Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कलश यात्रा के साथ अग्र भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

कलश यात्रा के साथ अग्र भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा प्रथम बार विशाल अग्र भागवत कथा का आयोजन पॉलीवाल हॉल में किया जा रहा है। जिसकी भव्य कलश यात्रा द्वारिकाधीश मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में 151 सौभाग्यशाली महिलाऐं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। जो कि अलग ही छटा बिखेर रही थी। अग्र भागवत कथा की कलश यात्रा का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होकर, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, छिंगामल का बाग होती हुई गांधी पार्क स्थित पालीवाल हॉल में पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में अग्र भागवत के सुप्रसिद्ध वक्ता आचार्य प्रमोद कृष्ण फूलों से सुसज्जित रथ पर बैठकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। अग्र भागवत के मुख्य यजमान मुकेश बंसल बाबा, गोपाल बंसल, राजेश बंसल पेपर भागवत शीश पर धारण का चल रहे थे। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पॉलीवाल हॉल में अग्र भागवत कथा का शुभारम्भ प्रांतीय चेयरमैन विनोद अग्रवाल, प्रा. संरक्षक विनय अग्रवाल, प्रा. उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल आगरा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। आचार्य प्रमोदकृष्ण ने अग्र भागवत का महत्व बताते हुए कहा कि जैमिनी ऋषि द्वारा लिखित इस ग्रंथ में अग्रवालो की उत्पत्ति से लेकर, समाजवाद की प्रेरणा देने वाले एक रुपया एक ईंट का विस्तृत वर्णन किया गया है। उनके राज्य में कोई गरीब नही था। इसको सुनने से भागवत की तरह अतिशय पुण्य की प्राप्ति होती है। महाराजा अग्रसेन महाभारत कालीन और सूर्य वंश के होने के कारण श्री राम के वंशज है और युद्ध में पांडवों का साथ देने के कारण भगवान द्वारकाधीश के साथी भी है। मंच संचालन सुरेंद्र प्रकाश अग्रवाल व कुलदीप मित्तल एडवोकेट द्वारा किया गया। कलश यात्रा में हनुमान प्रसाद गर्ग, जानकी प्रसाद गर्ग, किशन बिहारी गर्ग, झब्बू लाल अग्रवाल, सुरेंद्र बंसल हरी बाबू, राकेश अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, अजय अग्रवाल कलई, पंकज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल डायमंड, अरविंद बिटको, अजय, सुनील अग्रवाल, सुभाष बंसल आदि मौजूद रहे।