अमृत महोत्सव वर्ष की शान नशा मुक्त हिंदुस्तान: ज्योति बाबा
लखनऊ l हर 10 में से 7 युवा नशे के कारण मानसिक बीमार बन रहा है क्योंकि मनोचिकित्सकों की मानें तो उनमें अवसाद गुस्सा व हिंसा के विकार प्रवृत्ति नशे के सेवन से बहुत ज्यादा बड़ी है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त स्वास्थ्य सम्मेलन में मुख्य अतिथि संबोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी आवासन एवं विकास कौशल किशोर ने कहीं,उन्होंने आगे कहा कि नशा,मोबाइल व जंक फूड का कॉकटेल किशोर व युवा वर्ग की सकारात्मक शक्ति को खत्म कर दिशाहीन बना रहा है परिणामस्वरूप हम इसके घातक दुष्परिणाम अक्सर मीडिया के माध्यम से देखते हैं इसीलिए अभिभावकों को प्रारंभिक स्तर से ही बच्चों को पहले की अपेक्षा ज्यादा देखभाल की जरूरत है हम 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो संकल्प के साथ बृहद जन जागरूकता का उद्घोष करने जा रहे हैं सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचे l
Read More »