वर्मा, विशु जैन आदि उपस्थित रहें।बागपत नगर में बागपत उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे जिला उपाध्यक्ष कपिल शर्मा, राजीव राजपूत, अशोक शर्मा, अंकित शर्मा, राजीव विश्वकर्मा, शिवम, कमल कुमार, पवन कुमार एडवोकेट, कृष्ण कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहें।वही खेकड़ा नगर में भी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे प्रांत मंत्री प्रियंका आर्या, रामकुमार आर्य ,सुमित बैंसला, योगेश, नितिन, भूपेंद्र बैंसला, राहुल, राजीव गोयल, भूपेंद्र, सुचन सिंह ,नरेंद्र आर्य आदि मौजूद रहें।सिंघावली अहीर में थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। जहां आशीष, निखिल, दीपांशु, दीपेश, मुकुल, अखिल आदि मौजूद रहें।

Read More »