कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव विहार निवासी कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि पत्नी नीलम बीमार है और वह धन्वंतरी हॉस्पिटल में भर्ती है।जिनकी देखभाल के लिये वह अस्पताल मे रूकते है। बेटा सुमित तिवारी एक कोरियर कम्पनी मे नौकरी करता है, साथ ही सुमित की पत्नी इच्छा तिवारी गुमटी नम्बर पाँच मे स्थित अपने मायके गई हुई थी। जिसकी वजह से घर पर ताला लगा हुआ था। लगभग शाम पाँच बजे इच्छा के घर लौटने पर घर और अलमारी के ताले खुले देखे। जहाँ अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था, देख इच्छा की चीखे निकल गई,जिसके बाद इच्छा ने परिवार के साथ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले में लगी है। जिसमे तीन संदिग्ध दिखाई दिये है। जिनकी पहचान कराई जा रही है। वही सुमित तिवारी के अनुसार चोर अलमारी मे रखे साठ हजार नगद व तीन लाख की ज्वैलरी चोरी कर ले गये है, साथ ही सुमित ने ये भी बताया कि दिखने वाले संदिग्ध आस पास के लग रहे है। हो सकता है कि इन्होने ही चोरी की हो, जिसकी पुलिस जाँच कर रही है।
Home » मुख्य समाचार » घर के ताले तोड़कर दिनदहाड़े घर में घुसे चोर चुरा ले गए जेवरात व नकदी:सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी