Friday, November 15, 2024
Breaking News

निकाली गयी कौशल विकास योजना जागरूकता रैली

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत सरकार की कौशल विकास योजना का प्रचार प्रसार के लिए आज नगर के गांधी पार्क में एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों स्कूली बच्चों के साथ योजना के तहतः प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्रायें मौजूद रही। रैली की शुभारम्भ शहर की मेयर नूतन राठौर सीडीओ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया।
इस मौके से कौशल विकास योजना के जिला प्रबन्धक विवेक कुलश्रेष्ठ द्वारा बताया कि शहर के इस्लामिया कालेज, तिलक इण्टर कालेज के छात्रों के साथ बछगांव नारखी नगला दखल, मक्खनपुर क्षेत्र में चल रहे कौशल विकास योजना के केन्द्रों से बच्चो ने जागरूकता रैली निकाल कर सरकार की कौशल विकास योजना के लिए जागरूक करने का कार्य किया है। इस योजना में 14 से लेकर 35 वर्ष की आयु के लोग प्रशिक्षण ले सकते है। इस योजना के अन्तर्गत इलैक्टिशन, वैंकिंग, टैली, सिलाई सिक्योटी आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Read More »

शहर में निकाली गयी सोह्म महा-मण्डल द्वारा भव्य कलश यात्रा

⇒महापौर नूतन राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया यात्रा का शुभारम्भ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोह्म महा-मण्डल के 39 वें वार्षिक धार्मिक आयोजन का शुभारम्भ शुक्रवार की सुबह कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश यात्रा के दौरान 651 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा अपने सिर पर कलश रख कर यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा का शुभारम्भ शहर की महापौर नूतन राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
शुक्रवार की सुबह सैकडों महिला महिलायें सिर पर कलश रखकर नगर के राधा मन्दिर से निकली दिखायी देने लगी। उसी समय मन्दिर के मुख्य गेट पर महापौर नूतन राठौर अखिल भारतीय सोह्म महामण्डल शहर के पदाधिकारियों के मध्य हरी झण्डी लेकर कलश यात्रा में सामिल महिलाओं को आगे बढ़ने का संकेत दे रही थी। एक रथ में महामण्डलेश्वर स्वामी विवेकान्द महाराज के उतराधिकारी स्वामी सत्यानन्द जी महाराज अन्य रथों पर महामण्डलेश्वर पीट के मेहन्त विराज मान थे। सैकडों महिलायें पीली साडी पहनकर सिर पर कलश रखे एक अलग छटा विखेर रही थी। कलश यात्रा नगर के राधा किशन मन्दिर से शुरू होकर छोटा -चैराह, सदर बाजार गंज चैराहा, डाकघर चैराह कोटला रोड , एसआरके कालेज , रामद्वार होते हुए कथा स्थल रामलीला मैदान पर सम्पन हुई। कलश यात्रा मार्ग्र में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ साथ महाआरती उतारी जा रही थी। यात्रा के बाद कथा स्थल पर पंकज अग्रवाल पीआर ज्वैलर्स द्वारा आरती उतारी गयी, सन्तोष अग्रवाल संजीव मित्तन हरवंश शर्मा द्वारा सन्तो का स्वागत किया गया। वही भागवत कथा पाण्डल में व्यास पीट पंण्डित रामगोपाल शर्मा द्वारा अपने मुखार विन्दू से प्रवचन दिये। दोपहर दो बजे के बाद वृन्दावन के साथ-साथ बाहर से आये सन्तो द्वारा प्रवचन दिये गयें। सन्त वाणी से लोगो का कल्याण होता है।

Read More »

दो दिवसीय आल्हा गायन कार्यक्रम सम्पन्न

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लालगंज मंडी समिति मे चल रहे आल्हा एवं लोकगीत महोत्सव व सम्मान समारोह के द्वितीय दिवस का रंगारंग उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन गजाधर सिंह, एसडीएम राजेस प्रसाद तिवारी न्यायिक तहसीलदार रविसंकर यादव, जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री गिरीस नारायण पाण्डेय, भाजपा नेता दीप प्रकास शुक्ला, हरिशंकर पाण्डेय, सुनील सिंह, कार्यक्रम प्रमुख सुनील दीक्षित, सुरेन्द्र गुप्ता, रामप्रताप सिंह, आशीष बाजपेयी, मुकेस जायसवाल,बबलू सिंह आदि अतिथियों के कर कमलों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बोलते हुये एसडीएम राजेस प्रसाद तिवारी ने कहा कि आल्हा व लोकगीत महोत्सव के आयोजन से भारत की प्राचीन संस्कृति व कलाओं से लोगों को पुरातन काल की महती जानकारी प्राप्त होती है। एसडीएम ने कहा कि आईपीएल व भारतीय सांस्कृतिक मण्डल के द्वारा लालगंज मे जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है उसके लिये वे संस्थायें व आयोजक मण्डल साधुवाद की पात्र है।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आल्हा के माध्यम से शौर्यता एवं वीरता के दर्सन होते हैं।लोग गीतों में हमें भारत की संस्कृति के दर्सन होते हैं।इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण होते हैं। उपजिलाधिकारी राजेस प्रसाद तिवारी ने नेताजी सुभाश चंद्र बोश को समर्पित आल्हा का गायन भी किया जिसे सभी ने खूब सराहा।आयोजक मंडल के द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।आल्हा महोत्सव एवं लोकगीत महोत्सव व सम्मान समारोह का संयोजन सुनील कुमार दीक्षित व संचालन संयोजक व व्यवस्था प्रमुख सुसील शुक्ला के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मनीष त्रिवेदी, आसुतोष बाजपेयी, रामप्रकास सिंह, राजेश सिंह फौजी, मंगल प्रसाद यादव, डा0 ओपी सिंह, राधेस्याम गुप्ता, पं सतीस त्रिवेदी, राजू सविता, भारतीय सांस्कृतिक मंडल के सचिव सुनील कुमार दीक्षित, कोतवाल रवेंद्र सिंह, सिवम गुप्ता, चन्द्रशेखर शरण सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Read More »

आॅगनबाडी कार्यकत्रियों ने निकाला मशाल जुलूस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के रसूलपुर थाने से आॅगनबाडी कार्यकत्रियों ने हुकार भरते हुए अपने अधिकार के लिए लडने के लिए मशाले हाथ में लेकर शहर में निकाली रैली, जबतक मांगे पूरी नही होती इसी प्रकार आन्दोलन चलता रहेगा।
बताते चले कि अपनी समायोजित मांगो वेतन वृद्धि की माॅग को लेकर विगत काफी समय से आॅगनवाडी कार्यकत्रियों का आन्दोलन किया जा रहा है। चुनाव के दौरान भी आन्दोलन को जारी रखा लखनऊ के साथ जनपद में भी काफी समय से आन्दोलन कर रही है। इसी क्रम में जनपद की हजारों आॅगनवाडी महिलायें अपने अधिकार की लडाई के लिए राजेश शर्मा राजू के साथ एकत्रित होकर नगर के रसूलपुर थाने में एकत्रित हो गयी। जहां से हजारों आॅगनवाडी महिलायें अपने हाथों में मशाल लेकर सरकार के खिलाफ नारे वाजी करते हुए रसूलपुर थाने से रैली के रूप में शुरू हुई मशाल रैली रसूलपुर थाने से लेकर नालबन्द चैराना , सदर बाजार गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा गांधी पार्क बस स्टेण्ड होते हुए नगर के सुभाष तिराहा जैन मन्दिर के समीप सम्पन्न हुई।

Read More »

स्वच्छता के लिए किसी भी प्रकार की हिदायत नही दी जायेगी कडाई से सफाई के लिए उठाये कदम- नूतन राठौर

फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। नगर निगम की महापौर द्वारा लखनऊ से लोटने के बाद सुबह से ही नगर निगम पहुच गयी। जहां उन्होने अपने हाथों से झाडू लगाकर स्वाच्छता मिशन का शुभारम्भ किया। वही जलकल विभाग के आफिस में लोगो से मिलने के बाद वहां की साफ -सफाई को भी गहराई के साथ जांच की। उसके बाद शहर के कूड करकट को फैंकने वाले स्थान पर पहुच कर वहां का भी निरीक्षण किया। दोपहर के बाद नगर के बीचो-बीच बने रामलील मैदान में होने वाले भक्तीमय कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था को भी निहारने का कार्य किया।
शहर की पहली महापौर नूतन राठौर द्वारा 12 दिसम्बर को नगर निगम मेयर पद की शपथ लेने के बाद कार्यवाह सम्भाने के बाद वह दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यिा योगी आदित्यनाथ की बैठ में पहुच कर प्रदेश की साफ-सफाई के साथ स्वाच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए पाठ पढ़ाया गया। वहा से लोटने के बाद गुरूवार की सुबह महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम पहुच गयी। जहां आये दिन शहर की सफाई के लिए निकलने वाले सफाई कर्मचारियों के वर्क स्टोर पहुची जलकल विभाग में लगी पूर्व चैयर मैन टुण्डामल की प्रतिमा के पास गंन्दी को देखते हुए उन्होने स्वंय अपने हाथों से झाडू लगाकर साफ-सफाई का संदेश देते हुए शहर का साफ -सुथरा बनाने के लिए सहयोग करने की बात कही।

Read More »

भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने बाॅटे छात्रों का स्वाटर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा फिरोजाबाद द्वारा शहर के चयनित विद्यालयों के सैकडों छात्र.-छात्राओं को सर्दी के बचने के लिए स्वाटर वितरण किये गये।
इस मौके पर सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा जनपद में रक्त दान करने वाले दानदाताओं को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। वही शहर के विभिन्न स्कूलों से आये चयनित गरीब छात्र-छात्रों का सर्दी से बचने के लिए स्वाटर वितरण किये। संस्था के पदाधिकारियो ने बताया कि इस सर्दी के मौसम में सभी लोगो को गर्म कपडों की आवश्यता पडती है। मगर गरीब लोगो को दो जून की रोटी के लिए भी लाले होते है। गरीब छात्रों को सर्दी से बचने के लिए स्वाटर दिये गये। जिससे वह सर्दी से बचते हुए इस मौसम में समय से स्कूल जा सके। स्वाटरों को पाकर गरीब छात्रों के चेहरों पर एक अलग से खुशी देखी गयी।

Read More »

महिला ने पड़ोसी युवक उसके साथियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

⇒परिजनों के साथ युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर पुलिस ने कराया डाक्टरी परीक्षण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के काशीराम नगर रानी नगर में विगत दो दिन से गायब महिला ने पडोस के ही युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र के रानी नगर निवासी एक महिला अपनी ससुराल जनपद कानपुर के रसूलाबाद झींझक से विगत कई वर्ष से आकर मायके में रह रही थी। विगत रात्रि में वह अपने घर पेन्ट सर्ट में आयी तो परिजनों को संदेह हुआ। महिला से जानकारी की गयी तो उसने बताया कि पडासे का ही रवि नामक युवक उसको अगवा कर ले गया था। जहां उसने एक कमरे में उसको बन्द कर उसके साथ दुष्कर्म किया इतना ही नही उसके दो अन्य दोस्तों ने भी महिला के साथ अभद्रता की। विगत रात्रि वह किसी तरह उसके चुगल से निकल कर अपने घर आ गयी। महिला के परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।

Read More »

व्यक्ति ने फांसी लगाकर ही आत्महत्या

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांच सिकरारी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी निवासी 40 वर्षीय अतर सिंह पुत्र विजयपाल ने आज सुबह अपने घर पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गये। उन्ही में से किसी ने घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी।

Read More »

रेंजर्स रोवर्स के पांच दिवसीय कैम्प का शुभारम्भ

बछरावां, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। रेंजर्स रोवर्स के पांच दिवसीय कैम्प का उद्घाटन स्थानीय महाविद्यालय के अन्दर प्रचार्य डाॅ0 रामनरेश द्वारा किया गया। रेंजर्स रोवर्स को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य नें आज की यह भावी पीढ़ी कल देश का भविष्य होंगे इसकों दृष्टिगत रखतें इन छात्र व छात्राओं को भोजन बनानें से लेकर कठिन परिस्थितियों में आपत्ति काल में सहायता करनें की ट्रेनिंग के साथ-साथ देश प्रेम की भावना जागृत की जाती है ताकि समय पड़ने पर यह छात्र विपत्ति में फँसे व्यक्ति की सहायता कर सें। प्रशिक्षक विष्णुकान्त श्रीवास्तव नें अपने उद्बोधन में कहा कि साधन विहीन स्थानों पर कैम्प लगाने से लेकर पर्वतारोहण तथा साधन विहीन जलाशयों को पार करनें एवं आगजनी व महामारी जैसी परिस्थितियों में सफलता पूर्वक सेवा करनें की भावना जगाने के साथ-साथ इनकों उसका प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सफल रेंजर्स रोवर्स वहीं है जो समय पड़ने पर अपने इस हुनर का प्रयोग करे।

Read More »

निर्माणाधीन दो भवनों को सील करने के आदेश

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नोटिस के बाद भी अवैध रूप से निर्माणाधीन भवनों में काम बंद न कराने पर आरडीए के उपाध्यक्ष ने दो भवनों को सील करने का आदेश दिया है। साथ ही तीन भवनों के निर्माण कार्य को रोकवाने के लिए पुलिस को पत्र भेजा है। बिल्डरों को भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। शहर में खालीसहाट में तारावती के भवन के निर्माण का पूर्व में चालान कर दिया गया था। नोटिस देकर काम को बंद कराने के आदेश दिए गए थे, इसके बाद भी काम बंद नहीं कराया गया। उपाध्यक्ष ने 18 दिसंबर को भवन को सील करने का आदेश दिया है। इसकेे अलावा अनवर नगर में भी अरशद के निर्माण को भी 18 दिसंबर को सील करने के आदेश दिए गए हैं। बिल्डर ने आदेश के बाद भी निर्माण कार्य को बंद नहीं कराया। रेलवे स्टेशन रोड घंटाघर में शंभूरतन बाजपेयी का अवैध रूप से निर्माण चल रहा है। रोक के बाद भी निर्माण को बंद नहीं कराया गया। उपाध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर निर्माण को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चंपादेवी पुल स्थित आशमा बानों और महराजगंज रोड स्थित सोनम मौर्या के निर्माण को भी बंद कराने के लिए पुलिस को पत्र भेजा गया है।

Read More »