सिकन्द्राराऊ। पुरदिलनगर मागर् स्थित अंडरपास पुल के निकट रेलवे ट्रैक पर आज सुबह एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी मच गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लोगोें से मृतक की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान जनपद एटा के गांव लखीमपुर निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन भी पहुँच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कायर्वाही की मांग की है।
Read More »साहब! ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक 213 की बजाय कर रहे 119 रूपये का भुगतान
सासनी। साहब! हम गरीब मजदूर हैं और दिन भर मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालन करते हैं। लेकिन ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक हमारे हक पर कट मार कर 213 रूपये के स्थान पर मात्र 119 रूपये का भुगतान कर रहे हैं। हमें हमारा पूर्ण भुगतान कराया जाए।उक्त गुहार आज मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों द्वारा एसडीएम से शिकायत करते हुए दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत खेड़ा फिरोजपुर सासनी के ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के मजदूरों को 213 रूपये के स्थान पर 119 रूपये का भुगतान किया है। ग्राम प्रधान से मनरेगा मजदूरों ने इस संबंध में शिकायत की तो ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ने धमकी दी कि अगर किसी ने भी इस संबंध में कोई शिकायत आदि की तो उन्हें आगे से कोई भी कार्य नहीं दिया जाएगा।
Read More »बरौली में संघर्ष,5 घायल
हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव बरोली में बीती रात रंजिशन संघर्ष हो गया और संघर्ष में एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा झगड़े की खबर से पूरे गांव में भारी खलबली मच गई और सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गई।थाना क्षेत्र के गांव बरौली में बीती रात्रि को रंजिशन एक ही परिवार के लोगों में आपस में पहले वाद विवाद फिर संघर्ष हो गया।
Read More »सुरक्षा के मध्य हुई जुमे की नमाज
सिकन्द्राराऊ। आज शुक्रवार को जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के मध्य सम्पन्न हुई। जुमे की नमाज से पूवर् मस्जिदों पर भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया गया। प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण कर हर गतिविधि का जायजा लेते दिखाई दिए। खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा। जुमे की नमाज को शांतिपूणर् माहौल में सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पर सभी गतिविधियों का जायजा लेते रहे। बता दें कि गत शुक्रवार को कस्बा पुरदिलनगर में जुमे की नमाज के बाद धारा 144 का उल्लंघन करते हुए मुस्लिम समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर सड़कों पर उतर आए थे और नारेबाजी कर नूपुर शमार् का पुतला दहन कर दिया था। जिससे कस्बा पुरदिलनगर में उपद्रव हो गया था।
Read More »25 क्वाटर्र सहित गिरफ्तार
हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा 25 क्वाटर्र देशी शराब के साथ राजेश पुत्र सियाराम निवासी मौहल्ला शाह गली मेंडू को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई सत्यभान सिंह, सिपाही विपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, श्रीकान्त शामिल थे।
Read More »योगिनी एकादशी पर धूमधाम के साथ की गई परिक्रमा
सिकंदराराऊ ।योगिनी एकादशी उत्सव के शुभ अवसर पर श्री मनकामेश्वर मंदिर नौरंगाबाद पश्चिमी में मंदिर के सेवायत गौरांग प्रभू जी के निर्देशन में श्री बांके बिहारी लाल की तृतीय परिक्रमा सम्पन हुई । आज की परिक्रमा में भक्तों का बिहारी जी के प्रति आस्था और प्रेम देखते ही बनता था। लोग बिहारी जी की भक्ति में लीन होकर हरे राम हरे कृष्ण के जाप में भक्ति विभोर होकर मग्न हो गए । परिक्रमा मार्ग में जगह जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा की।
Read More »कानपुर बोट क्लब का “लोगो“ जारी, जल्द ले सकेंगे बोटिंग का लुत्फ
कानपुर नगर। जल क्रीड़ाओं के प्रथम ट्राइयल की तिथि नजदीक आ रही है, कार्य गति और खेल भावना को बनाए रखने के लिए, “कानपुर बोट क्लब“ की कार्यकारी समिति ने आज कानपुर बोट क्लब का “लोगो“ जारी किया। कार्यक्रम का आयोजन आज गंगा बैराज बोट क्लब की खूबसूरत लोकेशन पर किया गया।
कानपुर बोट क्लब का “लोगो“ समग्र रूप से “वाटर स्पोर्ट्स, रिवर लाइफ एंड द नेचर“ का प्रतीक है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोविड-19 के नियमों का किया जाये अनुपालन: माला श्रीवास्तव
माह जुलाई से दिसम्बर तक में होने वाले ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ कार्यक्रम की तिथियां हुई नियत
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ में जन समस्याओं के निराकरण हेतु शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रेम प्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में निर्धारित रोस्टर के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए माह जुलाई से दिसम्बर 2022 तक का रोस्टर/तिथियां व तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम नियत कर दिये गये है। 02 जुलाई को जिलाधिकारी तहसील लालगंज, मुख्य विकास अधिकारी तहसील ऊँचाहार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील डलमऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार 16 जुलाई 2022 को जिलाधिकारी तहसील ऊँचाहार, मुख्य विकास अधिकारी तहसील सलोन, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील लालगंज में। 06 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी तहसील सलोन, मुख्य विकास अधिकारी तहसील महाराजगंज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील ऊँचाहार में। 20 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी तहसील महराजगंज, मुख्य विकास अधिकारी तहसील सदर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील सलोन में। 03 सितम्बर 2022 को जिलाधिकारी तहसील सदर, मुख्य विकास अधिकारी तहसील डलमऊ, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील महराजगंज में। 17 सितंबर 2022 को जिलाधिकारी तहसील डलमऊ, मुख्य विकास अधिकारी तहसील लालगंज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील सदर में। 01 अक्टूबर 2022 को जिलाधिकारी तहसील लालगंज, मुख्य विकास अधिकारी तहसील ऊँचाहार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील डलमऊ में। 15 अक्टूबर 2022 को जिलाधिकारी तहसील ऊँचाहार, मुख्य विकास अधिकारी तहसील सलोन, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील लालगंज में। 05 नवम्बर 2022 को जिलाधिकारी तहसील सलोन, मुख्य विकास अधिकारी तहसील महाराजगंज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील ऊँचाहार में। 19 नवम्बर 2022 को जिलाधिकारी तहसील महराजगंज, मुख्य विकास अधिकारी तहसील सदर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील सलोन में। 03 दिसम्बर 2022 को जिलाधिकारी तहसील सदर, मुख्य विकास अधिकारी तहसील डलमऊ, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील महराजगंज में। 17 दिसंबर 2022 को जिलाधिकारी तहसील डलमऊ, मुख्य विकास अधिकारी तहसील लालगंज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन निर्धारित किये गये है।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा है कि स्थापित व्यवस्था में माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को कोई सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो अगले कार्य दिवस में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर जिलाधिकारी के उपलब्ध न होने के दशा में नामित अधिकारी द्वारा तहसील दिवस संचालित किया जायेगा। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार सर्म्पूण समाधान आयोजन दौरान आने वाले फरियादी लोगों को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क, सेनेटाईजर आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से पालन किया जाये। सुनवाई के समय 05 से अधिक फरियादी टेबल के पास एकत्र न हो। आयोजन में भीड़ एकत्रित होने से रोकने हेतु टोकन सिस्टम के आधार पर एक समय में अधिकतम 15-20 फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाये। आने वाले फरियादियों को कोविड-19 महामारी को रोकने हेतु आयोजन स्थल पर आने वाले फरियादियों के उपयोगार्थ सेनेटाइजर व मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी अधिकारी/कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाए तथा आम जनमानस को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित भी किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के समाधान का अनुश्रवण नियमित रूप से किया जाए तथा शिकायतों की निस्तारण की अद्यावधिक सूचना इलेक्ट्रानिकली शासन के संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जाए सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिनों में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कलेक्ट्रेट में उपस्थिति रहकर जन समस्याओं की सुनवाई एवं उसका निस्तारण करेंगे।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा है कि शासन के स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि सम्पूर्ण समाधान दिवसों में पुलिस अधीक्षक, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवसों में कार्यालयाध्यक्षों की उपस्थित सुनिश्चित करें। यदि किसी प्रकार की शिथिलता बरती जायेगी तो शासकीय आदेशों के क्रियान्वयन में स्पष्ट लापरवाही मानकर उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए विवश होना पड़ेगा।
Read More »
बास्केट ऑफ चॉइस से सीमित रखें परिवार:डॉ ए.के. चौधरी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। स्वास्थ्य विभाग ने बहुत कारगर और सुरक्षित साधनों से युक्त बास्केट ऑफ़ च्वाइस मुहैया करा रखी है। इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि किसको, कब और कौन सा साधन अपनाना श्रेयस्कर होगा। बास्केट ऑफ़ च्वाइस में परिवार नियोजन के लिए नौ साधनों को शामिल किया गया है। इस बारे में उचित सलाह के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, परिवार नियोजन काउंसलर, आशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद ली जा सकती है । यह कहना है – प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ ए.के. चौधरी का | डा. चौधरी बताते हैं कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और बेहतर मातृ स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि शादी के दो साल बाद ही पहले बच्चे के जन्म की योजना बनायी जाए और दूसरे बच्चे के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखा जाए।डा. चौधरी के अनुसार जिले में ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित समस्त 18 सामुदायिक स्वास्थ्य इकाइयों और 127 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन काउंसलर व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की मदद से बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लाभार्थी की स्थिति के अऩुसार उचित परामर्श दिया जाता है ।
Read More »रोजगार शुरू करने के लिए अब दोगुना मिलेगी ऋण धनराशि
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों को अब नए अवसर मिलेंगे। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों के लिए निर्माण क्षेत्र में 25 लाख के स्थान पर अब 50 लाख रुपये का ऋण दिलाया जाएगा। इसके साथ ही सेवा क्षेत्र में 10 लाख के स्थान पर 20 लाख रुपये तक बैंकों से आसानी से ऋण मुहैया कराया जाएगा। योजना के अंतर्गत व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित थीं, लेकिन अब उत्पादन से जुड़ी रिटेल शॉप व ट्रेडिंग पर भी बजट का 10 प्रतिशत ऋण की व्यवस्था की गई है। पूर्व में इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पाद, खादी उत्पाद तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रमाणित उत्पादों के आउटलेट खोले जाने के लिए धनराशि 20 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।
Read More »