फिरोजाबाद। गोपाल आश्रम में विराजमान सर्वेश्वर चिंताहरण महादेव की 50 वीं वर्ष पूर्ण होने पर जय भोले कमेटी एवं स्वामी विवेकानंद सरस्वती वेदान्ताचार्य की अध्यक्षता में स्वर्ण जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरूवार को रूद्व महायज्ञ व शिव महापुराण कथा की भव्य कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में 64 योगनियों सहित 1100 सौभाग्यशली माता बहने स्वर्ण, चांदी, ताबा, पीतल, स्टील व मिट्टी का कलश सिर पर धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सदर बाजार, सिनेमा चौराहा, बर्फखाना चौराहा, जलेसर रोड होते हुए गोपाल आश्रम में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में 1100 सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। कथा व्यास शिवदास राधवाचार्य द्वारा शिव महापुराण कथा का वर्णन किया गया। शाम को प्रदोष कालीन पूजा में चिंताहरण महादेव का स्वर्ण मुकुट एवं चॉदी का क्षत्र धारण राया गया। वहीं सभी दैव्य प्रतिमाओं को स्वर्ण मुकुट धारण करवाएं गए। कथा में मुख्य यजमान आलोक अग्रवाल, भावना अग्रवाल, यजमान रामनेश बंसल, लक्ष्मी रानी बंसल के अलावा अंकिता भारद्वात एवं शिव भक्त मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » सर्वेश्वर चिंताहरण महादेव की 50 वीं वर्षगांठ पर शिव महापुराण कथा का हुआ शुभारम्भ