102 ग्राम स्मैक बरामद जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख से अधिक
सासनी/ हाथरस, जन सामना। कस्बा में नशे का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है, जिसका सीधा असर युवाओं और किशोरावस्था पर पड रहा है। उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने कस्बा में नशे का कारोबार कर रही एक महिला को नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है, वहीं एक स्मैक तस्कर युवक को पुलिस ने 102 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है।
एसएचओ गौरव सक्सेना ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नशा कारोबार की सूचना जब उन्हें मिली तो, इसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों से की। तो पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व टीम का गठन कर नशा करोबारियों शिकंजा कसना शुरू कर दिया। एसएचओ ने बताया कि वह एसआई हरीश राजपूत तथा मय हमराह हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तथा महिला कांस्टेबिल प्रियंका और फोर्स के साथ अपराधियों की खोज में निकल पडे़ तभी उन्हें सूचना मिली कि एक महिला विजयगढ रोड स्थित गंदे नाले के निकट नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खडी है|