Friday, November 29, 2024
Breaking News

एनटीपीसी ऊंचाहार में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। दुल्हन की तरह सजे स्टेडियम परिसर में परियोजना प्रमुख कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
समारोह को सबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी कंपनी के साथ-साथ ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिंरगा’ और ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ जुड़कर हम आज़ादी के अमृत महोत्सव से होते हुए आज़ादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं। ये हरेक भारतीय के लिए गौरवान्वित होने का विषय है। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र के चहुंमुखी विकास में एनटीपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं सामजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
समारोह को और अधिक भव्य बनाते हुए चिन्मय विद्यालय, डीएवी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर व लिटिल नेस्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गूंज से पूरा स्टेडियम झूम उठा। इसके साथ ही ‘विकसित भारत’ व ‘एनर्जी ट्रांजिशन से आत्मनिर्भर होता भारत’ विषय पर झांकियां निकाली गईं।

Read More »

बागपत में धूमधाम से मनाया गया आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट लोक मंच पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ मिट्टी को नमन वीरों को वंदन देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को राज्य मंत्री के पी मलिक व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मोमेंटो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर व आम लोगों ने भी अपने घरों पर तिरंगा लहराया। जगह-जगह गांव गांव में नवयुवकों ने बाइक रैली निकाली। शिक्षण संस्थानों में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस पर किया पूर्व सैनिकों का सम्मान

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रीय ध्वज सेना से अवकाश प्राप्त सूबेदार- गुलाब सिंह, अवकाश प्राप्त हवलदार -शिव कुमार त्रिपाठी, विद्यालय के उपाध्यक्ष राजेश सिंह एवं प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सेना के अवकाश प्राप्त कैप्टन राजकुमार सिंह, लेफ्टिनेंट रीतेश कुमार मिश्र, सूबेदार गुलाब सिंह, गंगा प्रसाद तिवारी, नायब सूबेदार बाबूलाल शर्मा, हवलदार उमेश बहादुर सिंह, शिव कुमार त्रिपाठी, अमरनाथ फ़ौजी तथा कार्यरत सैनिक- हवलदार पुष्पराज सिंह, नायक रंजीत यादव तथा सिपाही संदीप सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अवकाश प्राप्त सैन्य अधिकारी मुख्य अतिथि गुलाब सिंह तथा विशिष्ट अतिथि शिवकुमार त्रिपाठी जब सीमा की घटनाओं का वर्णन कर रहे थे तब उपस्थित छात्रों, आचार्यों एवं अभिभावकों में विशेष रोमांच का अनुभव हो रहा था।

Read More »

एसजेएस में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ऊंचाहार, रायबरेली। ‘आन-बान-शान है तिरंगा’ इसी राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत एस जे एस पब्लिक स्कूल ऊँचाहार के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। ओजस्वी प्रबंधक अनुज सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर तेरी मिट्टी में मिल जावो, नये भारत का चेहरा, इंडिया वाले, चक दे इंडिया श्आदि देश भक्ति गानों पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन यशस्वी त्रिपाठी व मिस मासूमा नकवी ने किया।
‘शहीदों की चिताओं पर लगेगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा’ विद्यालय के प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा हमें आजादी किसी ने थाली में सजाकर नहीं दे दी, इसके लिए लाखों शहीदों ने कुर्बानियां दी है। सभी को राष्ट्रीय ध्वज का हृदय से सम्मान करना चाहिए। प्रियंका सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। बच्चों का आहवान किया कि राष्ट्रीय पर्वाे को उत्साहपूर्वक मनाना चाहिए, जिससे भावी पीढ़ी में देशप्रेम की भावना की कमी न होने पाए। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा लगाना है।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य सचिव ने अपने आवास पर किया ध्वजारोहण

लखनऊ। 77वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह आजादी के दीवानों व राष्ट्र के महान सपूतों को याद करने का दिन है। ब्रिटिश हुकूमत ने देश के लोगों के तमाम सारे अधिकारों को बंधन में रखा हुआ था, हम जो चाहते थे, वह नहीं कर सकते थे। इससे छुटकारा पाने के लिये तमाम सारे लोगों ने अपनी नौकरी, अपना व्यवसाय, अपना परिवार सब कुछ छोड़कर इस आजादी के लिये अपने जीवन सहित सर्वस्व न्योछावर कर दिया, ऐसे में हमें उस आजादी का महत्व मालूम होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2022 से हमारा अमृत काल प्रारंभ हो गया है, यह अमृत काल आगामी 25 वर्ष का है। उन्होंने अमृत काल को गोल्डेन पीरियड ऑफ इंडियन हिस्ट्री आफ्टर इंडियन इंडीपेन्डेन्स की संज्ञा देते हुये कहा कि आगामी 24 वर्षों में देश को विकसित बनायेंगे, ताकि 15 अगस्त, 2047 को जब देश अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, हमारा देश विकसित हो।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश को विकसित बनाने के संकल्प में हर नागरिक को योगदान देना चाहिये। जिस प्रकार रामायण में गिलहरी का योगदान था। उसी प्रकार से सबका योगदान महत्वपूर्ण होता है। हर एक का देश के विकास में, देश के निर्माण और गौरव में योगदान होता है। यह नहीं सोचना चाहिये कि वह कुछ नहीं कर सकता, जो जहां वह वहीं सब कुछ कर सकता है। परिवार को संवार सकता है, आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ा सकता है। पहले लोगों ने सर्वस्व न्योछावर किया था, अब सभी सर्वस्व योगदान करेंगे, जिससे हमारा देश अगले 24 साल के भीतर एक विकसित देश बन सके। हम दुनिया के क्षितिज में चमकते हुये सितारे के रूप में आगे बढ़ेंगे।

Read More »

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण

रायबरेली। 77वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरान्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है, जिसके कंधों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं। हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। वर्तमान समय कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से आप सबने मिलकर किया और कर रहे हैं उसकी प्रंशसा हर तरफ हो रही है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए।
पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र सहित विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया तथा सभी को बधाई दी। इसके साथ ही एसपी ने कहा कि “ऐसा नहीं है कि जो पुरस्कृत नहीं किये जा सके वो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं और उसका परिणाम भी सबके सामने स्पष्ट रूप से दिख रहा है।”

Read More »

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने किया ध्वजारोहण

वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ डाक विभाग द्वारा हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर कैंपस में आयोजित समारोह में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरलकृष्ण कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान का प्रतिमान है। तिरंगा झंडा राष्ट्रीय अखंडता का प्रतिनिधित्व करते हुए हर भारतीय की आशाओं और आकांक्षाओं का द्योतक है। ‘हर घर तिरंगा’ के तहत डाक विभाग ने घर घर तिरंगा पहुँचाकर देशभक्ति के अनुष्ठान को आगे बढ़ाया है। हम अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करते हुए और लोगों की मदद करके भी देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। श्री यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम आजादी को नए सिरे से महसूस करें और अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक हों। स्वाधीनता के मूल्य को पहचानने और देश के लिए त्याग व बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करते हुए नई पीढ़ी को जोड़ने का कार्य भी करना होगा।

Read More »

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, किया ध्वजारोहण

लखनऊ। जीपीओ में 15 अगस्त को 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र विवेक कुमार दक्ष एवं डाक निदेशक सेवाएँ आनंद कुमार सिंह द्वारा किया गया। राष्ट्रगान की धुनों के बीच जहाँ देश प्रेम संबंधी नारे लगाये गए, वहीं तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी इस समारोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह स्वतन्त्रता दिवस विशेष रहा। पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने त्याग व बलिदान से देश को आजाद कराने वाले शहीदों, देशभक्त क्रांतिकारियों और महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस की थीम है “राष्ट्र सर्वाेपरी” और यह आजादी हमें दीर्घकालीन संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान से मिली है, अतरू हमें इस आजादी की कीमत को पहचानते हुए इसे अक्षुण्ण रखना होगा व आपसी एकता बनाए रखनी होगी।

Read More »

जीपीओ परिसर में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर आधारित प्रदर्शनी का समापन

लखनऊ। आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर दिनांक 10 से 14 अगस्त तक आयोजित प्रदर्शनी का समापन समारोह लखनऊ जीपीओ में सम्पन्न हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक उ॰ प्र॰ महेश चन्द्र द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व मेजर जनरल अजय चतुर्वेदी ने शिरकत की। इस संबंध में अवगत कराना हैं कि 14 अगस्त 1947 को विभाजन के दौरान लोगों के द्वारा सही गई यातना एवं वेदना का स्मरण दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” की उद्घोषणा 2021 में की गई थी जिसके अंतर्गत तमाम विभागों एवं संस्थानो में इस विभीषिका पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाती हैं।

Read More »

बागपत में निकली राष्ट्र को समर्पित हर घर तिरंगा रैली

बागपत। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा को सार्थक रूप प्रदान करने के लिए लायंस क्लब अग्रवाल मंडी व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई बागपत के संयुक्त तत्वावधान में नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी के सहयोग से हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। अग्रवाल मंडी टटीरी के अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर जीएसटी नितिन सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए समर्पित शहीदों को शत-शत नमन करता हूं। सभी से उनके बलिदान को सार्थक परिणाम देने के लिए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का बोध हमें होना चाहिए, तभी राष्ट्र उन्नति करेगा।

Read More »