Thursday, November 28, 2024
Breaking News

मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने निर्माणाधीन फिश मंडी का किया निरीक्षण

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार, स्थानीय सांसद डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा नवीन मंडी स्थित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत अल्ट्रा मॉडर्न फिश मंडी का निरीक्षण किया गया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी गई। उन्होंने बताया कि मछली पालकों और मछली व्यापारियों के प्रशिक्षण के लिए एक कॉन्फ्रेंस हाल भी होगा। जहां समय-समय पर मछली पालन से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी और मत्स्य पालकों को नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी.इस अल्ट्रा मॉडर्न बिल्डिंग में मछली से संबंधित अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Read More »

’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी ने की बैठक

रायबरेली। विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक बचत भवन सभागार में नोडल अधिकारी, भारत सरकार, रजत अग्रवाल (आईएएस) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को मिल सके इसकी समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए आवश्यक है कि लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही इसके लिए सरल प्रक्रिया अपनाई जाए ताकि लाभार्थियों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से श्विकसित भारत संकल्प यात्राश् भारत सरकार द्वारा राज्यों के सहयोग से प्रारम्भ की जा रही है।

Read More »

मीडिया को राजनीति का हिस्सा या हितधारक नहीं होना चाहिए: उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली। गुरूवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस, 2023 का आयोजन किया गया। समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया का नैतिक कर्तव्य है कि वह सच बताए। उन्होंने कहा कि मीडिया से जुड़े हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह समाज को सच बताए चाहे वह पत्रकार हो, अखबारों से जुड़ा हो या संचार माध्यमों से जुड़े लोग हों। उन्होंने कहा कि अविश्वसनीय और गलत खबरों ने समाज में मीडिया के विश्वास को कम किया है।
उपराष्ट्रपति ने जोर देते हुए कहा कि मीडिया को राजनीति का हिस्सा या हितधारक नहीं होना चाहिए, मीडिया को लोकतंत्र की ताकत होना चाहिए, कमजोरी नहीं। मीडिया को राजनीतिक भागीदारी से बचना चाहिए ताकि प्रगतिशील मीडिया हमारे लोकतंत्र में सच्चाई और जवाब देही का प्रतीक बना रहे।

Read More »

चिंताजनक है अखबारों और लेखकों की स्थिति

समाचार पत्र और यहां तक कि लेखकों को भी अस्तित्व बचाने के लिए गूगल व फे़सबुक को मात देना होगा। बदहाल होती स्थिति पर सवाल यह है- वे ऐसा कैसे करेंगे? सबसे महत्वपूर्ण कारक है न्यूज़ कैरियर की बढ़ोत्तरी- गूगल, फे़सबुक और बाकी दूसरे। एक तरफ वे किसी अन्य द्वारा उत्पादित समाचार ले लेते हैं और दूसरी तरफ वे समाचार पत्रों की आजीविका-राजस्व को हड़प लेते हैं। इनसे ज्यादा बदतर स्थिति में अखबारों के लिए लिखने वाले लेखक है जो आए दिन पूरी मेहनत करते है लेकिन मेहनताना देखे तो समुंदर में मोती मिल जाए मगर लेखकीय सहयोग नहीं। कारण इंटरनेट पर सामग्री की भरमार के फलस्वरूप अखबार कहीं से भी कुछ उठाते है और चस्पा कर देते है। ऐसे में न लेखक की जरूरत और न ही लेखकीय सहयोग का झंझट। इसी के चलते पत्रकारिता आज शातिर दिमाग वालों के लिए धंधा बन गई है जो पच्चास सौ कॉपी छपवाते है या डिजिटल एडिशन निकालते है और बदले में विज्ञापनों से पैसा बनाते है। यहीं नहीं ऐसे लोग लेखकों को लेखकीय सहयोग देने की बजाय लेखकों से लेख छपवाने के लिए पैसे की मांग भी करते है। शर्मसार है ऐसे में पत्रकारिता।

Read More »

कलश यात्रा के साथ अग्र भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा प्रथम बार विशाल अग्र भागवत कथा का आयोजन पॉलीवाल हॉल में किया जा रहा है। जिसकी भव्य कलश यात्रा द्वारिकाधीश मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में 151 सौभाग्यशाली महिलाऐं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। जो कि अलग ही छटा बिखेर रही थी। अग्र भागवत कथा की कलश यात्रा का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होकर, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, छिंगामल का बाग होती हुई गांधी पार्क स्थित पालीवाल हॉल में पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में अग्र भागवत के सुप्रसिद्ध वक्ता आचार्य प्रमोद कृष्ण फूलों से सुसज्जित रथ पर बैठकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।

Read More »

सर्वेश्वर चिंताहरण महादेव की 50 वीं वर्षगांठ पर शिव महापुराण कथा का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। गोपाल आश्रम में विराजमान सर्वेश्वर चिंताहरण महादेव की 50 वीं वर्ष पूर्ण होने पर जय भोले कमेटी एवं स्वामी विवेकानंद सरस्वती वेदान्ताचार्य की अध्यक्षता में स्वर्ण जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरूवार को रूद्व महायज्ञ व शिव महापुराण कथा की भव्य कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में 64 योगनियों सहित 1100 सौभाग्यशली माता बहने स्वर्ण, चांदी, ताबा, पीतल, स्टील व मिट्टी का कलश सिर पर धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सदर बाजार, सिनेमा चौराहा, बर्फखाना चौराहा, जलेसर रोड होते हुए गोपाल आश्रम में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में 1100 सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया।

Read More »

सीडीओ ने बैठक में युवा उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

फिरोजाबाद। प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के एक दिवसीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला स्तरीय गठित समित द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय अनुसार 24 नवम्बर को बीडीएम गर्ल्स पी.जी. कालेज, स्टेशन रोड शिकोहाबाद में युवा उत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा। सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि निम्न विधाओं के अन्तर्गत प्रतिभागियों की उपलब्धता के आधार पर कार्यक्रम आयोजित किये जायंेगे। जिसमें ग्रुप फोक डांस, फोक सां

Read More »

केसरी नंदन मंदिर में 21 सौ दीपकों से सजाई गई दीपमालिका

फिरोजाबाद। भाई दूज के अवसर पर कम्बुआन चौक स्थित केशरी नंदन मंदिर में 21 सौं दीपकों से भव्य दीपमालिका भक्तों द्वारा सजाई गई। वहीं मंदिर प्रांगण में भव्य रंगोली भी बनाई गई। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। जो कि अलग ही छटा बिखेर रहा था। वही मंदिर महंत द्वारा केसरी नंदन महाराज की भव्य आरती कर भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया। इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, अमर वर्मा, ओम शर्मा, दिनेश चतुर्वेदी, आचार्य कृष्ण कांत वशिष्ठ, ब्रजेश शर्मा, पवन तेनगुरिया, आशीष दिवाकर, अमर वर्मा, विनायक अग्रवाल, अनूप पाराशर, बबलू चतुर्वेदी, ललित राजौरिया, राकेश राजौरिया, मंदिर महंत रामदास पुजारी आदि सैकड़ों हनुमान भक्त मौजूद रहे।

Read More »

आर.पी.एम. लॉ कॉलेज में हुआ दीपावली प्रतियोगिताओं का आयोजन

हाथरस। आर. पी.एम. लॉ कॉलेज में दिपावली के उपलक्ष्य में रंगोली, पोस्टर मैकिंग दिया मेकिंग प्रतियोगिता का अजोजन हुआ। जिसमें एल.एल. बी. की पहली सेमिस्टर की छात्रा कु. कविता एवं क्लास डेकोरेशन में प्रशांत ज्योति तथा मीनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं रंगोली मैकिंग में बी.ए.एल. एल.बी. की प्रथम सेमिस्टर की छात्रा गौरी, जयश्री, नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मैकिंग में आलोक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दीया मैकिंग में निर्भय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आरपीएम ग्रुप के प्रबंधक डॉ. उमाशंकर शर्मा उर्फ लार्ड साहब ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर आरपीएम विधि के प्राचार्य डॉ. देवेश सारस्वत एवं प्रवक्ता डॉ. एएच रिजवी, लविश वार्ष्णेय, ललित कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता का संचालन किया।

Read More »

दुघर्टना में मृत युवक के शव को रखकर रात भर हुआ हंगामा

मथुराः जन सामना संवाददाता। थाना राया क्षेत्र के गांव आयराखेड़ा में पेंठ बाजार में अनियंत्रित हुई कार की चपेट में आकर स्थानीय गांव निवासी महिला केशव देवी पत्नी गुलाब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गांव निवासी देवी सिंह पुत्र मोहर सिंह एवं गोमा देवी पत्नी गुड्डा घायल हो गए थे। बुधवार की सुबह इस हादसे में घायल देवी सिंह पुत्र मोहर सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद दरोगा राजकुमार पवार आरक्षी वीरेंद्र के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में हीलाहवाली बरती इसके अलावा दरोगा द्वारा मृतक के परिवार में मौजूद महिलाओं के साथ गाली गलौज की गयी। पुलिस का कहना है कि जिसके बाद दरोगा राजकुमार पवार व सिपाही को बंधक बना लिया गया। सूचना पर थाना राया प्रभारी अजय किशोर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने आते ही लाठी फटकारी जिससे ग्रामीण भड़क उठे और पथराव कर दिया। जिसमें दरोगा व सियाही के चोटें आई। इस दौरान दरोगा व सिपाही ने एक निजी विद्यालय में छुपकर खुद को बचाया। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी के सामने भी पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगे। बताया जा रहा है कि इस मामले में 20 ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Read More »