Sunday, November 17, 2024
Breaking News

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने देखे ऐतिहासिक स्मारक

शिकोहाबाद। नगर के माधौगंज स्थित होली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आगरा, फतेहपुर सीकरी, मथुरा, वृंदावन में मौजूद मंदिरों व ऐतिहासिक स्मारक स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने स्मारक स्थलों के अलावा राधा-कृष्ण की जन्मस्थली तथा महाराश के बारे में जानकारी हासिल की।होली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सर्वप्रथम आगरा का लाल किला, फतेहपुर सीकरी का बुलंद दरवाजा तथा वृंदावन का वैष्णो देवी मंदिर, प्रेम मंदिर, अंग्रेजों का मंदिर तथा गोकुल स्थित रमणरेती आदि स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चो को गाइड द्वारा ऐतिहासिक स्मारको के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। बच्चो ने शैक्षिक टूर के दौराना खूव धमाल किया और टूर का आनंद आनंद लिया ।

Read More »

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक

फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी तैनात किए गए प्रभारी, सहायक प्रभारी व नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।

Read More »

उर्दू साहित्याकार प्रो. कमल रहीस के व्यक्तित्व पर सेमिनार का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। मंगलवार को नारी जागरण सेवा संस्थान के तत्वाधान में उर्दू साहित्याकार प्रो. कमल रहीस के व्यक्तित्व विषय पर आधारित ‘‘अलामी अदब तक’’ पर सेमिनार का आयोजन वारिस कम्पाउंड गुलजार कालॉनी में आयोजित किया गया।सेमिनार का उद्घाटन करते हुये राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक सैययद वारिस अली ने कहा कि प्रोफेसर कमर रहीस का नाम उर्दू भाषा साहित्याकार पर आज भी प्रचलित है। उनका उर्दू साहित्य पर दिया गया योगदान कभी भुलाया नही जा सकता।

Read More »

पार्क की भूमि का आवंटन निरस्त करने की मांग

फिरोजाबाद। आवास विकास परिषद के द्वारा सेक्टर तीन स्थित मेला पार्क की भूमि एलआईसी का आवंटन किये जाने का क्षेत्र के वाशिंदों ने विरोध किया है। क्षेत्रिय लोगो का कहना है कि आवास विकास परिषद के अधिकारियों के द्वारा 3/256 से लेकर 271 तक सभी आवंटीओं से पार्क के मेंटेनेंस हेतु धनराशि ली की गई है। आवास विकास के प्रारंभिक नक्शे में यह भूमि पार्क के रूप में दर्ज है। उसके बाद भी आवास विकास के अधिकारियों के द्वारा पार्क की भूमि को आवंटन किया गया है। जिसका क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया है। क्षेत्रवासियों द्वारा आवास विकास परिषद को चेतावनी दी है जल्द से जल्द एलआईसी एवं भूमि आवंटन निरस्त कर पार्क बनाया जाए। अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा।

Read More »

भाजपा कर रही है धर्म व जाति की राजनीति: सोलंकी

सिकंदराराऊ।भाजपा सरकार जन हित के अपने कार्यों से भटक गयी है। वह जाति और धर्म की राजनीति कर रही है। जनता से किये गए वादे भूल कर लोगों को भटकाने का कार्य कर रही है। सड़क, बिजली , पानी की समस्याओं से आम जनमानस त्रस्त है। किसान बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। परंतु सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार विकास के नाम पर खोखले वादे करती है।उक्त बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान गाँव बघना ,परसौली, झींगुरा में कहीं।क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाथरस डम्बर सिंह, वरिष्ठ सपा नेता हरवीर सिंह तोमर, किसान मजदूर संगठन जिलाध्यक्ष निशान्त चौहान, पवन ठाकुर, रोहित राघव, आकाश ठाकुर, अरविंद यादव रामपुर, देवेंद्र बघेल रामपुर, सुभाष बघेल सिकंदराराऊ, डीएस यादव, त्रिमल यादव, अखिलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर ही रहेंगे-प्रवीण तोगड़िया

एएचपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर हिन्दूवादी संगठनों व कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,दाऊ बाबा के किये दर्शन
हाथरस। देश के फायर ब्रांड हिन्दूवादी नेता एवं अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया के आज हाथरस आगमन पर प्रशासन जहां बेहद अलर्ट रहा। वहीं तोगड़िया द्वारा हिंदू समाज के लिए कार्य करने की बात कही। उनके यहां आगमन पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया।

Read More »

मानवाधिकार सहायता संघ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

हाथरस। मानवाधिकार सहायता संघ के बैनर तले जिला टीम द्वारा कुन्नूर में हैलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस विपिन रावत और उनके साथ शहीद हुए सभी जवानों का श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित किये। साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।

Read More »

जल निगम के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा, ज्ञापन

हाथरस। शहर के अमृत पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन डालने वाली कार्यदायी संस्था जल निगम के खिलाफ सभासदों ने कार्यवाही की शुरूआत कर दी है। नगर पालिका के सभासद दल ने जल निगम पर मानकों को दरकिनार कर लापरवाही से कार्य करने एवँ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुये बोर्ड बैठक बुलाने एवँ बोर्ड में प्रस्ताव लाने के लिये पालिकाध्यक्ष को पत्र सौंपा है। वही सभासदों ने नगर पालिका पहुँच कर अधिशासी अधिकारी को भी पत्र सौंपा है।

Read More »

कार्डधारकों को कराया राशन वितरण

हाथरस। केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के तहत किला गेट स्थित प्राथमिक विद्यालय लाल डिग्गी में राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिलापूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य, पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व क्षेत्रीय सभासद अजय राज राशन डीलर के द्वारा पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया गया।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बीकरगढ़ गांव निवासी अधेड़ महिला बहन के यहां निमंत्रण में गई हुई थी।घर वापस लौटते समय गांव के पास चौराहे पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर घायल हो गई।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।जहां इलाज के दौरान देर रात महिला की मौत हो गई।

Read More »