Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साहब! ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक 213 की बजाय कर रहे 119 रूपये का भुगतान

साहब! ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक 213 की बजाय कर रहे 119 रूपये का भुगतान

सासनी। साहब! हम गरीब मजदूर हैं और दिन भर मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालन करते हैं। लेकिन ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक हमारे हक पर कट मार कर 213 रूपये के स्थान पर मात्र 119 रूपये का भुगतान कर रहे हैं। हमें हमारा पूर्ण भुगतान कराया जाए।उक्त गुहार आज मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों द्वारा एसडीएम से शिकायत करते हुए दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत खेड़ा फिरोजपुर सासनी के ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के मजदूरों को 213 रूपये के स्थान पर 119 रूपये का भुगतान किया है। ग्राम प्रधान से मनरेगा मजदूरों ने इस संबंध में शिकायत की तो ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ने धमकी दी कि अगर किसी ने भी इस संबंध में कोई शिकायत आदि की तो उन्हें आगे से कोई भी कार्य नहीं दिया जाएगा।मनरेगा मजदूरों ने एसडीएम से गुहार लगाते हुए कहा है कि उक्त ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कायर्वाही करते हुए मनरेगा मजदूरों को 213 रूपये के हिसाब से मजदूरों की मजदूरी का भुगतान कराया जाए। मनरेगा मजदूरों के कायर् का भुगतान 3 जून से 16 जून तक 14 दिन तक के कार्य का 213 रूपये के हिसाब से ही हिसाब कराया जाए और उनके साथ जनहित में न्याय किया जाए। साथ ही उक्त के खिलाफ जांच कराकर कड़ी कानूनी कायर्वाही की जाए।शिकायत करने वाले मनरेगा मजदूरों में अजीत कुमार, अविनाश कुमार, महेंद्र सिंह, छोटेलाल, अंकित कुमार, सतपाल सिंह, आकाश गौतम, मनेश कुमार, राजवीर सिंह, जवाहरलाल, अंशु कुमार, राजू कुमार, धीरज गौतम, शलू देवी, राजपाल सिंह, पुष्पा देवी, नानकचंद, रामपाल सिंह, दीपक कुमार, बबी कुमार आदि तमाम मजदूर शामिल हैं।