Thursday, November 28, 2024
Breaking News

जलस्तर बढ़ा तो असहट गांव में बाढ़ का खतरा

किशनपुर/फतेहपुर। यमुना का जलस्तर अभी खतरे के निशान से काफी नीचे भले ही दिख रहा है लेकिन जिस हिसाब से दिल्ली में यमुना का बाढ़ का पानी समझ में आ रहा है। उसी स्तर से अगर यमुना का जलस्तर बढ़ा तो किशनपुर क्षेत्र के यमुना के किनारे और निचले गाँवो में रहने वाले कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।
आपको बताते चलें कि किशनपुर और दादो के बीच बन रहे पक्के पुल के कारण तुर्की नाले से पक्केपुल तक काफी ऊंची सड़क बन गई है और दोनों तरफ मिट्टी कटान की रोक के लिए पत्थर भी लगा दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर महावतपुर असहट को जाने वाले संपर्क मार्ग में अभी मिट्टी पुराई का ही काम चल रहा है जिससे की वह मार्ग अभी पूर्ण रुप से तैयार नहीं हो सका।

Read More »

विद्यालय के मार्ग में गंदगी से बच्चों का विद्यालय जाना हुआ दूभर

कानपुर देहात। सरवनखेड़ा विकास खंड के ग्राम गोगुमऊ के मजरा कुटी में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के रास्ते में कूड़ा व गोबर डालने के कारण बरसात के पानी से गंदगी इस तरह से फैली हुई है कि नौनिहालों को विद्यालय में पहुँचना नामुमकिन हो गया है। जैसे-तैसे कुछ बच्चे स्कूल जाते हैं तो कभी कुछ बच्चे वहीं पर फिसल कर गिर जाते हैं तो वह वहीं से घर वापिस चले जाते हैं। बीमारियां फैलने की भी आशंका है जबकि सरकार द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। क्या यह अभियान महज कागजों में ही चलता है यह एक सवाल बना हुआ है। गाँव के अशर्फी, मौसम, राजू, गुड्डू, नंद किशोर, राज कुमार, सुनील, बाबाजी, मोनू, विनोद, रामलखन, नरेश आदि के द्वारा गोबर और गंदगी रास्ते में डाली जाती है।
प्रधानाध्यापक द्वारा ग्राम प्रधान, पंचायत सेक्रेट्री, एडीओ पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी सरवनखेड़ा को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
ग्राम प्रधान सोहन कुमार का कहना है कि मेरे द्वारा ब्लॉक में कई बार कहा गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई, अंत में कुछ जागरूक ग्रामीणों द्वारा आज तहसील दिवस में भी अपर जिला अधिकारी को भी प्रार्थना पत्र दिया गया है।

Read More »

मैथा में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने सुनी शिकायतें

मैथा, कानपुर देहात‌ । शनिवार को मैथा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस मे आई हुई शिकायतों को उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार व तहसीलदार सुभाष चन्द्र यादव ने सुना। कुल 63 शिकायत कर्त्ताओं ने शिकायतें दर्ज करवाई। जिसमें राजस्व की सर्वाधिक 35 विद्युत विभाग की 02 पुलिस की 08 खण्ड विकास की 17 पीडब्ल्यूडी की 0 1 शिकायते आई। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। एसडीएम जितेंद्र कटियार ने मौजूद अधिकारियों से आई हुई शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण की बात कही।

Read More »

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर। जनपद के थाना धाता के ग्राम सिहारी पट्टी हाल मुकाम पता ग्राम हिनौता थाना महेवा घाट जनपत कौशांबी की निवासी आशा देवी पत्नी अशोक कुमार पुत्री बच्चा लाल ने फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक के यहां एक तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उसके पति अशोक कुमार पुत्र हरिमोहन निवासी ग्राम बिहारी पट्टी थाना धाता जनपद फतेहपुर के है। जहां उक्त के द्वारा पीड़ित महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया है तथा कोई भी खर्च एवं दवा इलाज तथा भरण पोषण के लिए पैसा नहीं दे रहा है। जिससे पीड़ित महिला ने न्यायालय प्रधान पारिवारिक न्यायालय कौशांबी में इजरा वाद संख्या 34/2020 धारा 128 द0प्र0सं0 थाना महेवा घाट जनपद कौशांबी योजित किया है। पीड़ित महिला ने बताया कि जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय से उपरोक्त बकाएदार के विरुद्ध गैर जमानती वारंट व वसूली अधिपत्र पूर्व में कई बार आदेशित निर्गत किया जा चुका है।
पीड़ित महिला के अनुसार न्यायालय के द्वारा आदेश निर्गत किए जाने के बाद भी थाना धाता की पुलिस के द्वारा कोई तामीला न ही कराया गया और न ही न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया गया और न तो न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश वापस संबंधित न्यायालय प्रेषित की गई जो न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में आता है।

Read More »

महिला शक्ति ने तिलक इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति पदाधिकारियों द्वारा तिलक इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शुक्रवार को महिला शक्ति पदाधिकारियों ने तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुलमोहर, अमरूद, कनेर, सदा बहार, चाँदनी, गुड़हल आदि के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महिला शक्ति द्वारा लगभग 100 पौधे रोपे गये। इस अवसर अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। वृक्ष ही जमीन के नीचे जलस्तर को बैलेंस रखते है। प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल व वित्त निर्देशिका राखी बंसल ने बताया कि आज तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुलमोहर, अमरूद, कनेर, सदाबहार, चाँदनी, गुड़हल आदि के पौधे लगाये है।

Read More »

महापौर ने देखी नगर की सफाई व्यवस्था

♦ मौके पर वार्ड में कीटनाशक दवा एवं फॉगिग का कराया छिड़काव
फिरोजाबाद। नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा के निर्देशानुसार 14 से 21 जुलाई तक नगर सफाई महाअभियान चलाया जाना है। इसी क्रम शुक्रवार को नगर निगम महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशा के अनुपालन में जेडएसओ संदीप भार्गव के निर्देशन में शहर के समस्त वार्डाे सफाई अभियान चलाया गया।
शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर ने वार्ड सं. 10 नगला करन सिंह में विशेष सफाई अभियान चलवाया। उन्होंने मौके पर नालों की साफ-सफाई कराई। साथ ही चूने का छिड़काव, कीटनाशक दवा छिड़काव एवं फॉगिग कराई। महापौर ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बरसात के जलभराव से होने वाली बीमारियों से निजात दिलाने के लिए फॉगिंग एवं कीटनाशक दवा के छिड़काव के साथ चूना आदि का छिड़काव किया जा रहा है।

Read More »

नगर निगम टीम ने बसूला 25 हजार का जुर्माना

फिरोजाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से नगर आुयक्त घनश्याम मीणा के निर्देशों के अनुपालन में जेडएसओ संदीप भार्गव के निर्देशन में नगर निगम की स्पेशल टीम एण्टी एस. यू.पी. ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने राजेश कुमार जैन पुत्र नरायन जैन, थाना उत्तर गांधी नगर के यहॉ छापामार कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन सामग्री जब्त की। टीम ने दुकानदार से 25 हजार रू. का जुर्माना वसूला है। इस दौरान मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह, मनोज कुमार सहित प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।

Read More »

लायर्स एसोसिएशन मैथा के पूर्व अध्यक्ष् ने किया पुष्प गुच्छ भेट कर नवागंतुक रजिस्ट्रार का स्वागत

शिवली, कानपुर देहात। मैथा तहसील में उप निबंधक कार्यालय का शुभारंभ होने के बाद शुक्रवार को लायर्स एसोसिएशन के पूर्व तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने अधिवक्ताओं के साथ नवागंतुक रजिस्ट्रार को पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया। एसोसिएशन के पूर्व तहसील अध्यक्ष मैथा तहसील में उप निबंधक कार्यालय की स्थापना किए जाने की मांग कर सघर्ष करते चले आ रहे हैं। सघर्ष सफल होने पर खुशी ज़ाहिर कर रजिस्ट्रार का स्वागत कर अधिवक्ता साथियों के साथ बैठ कर जश्न मनाया । तहसील क्षेत्र के 122 गांवों के लोगों को अन्य तहसीलों के चक्कर नहीं काटने होंगे। साथ ही तहसील में रोजगार की बढ़ोत्तरी होगी ।
मैथा तहसील की स्थापना होने के बाद यहां पर उपनिबंधक कार्यालय की स्थापना नहीं हो पाई थी । जिसकी वजह से तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था। मैथा तहसील में उप निबंधक कार्यालय की स्थापना किए जाने को लेकर लायर्स एसोसिएशन के पूर्व तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया लगातार संघर्ष करते रहे हैं।

Read More »

पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर से हुआ आरम्भ

धाता/फतेहपुर। धाता क्षेत्र के युवानेता व समाजसेवीआदित्य राज सूरज सिंह के अथक प्रयासों से बरसों बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का खागा विधायक कृष्णा पासवान के द्वारा फीता काटकर फिर से जनता की सेवा में शुरू किया गया ।
सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहने वाले सूरज मील के मालिक आदित्य राज सूरत सिंह द्वारा यह पुनीत कार्यसंभव हो पाया। मौजूदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राजीव जायसवाल ने बताया यहां पर मरीजों को हर संभव हर सुविधा प्रदान की जाएगी। दवा, खून की जांच इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी दूरदराज से आने वाले मरीजों को यहां पर सुविधा होगी। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र गर्ग ने बताया कि सूरज पिछले दो महीनों से फतेहपुर लखनऊ के चक्कर काट रहे थे । अंत में आखिर वह सफलता हाथ लगी जिसके लिए उन्होंने मेहनत किया करके क्षेत्र के सभी लोगों को मुफ्त में इलाज व स्वास्थ्य समस्या दूर हो इसके लिए हर तरह प्रयासरत है। बिजली की समस्या को लेकर के माननीय विधायक ने कहा बहुत जल्द क्षेत्रवासियों को पूरी बिजली मिलने लगेगी, सड़कों का काम भी बहुत तेजी से हो रहा है।

Read More »

एवेन्यू इंटरनेशन स्कूल में एक साथ लगाये गये 600 पौधे

फिरोजाबाद। एवेन्यूज इंटरनेशनल स्कूल में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने लगभग 600 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वदीप सिंह अध्यक्ष बृजराज सिंह स्मृति शिक्षा समिति, विकास नायक प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विभाग, मुकेश गुप्ता मामा अध्यक्ष लॉइंस क्लब, मधु सिंह गवर्नर लॉइंस क्लब एवं प्रियंका यादव एसएचओ वन ने वृक्षारोपण कर किया। इस दौरान अतिथियों एवं बच्चों द्वारा पीपल, अशोक, आम, जामुन, गुडहल, कनेर, शीशम, नीम आदि के पौधे रोपण किये गये। इस अवसर पर विश्वदीप सिंह ने कहा कि जुलाई माह के अंत तक दस हजार पौधो को रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Read More »